Dhanush के तीर से घायल Nayanthara ने लिखी चिट्ठी इनदिनों दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में वहां के सुपर स्टार हीरो-धनुष और सुपर स्टार हीरोइन-नयनतारा के बीच एक शब्दवेधी बाण वाली चिट्ठी की बड़ी चर्चा है. यह कोई रोमांटिक चिट्ठी नहीं है... By Sharad Rai 29 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर इनदिनों दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री में वहां के सुपर स्टार हीरो-धनुष और सुपर स्टार हीरोइन-नयनतारा के बीच एक शब्दवेधी बाण वाली चिट्ठी की बड़ी चर्चा है. यह कोई रोमांटिक चिट्ठी नहीं है जिसपर लोग चर्चा कर रहे हैं बल्कि यह शब्दवेधी चिट्ठी हीरो धनुष के 10 करोड़ी मांग के बदले में है जिसे नयनतारा ने छुभित होकर धनुष के नाम लिखा है. नयनतारा की यह चिट्ठी 3 पेज की है जिसे वह आज के प्रचलित डाकिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. हम हिंदी दर्शकों को याद दिला दें कि वे दक्षिण के सुपर स्टार धनुष और सुपर स्टारनी नयनतारा को पहले से जानते हैं. धनुष रजनीकांत के पूर्व दामाद हैं, उन्हें दर्शकों ने एलबम "why this kolaveri di" (कोलावेरी डी) से यूट्यूब पर धमाल वायरल होते देखा था और उनकी शुरुआती फिल्म थी आनंद एल राय की 'रांझना'. वह तमिल इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टारों में से एक हैं. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से उनका इसी वर्ष अलगाव हुआ है. इसीतरह नयनतारा जो साउथ की सुपर स्टार हैं, तमाम हिट फिल्में दी हैं और सर्वाधिक खूबसूरत अभिनेत्री होने का खिताब पा चुकी हैं, उनको हिंदी दर्शकों शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में कुछ समय पहले ही नर्मदा राय के रूप में देख चुके हैं. नयनतारा के जीवन से जुड़ी एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है जिसमे उनके जीवन संघर्ष, प्रेम, विवाह और कैरियर के उत्तर चढ़ाव यानी संघर्ष से स्टारडम छूने की कहानी है. इस डॉक्यूमेंट्री में एक 3 सेकंड का दृश्य विवाद का कारण बन गया है.यह अंश धनुष की फिल्म "नानुम राउडी धन" से है. धनुष ने इस 3 सेकेंड के दृश्य के लिए नयनतारा से 10 करोड़ रुपये मुवावजे की मांग किया है और वह मद्रास हाइकोर्ट में अपना दावा दर्ज कराए हैं. कोर्ट केस के बाद उस दृश्य को फिल्म से निकल दिया गया है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर है. View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in) नयनतारा ने धनुष की नोटिस से छुभित होकर धनुष के नाम 3 पेज का एक लंबा खत इंस्टा पर लिखा है. उनके लिखने का आंदाज पुरुष सत्ता को झकझोरने वाला और उसके अहंकार को चोट देने जैसा है. उनकी चिट्ठी का हिंदी में अनुवाद किया जाए तो उसका सारांश कुछ इसतरह है- "प्रिय धनुष के. राजा, कस्तूरी राजा के बेटे, सेल्वाराघवन के भाई, यह एक खुला पत्र है ताकि कई गलत चीजों को ठीक किया जा सके. आप जैसे एक वेल एस्टेब्लिसड अभिनेता को इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है." नयनतारा के पत्र का आगे का मजमून है जिसमे वह लिखती हैं कि जैसा सब जानते हैं सिनेमा में एक स्त्री के लिए जो बिना किसी सपोर्ट के, एक स्त्री के रूप में संघर्ष करके उस मुकाम तक आती है, मेरी जैसी स्त्री जो एक मुकाम तक आयी है, कितना मुश्किल होता है. मैं जहां पहुंची हूं जहां आज हूं उसकी क्रेडिट अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष को दूंगी. यहां मैं मेरे दर्शक और मेरे चाहने वालो की वजह से हूं. मेरे साथ रहने वाले, करीब के लोग जो मुझे जानते हैं, मेरे संघर्ष, प्यार, विवाह और कैरियर पर अपनी क्लिपिंग देकर एक फिल्म बनाते हैं. उसमें एक संगीत की जगह है जो धनुष की फिल्म 'नानुम राउडी धन' से है. मेरे हिसाब से उस जगह जहां इस्तेमाल हुआ है, और बेहतर च्वायस नही हो सकता था. यह गीत सिर्फ 3 सेकेंड में इस्तेमाल हुआ है. नयनतारा दो साल तक धनुष के पीछे लगी रही कि उस संगीत का उपयोग अपनी डॉक्यूमेंटरी में कर पाएं, उन्होंने जवाब नहीं दिया. आखिर इंतेजार करके उसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया. रिलीज के बाद धनुष का ऑब्जेक्शन आगया. संगीत तो दूर गीत के शब्द इस्तेमाल करने पर धनुष ने रोक लगा दिया. वह कोर्ट में अपील दायर करके 10 करोड़ की मांग किये हैं. अब इसे फिल्म से निकाल दिया गया है. नयनतारा इसी बात पर कुपित हैं कि अगर आदमी समर्थवान है तो क्या इसीतरह रुआब करता है. नयनतारा ने लिखा है कि जबकि फिल्म का वो दृश्य पहले ही वायरल हुआ दृश्य है. View this post on Instagram A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara) धनुष को लेकर नयनतारा की चिट्ठी इनदिनों साउथ फिल इंडस्ट्री में चर्चा में है. Read More Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 को सेंसर बोर्ड से मिला U/A सर्टिफिकेट सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article