/mayapuri/media/media_files/2026/01/21/cx-2026-01-21-10-35-58.jpeg)
रवि दुबे और सरगुन मेहता के बैनर ड्रीमियाता एंटरटेनमेंट के शो गंगा माई की बेटियां में दुर्गावती का दमदार किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णा का कहना है कि कहानी में चाहे जितने भी ट्विस्ट और टर्न आएं, उनके सीन की एनर्जी और अप्रोच हमेशा एक जैसी रहती है। (Indira Krishnan Ganga Mai Ki Betiyan)
![]()
इंदिरा कहती हैं,
“मैंने हर सीन में हमेशा एक ही तरह की ऊर्जा बनाए रखी है। दुर्गावती कोई स्थिर किरदार नहीं है, वह हमेशा गतिशील रहती है। उसके हर सीन में एक रफ्तार और कनेक्ट होता है, जिसकी वजह से दर्शक उससे जुड़ते हैं और उसके अहम पलों का इंतज़ार करते हैं।”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/21/cx-2026-01-21-10-33-04.jpeg)
वह आगे जोड़ती हैं,
“हर नैरेटिव ड्रामे के मुताबिक किरदार को मोड़ता और बदलता है। दुर्गावती का हर किरदार के साथ अलग तरह का ड्रामा और इंटेंसिटी है। सीन की जो डिमांड होती है, उसी हिसाब से परफॉर्मेंस अपने आप ढल जाती है और उसका असर दिखता है।” (Indira Krishnan as Durgavati character)
इंदिरा इस बात पर भी ज़ोर देती हैं कि वह अपने किरदार की जर्नी से लगातार जुड़ी रहती हैं।
“इस किरदार की एक निरंतरता है। मैं हर सीन को दुर्गावती की स्क्रीन प्रेज़ेंस और ऑरा के साथ निभाती हूं। पहले ही दिन से मैंने इस किरदार को पकड़ लिया था और उसे दर्शकों से जुड़ने लायक बनाया।” (Dreamiyata Entertainment TV serial)
डेली शोज़ की तेज़ रफ्तार कहानी पर बात करते हुए वह कहती हैं,
“अगर कहानी तेज़ न चले तो दर्शक बोर हो जाते हैं। इसलिए हर सीन में कुछ रहस्य, कोई लाइन या कोई एक्शन ऐसा होना चाहिए जो उसे दिलचस्प बनाए रखे। मैं भावनाओं से आसानी से जुड़ जाती हूं, लेकिन यह किरदार हाई-वोल्टेज ड्रामा मांगता है। मैं सूक्ष्मता के साथ परफॉर्म करती हूं, लेकिन दुर्गावती की हर सीन में एक दबदबा रहता है।” (Ravi Dubey Sargun Mehta production)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/09/23/ganga-mai-ki-betiyan-zee-tv-2025-09-23-17-05-42.jpg)
आगे आने वाले ट्रैक को लेकर वह उत्साह जताते हुए कहती हैं,
“मेरे सीन में हमेशा कोई बड़ा खुलासा और ज़बरदस्त ड्रामा होता है, जो कहानी को आगे बढ़ाता है और नए पन्ने खोलता है। दर्शक जिस बात का इंतज़ार कर रहे हैं, वह जल्द देखने को मिलेगी। मैं खुद भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
/mayapuri/media/post_attachments/vi/WlJvsIRX5hg/hq720-761881.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLAtdJI5BmYIySxVNDWOHEVkAEDNRg)
अपने किरदार को समेटते हुए इंदिरा कहती हैं,
“दुर्गावती एक रणनीतिकार है। वह जितनी गहरी है, उसकी खामोशी भी उतनी ही गहरी है। उसके शब्द डर भी पैदा करते हैं और कभी-कभी करुणा भी, जिसे दर्शक पहले से भांप नहीं सकते। वह अप्रत्याशित, सशक्त, फियरस और कमांडिंग है। शो की एक मज़बूत स्तंभ है।” (Strong female antagonist on Indian TV)
Also Read: मैराथन के दौरान Aamir Khan और Kiran Rao ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर बात की
Hindi TV Shows | Indian television actress Kavita Kaushik not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)