Advertisment

MTV Splitsvilla 16: ‘Pyaar Ya Paisa’ को प्रमोट करती दिखी Uorfi Javed, कहा यह शो.....

युवाओं का फेवरेट डेटिंग रियलिटी शो MTV Splitsvilla 16 (Splitsvilla X6) 9 जनवरी 2026 से ‘प्यार या पैसा’ थीम के साथ शुरू हो चुका है। करण कुंद्रा, सनी लियोनी, निया शर्मा और उर्फी जावेद की मौजूदगी में 32 कंटेस्टेंट्स इस बार दिल

New Update
bv
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

युवाओं का पसंदीदा डेटिंग रियलिटी शो एमटीवी स्प्लिट्सविला 16 (MTV Splitsvilla 16) धमाकेदार अंदाज़ में वापसी कर चुका है. शो का नया सीजन स्प्लिट्सविला X6 नाम से बीते दिन, शुक्रवार,  9 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है. इस बार शो की थीम है ‘प्यार या पैसा’ (Pyaar Ya Paisa), जो कंटेस्टेंट्स के दिल और दिमाग के बीच जबरदस्त टकराव पैदा करेगा.  शो को टीवी पर MTV इंडिया (MTV India) और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देखा जा सकता है. (MTV Splitsvilla 16 launch date 2026)

Advertisment

MTV Splitsvilla 16 (X6) Streaming Platform: When, Where, How To Watch MTV  Splitsvilla X6 Episodes Online? | MTV Splitsvilla 16 JioHotstar Streaming | MTV  Splitsvilla 16 OTT Streaming Update | Karan Kundrra

शो के होस्ट्स

इस बार शो में करण कुंद्रा ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ बनकर आए हैं और सनी लियोनी ‘क्वीन ऑफ हार्ट्स’ के रूप में लौटी हैं. साथ में निया शर्मा और उर्फी जावेद मस्ती और शरारत फैलाने वाले किरदार में नजर आ रही है.

Exclusive | Sunny Leone returns with co-host Karan Kundrra for Splitsvilla  X6

ये हैं कंटेस्टेंट्स

इस सीजन में 32 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं. अंजलि (Anjali), आकांक्षा चौधरी (Akanksha Chaudhary), अनीशा शिंदे (Anisha Shinde), दीक्षा पवार (Diksha Pawar), सदाफ शंकर (Sadaf Shankar) और सौंदर्या शेट्टी (Soundarya Shetty) और कई अन्य का नाम इस लिस्ट में शामिल है. सदाफ शंकर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. (Splitsvilla X6 Pyaar Ya Paisa theme)

Splitsvilla 16' Contestants List Out From 'Pyaar Villa': Meet The Boys And  Girls Entering The 'Love Villa' This Season

प्रमोट करती उर्फी जावेद

लोकप्रिय सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और एंटरटेनर उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हाल ही में शो के लॉन्च और प्रमोशन के दौरान शहर के कई हिस्सों में स्पॉट की गईं.  इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए दर्शकों से नए सीजन को देखने की अपील की. इस दौरान उर्फी ने शो के कॉन्सेप्ट पर बात करते हुए कहा कि ‘प्यार या पैसा’ का ट्विस्ट दर्शकों के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है और इस बार गेम और भी ज्यादा चैलेंजिंग नजर आएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि नया सीजन एंटरटेनमेंट से भरपूर रहेगा. (Nia Sharma Urfi Javed Splitsvilla X6)

शो के फॉर्मेट को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्फी जावेद ने बेहद बेबाकी से अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “अगर सच कहूं तो फॉर्मेट वही है—वही ड्रामा, वही लव ट्रायंगल और वही नोक-झोंक. फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार नए कंटेस्टेंट्स आए हैं, जो शो में नई एनर्जी और नए ट्विस्ट लेकर आए हैं.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि स्प्लिट्सविला की पहचान ही उसका ड्रामा और एंटरटेनमेंट है, और यही वजह है कि हर सीजन दर्शकों को पसंद आता है. उर्फी ने पूरा भरोसा जताया कि यह सीजन भी सुपरहिट साबित होगा. 

नए कंटेस्टेंट्स को लेकर क्या बोलीं उर्फी?

नए कंटेस्टेंट्स पर बात करते हुए उर्फी जावेद ने कुछ नामों की खास तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “गुल्लू पूरा पैकेज है—फनी, स्मार्ट और एंटरटेनिंग. इसके अलावा योगेश, टेन, कायरा और सदाफ जैसे कंटेस्टेंट्स भी काफी दिलचस्प हैं और शो में अच्छा कंटेंट देने वाले हैं. सोशल मीडिया पर खासतौर पर सदाफ शंकर (Sadaf Shankar) को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

जब उर्फी जावेद से पूछा गया कि क्या इस सीजन का कोई कंटेस्टेंट आगे चलकर बिग बॉस (Bigg Boss) तक पहुंच सकता है, तो उन्होंने अपनी राय रखते हुए  कहा, “Splitsvilla करके   बिग बॉस जाना कोई एंड गोल नहीं होना चाहिए. बिग बॉस से भी आगे बहुत कुछ है. किसी को खुद को सिर्फ एक शो तक सीमित नहीं करना चाहिए.” (Splitsvilla X6 32 contestants details)

\Urfi Javed is the first evicted contestant of Bigg Boss OTT - India Today

रणविजय की कमी पर कहा 

शो के पुराने होस्ट रणविजय सिंह (Rannvijay Singha) की कमी पर बात करते हुए उर्फी ने कहा कि वह उन्हें बहुत मिस करती हैं. हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस सीजन में करण कुंद्रा एक होस्ट के तौर पर शानदार काम कर रहे हैं. उर्फी ने कहा, “करण बिल्कुल बड़े भाई जैसा है—जहां समझाना होता है वहां समझाता है और जहां डांटना होता है, वहां डांट भी देता है. उसके साथ और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ सेट पर बहुत अच्छा बॉन्ड बन गया है.”

Zee Tv's Chhoriyan Chali Gaon: Roadies' Rannvijay Singha now turns mentor  to village-bound 'Chhoriyan'

निया शर्मा (Nia Sharma) के साथ सेट पर उनके बॉन्ड को लेकर पूछे गए सवाल पर उर्फी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं उससे नफरत करती हूं… क्योंकि वो बहुत हॉट कपड़े पहनती है.” हालांकि, उन्होंने तुरंत हंसते हुए साफ किया कि यह सिर्फ मज़ाक है और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है.
वहीं बढ़ते रियलिटी शोज़ पर उर्फी  ने कहा, “हर किसी के लिए जगह है. जितने ज्यादा शो होंगे, उतने ज्यादा लोगों को काम मिलेगा. सब साथ-साथ आगे बढ़ सकते हैं.” (Splitsvilla 16 streaming on JioHotstar)

कब और कहां देखें स्प्लिट्सविला सीजन 16?
‘स्प्लिट्सविला 16 हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा. टीवी पर आप इसे एमटीवी इंडिया चैनल पर शाम 7 बजे देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए यह जियोहॉटस्टार (पहले JioCinema) पर उपलब्ध होगा. नए एपिसोड टीवी के साथ-साथ OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होंगे. 

Also Read: आलिया भट्ट ने फिल्म 'Dhurandhar' की जबरदस्त सफलता पर पहली बार खुलकर अपनी बात कही

 Splitsvilla X6: Pyaar Ya Paisa | Dating Reality Show | Karan Kundrra | Sunny Leone not present in content

Advertisment
Latest Stories