Advertisment

Arjun Bijlani के Father-in-Law की Prayer Meet में  Mouni Roy, Ankita, Ravi Dubey रहे मौजूद

मुंबई में हाल ही में प्रसिद्ध टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार, करीबी दोस्त और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शामिल हुए।

New Update
Arjun Bijlani के Father-in-Law की Prayer Meet में  Mouni Roy, Ankita, Ravi Dubey रहे मौजूद
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जाने-माने टेलीविजन अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) अपनी पत्नी नेहा स्वामी (Neha Swami) के गहरे दुख में मजबूती से उनके साथ खड़े नजर आए. हाल  ही में  मुंबई में नेहा के पिता राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) की प्रार्थना सभा आयोजित की  गई. इस  दौरान अर्जुन और नेहा का भावुक लेकिन संयमित रूप देखने को मिला. पूरे माहौल में शांति और शोक की छाया थी. अर्जुन, नेहा का हाथ थामे उनके पास खड़े दिखे. 
प्रार्थना सभा के दौरान अर्जुन बिजलानी बेहद सादे लुक में नजर आए. उन्होंने सफेद शर्ट और डार्क पैंट पहनी थी, जबकि नेहा स्वामी पूरी तरह सफेद सूट  में, बिना मेकअप और नम आंखों के साथ दिखाई दीं. उनका लुक उनके गहरे शोक को साफ़ बयां कर रहा था.

Advertisment

Ravie Dubey, Ankita Lokhande, Kanika Mann, others attend prayer meet of Arjun Bijlani's father-in-law

यह दुखद मौका उस अचानक आई त्रासदी के कुछ दिन बाद आया, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया. अर्जुन और नेहा अपने बेटे अयान (Ayaan) के साथ नया साल मनाने दुबई गए हुए थे. इसी दौरान नेहा के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई. मेडिकल इमरजेंसी की खबर मिलते ही दोनों तुरंत मुंबई लौट आए. 1 जनवरी को राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया.

टीवी इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि

मौनी रॉय (Mouni Roy)

प्रार्थना सभा में टेलीविजन इंडस्ट्री से जुड़े कई करीबी दोस्त और सहयोगी शोक जताने पहुंचे. अभिनेत्री मौनी रॉय बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आईं. उन्होंने हल्के रंग का सूट पहना हुआ था और बिना किसी तामझाम के सीधे नेहा के पास जाकर उन्हें सांत्वना दी.

अंकिता लोखंडे और  विक्की जैन

वहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ पहुंचीं. अंकिता सफेद सूट में और विक्की सादे कुर्ते में नजर आए. दोनों ने अर्जुन और नेहा से मिलकर गहरा शोक व्यक्त किया. उनकी मौजूदगी यह दिखाती थी कि अर्जुन और नेहा इंडस्ट्री में कितने मजबूत निजी रिश्ते साझा करते हैं.

इसके अलावा एक्टर-प्रोड्यूसर रवि दुबे (Ravi Dubey), बिग बॉस विजेता सना मकबूल (Sana Makbul), सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari), ईशा सिंह (Isha Singh), रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit), आमिर अली मलिक (Aamir Ali Malik), कनिका मान (Kanika Mann), चेतना पांडे (Chetna Pande), ईशा मालविया (Isha Malviya), रोशनी वालिया (Roshni Walia) और शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) सहित मनोरंजन जगत और परिवार के कई अन्य सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे. सभी ने सफेद कपड़ों में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. माहौल बेहद भावुक था, जहां हर किसी ने शांति और सम्मान के साथ अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

पूरे कार्यक्रम के दौरान अर्जुन और नेहा ने लो-प्रोफाइल बनाए रखा. वे मीडिया से दूरी बनाकर प्रार्थनाओं और रस्मों में शामिल रहे. बाहर निकलते समय दोनों ने फोटोग्राफर्स को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और बिना कुछ कहे वहां से रवाना हो गए.

गंभीर हालत के बाद हुआ निधन

73 वर्षीय राकेश चंद्र स्वामी (Rakesh Chandra Swami) का निधन आईसीयू में कुछ दिनों तक चले गंभीर इलाज के बाद हुआ. परिवार के मुताबिक, यह पूरी तरह अप्रत्याशित था. वह सोमवार शाम तक पूरी तरह स्वस्थ थे और डिनर करने ही वाले थे, तभी अचानक उन्हें स्ट्रोक आया. उन्हें तुरंत बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया और वेंटिलेटर पर रखा गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

इससे पहले अंतिम संस्कार के दौरान भी अर्जुन बिजलानी का भावुक रूप देखने को मिला था. वह अपने बेटे अयान को संभालते और ढांढस बंधाते नजर आए, जबकि नेहा गहरे सदमे में टूटी हुई दिखीं. परिवार की करीबी दोस्त और अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) भी श्मशान घाट पहुंची  थी.  

FAQ

प्रश्न 1: अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी के पिता कौन थे?

उत्तर: नेहा स्वामी के पिता का नाम राकेश चंद्र स्वामी था।

प्रश्न 2: राकेश चंद्र स्वामी की प्रार्थना सभा कहां आयोजित की गई थी?

उत्तर: उनकी प्रार्थना सभा हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई थी।

प्रश्न 3: क्या प्रार्थना सभा में टीवी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से लोग शामिल हुए थे?

उत्तर: हां, अर्जुन बिजलानी से जुड़े करीबी, परिवारजन और टीवी इंडस्ट्री के कुछ सदस्य प्रार्थना सभा में मौजूद रहे।

प्रश्न 4: अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी ने इस मौके पर क्या अपील की?

उत्तर: परिवार ने शांति और श्रद्धांजलि के साथ दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करने की अपील की।

Arjun Bijlani as Shiv | arjun bijlani birthday | PRAYER MEET OF SRI RAKESH CHANDRA SWAMI | Prayer meet | Television Industry not present in content

Advertisment
Latest Stories