Advertisment

Netflix: और कला, संस्कृति मंत्री Kapil Mishra का अनोखा कॉलबोरेशन ‘Kurukshetra’

Netflix और कला-संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने मिलकर एक अनोखा प्रोजेक्ट ‘Kurukshetra’ पेश किया है। यह प्रोजेक्ट भारतीय इतिहास और महाकाव्य महाभारत की कथाओं पर आधारित है

New Update
Netflix Kurukshetra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार, 3 अक्टूबर को OTT प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज़ होने जा रही ऐतिहासिक एनिमेटेड सीरीज़ कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया.  इस अवसर पर कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.  कार्यक्रम में पर्यटन सचिव एवं डीटीटीडीसी की प्रबंध निदेशक निहारिका राय (Niharika Rai), नेटफ्लिक्स इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल (Mahima Kaul), लेखक-निर्देशक उजान गांगुली (Ujaan Ganguly), लोकप्रिय पत्रिका ‘मायापुरी’ के संस्थापक पी. के. बजाज (P. K. Bajaj), दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें.  (Netflix Kurukshetra historical animated series screening)

Advertisment

Netflix की ऐतिहासिक एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ की विशेष स्क्रीनिंग

कपिल मिश्रा ने की प्रशंसा

इस अवसर पर श्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने एनिमेटेड सीरीज़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सीरीज़ ‘गीता’, ‘कुरुक्षेत्र’ और ‘महाभारत’ जैसे आस्था और इतिहास से जुड़े गहन विषयों के साथ पूर्ण न्याय करती है. उन्होंने कहा कि इस एनिमेटेड सीरीज़ में विषय को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है. (Kapil Mishra Kurukshetra series Delhi Secretariat event)

BJP leader Kapil Mishra has praised PM Narendra Modi on the statement of  PFI - देश में नरेंद्र मोदी कीड़ा मारो दवा का चल रहा छिड़काव

Netflix Kurukshetra

माननीय मिश्रा ने इस मौके पर सभी कॉन्टेंट राइटर्स,  फिल्म निर्माताओं और क्रिएटर्स से आह्वान भी किया कि वे ऐसा कंटेंट लेकर आएं जो राष्ट्र निर्माण में सहायक हो ताकि भारत की गौरवशाली कहानियों को दुनिया तक पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सूत्रवाक्य  “विकास भी, विरासत भी” इस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करता है. दिल्ली सरकार आगे आने वाले सालों में दिल्ली को AVCG ‘एवीसीजी- एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स’ (Animation, Visual Effects, Comics & Gaming) का कोर सेक्टर बनाकर ‘ग्लोबल कॉन्टेंट हब’ के रूप में विकसित करेगी.” (Niharika Rai DTDC Director Kurukshetra Netflix launch)

नेटफ्लिक्स इंडिया डायरेक्टर महिमा कौल ने कहा

इस दौरान नेटफ्लिक्स इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर महिमा कौल (Mahima Kaul) ने कहा कि ‘कुरुक्षेत्र’ नेटफ्लिक्स की पहली पौराणिक एनिमेटेड सीरीज है, जिसे विभिन्न पीढ़ियों को एक साथ जोड़ने के लिए बनाया गया है.  यह उन लोगों के लिए भी प्रासंगिक है जो दूरदर्शन पर ‘महाभारत’ (Mahabharat) देखते हुए बड़े हुए हैं और  हमारी कोशिश है कि इसे नई शैली में युवा दर्शकों के साथ साझा किया जाए.  (Mahima Kaul Netflix India Public Policy Director Kurukshetra)

Netflix Kurukshetra

Netflix series 'Kurukshetra' handles faith with sensitivity: Delhi minister  -

Netflix Kurukshetra

Netflix Kurukshetra

उन्होंने आगे कहा कि सरकार के ‘मेक इन इंडिया, फॉर द वर्ल्ड’ विज़न के अनुरूप, हमारा उद्देश्य ऐसी कहानियाँ प्रस्तुत करना है जो भारत की संस्कृति में गहराई से जुड़ी हों और ‘कुरुक्षेत्र’ (Kurukshetra) इसी भावना को दर्शाती है. यह सीरीज  कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में, (34 भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ) आएगी. इसे हिंदी ऑडियो डिस्क्रिप्शन के माध्यम से समावेशी बनाया गया है, जिससे यह महागाथा दुनिया भर के दर्शकों द्वारा अनुभव की जा सके. 

नेटफ्लिक्स है सबकी पसंद 

नेटफ्लिक्स आज सिर्फ एक ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि वैश्विक मनोरंजन जगत का पर्याय बन चुका है. इसने कंटेंट के क्षेत्र में गुणवत्ता और विविधता दोनों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. इसने भारत ही नहीं, दुनिया भर में नेटफ्लिक्स ने अपने बेहतरीन ओरिजिनल फ़िल्मों और सीरीज़ से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.  इस प्लेटफार्म की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह हर संस्कृति, हर भाषा और हर जॉनर की कहानियों को एक वैश्विक मंच देता है. चाहे ऐतिहासिक महाकाव्य ‘कुरुक्षेत्र’ जैसी एनिमेटेड सीरीज़ हो या किसी छोटे शहर की संवेदनशील कहानी — नेटफ्लिक्स हर कहानी को समान सम्मान और शानदार प्रस्तुति देता है. यही कारण है कि आज नेटफ्लिक्स विश्वभर के दर्शकों का पसंदीदा मनोरंजन मंच बन चुका है.  (Ujaan Ganguly writer director Kurukshetra series)

Netflix Animated Series Kurukshetra Trailer Release Film Will Be Streaming From 10th October

Netflix Kurukshetra

निहारिका राय ने कहा

वहीं दिल्ली पर्यटन की प्रबंध निदेशक और सीईओ निहारिका राय (Niharika Rai) ने कहा, “नेटफ्लिक्स के साथ यह सहयोग भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है.  ‘महाभारत’ को समकालीन एनिमेटेड प्रारूप में फिर से पेश करके, ‘कुरुक्षेत्र’ इस कालातीत महाकाव्य को युवा पीढ़ी के लिए आसान बनाता है और साथ ही इसकी विरासत का सम्मान भी करता है.  हमारे महाकाव्यों को आधुनिक प्रारूप में संरक्षित (सम्भालक्र सुरक्षित रखना) करना महत्वपूर्ण है, और इसीलिए दिल्ली पर्यटन को इस विशेष स्क्रीनिंग के लिए नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी करने पर गर्व है.”

Netflix Kurukshetra

नेटफ्लिक्स (Netflix) की यह वेब सीरीज़ महाभारत के उस ऐतिहासिक दौर को फिर से जीवंत करती है, जब ‘कुरुक्षेत्र’ के मैदान में 18 दिनों तक कौरवों और पांडवों के बीच महायुद्ध लड़ा गया था. देश की ऐतिहासिक विरासत पर आधारित इस एनिमेटेड सीरीज के प्रचार- प्रसार में दिल्ली सरकार का पर्यटन विभाग भी अहम रोल अदा कर रहा है. (Delhi College of Arts students Kurukshetra screening)

Kurukshetra' Motion Poster Out, Netflix Announces First Animated Series,  Fans Says, 'Epic Love..'

⚔🔥 Kurukshetra – Netflix Brings the Mahabharata's Battlefield to Life Like  Never Before

आपको बता दें कि ऐतिहासिक एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ के पहले सीजन का प्रीमियर 10 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर होगा. इस सीरीज़ की क्रिएटर अनु सिक्का (Anu Sikka) हैं. इसका निर्माण टिपिंग पॉइंट (Tipping Point) ने आलोक जैन (Alok Jain), अनु सिक्का (Anu Sikka) और अजित अंधारे (Ajit Andhare) के साथ मिलकर किया है.  इसके राइटर-डायरेक्टर उजान गांगुली (Ujaan Ganguly) हैं.  ‘कुरुक्षेत्र’ को मशहूर शायर और फिल्ममेकर गुलज़ार (Gulzar) की खूबसूरत रचनाओं ने और गहराई दी है, जिनके शब्द कहानी में भावनाओं की सच्ची गूंज भर देते हैं. 

FAQ

Q1. ‘कुरुक्षेत्र’ सीरीज़ किस प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी?

Ans: यह ऐतिहासिक एनिमेटेड सीरीज़ Netflix पर रिलीज़ होगी।

Q2. विशेष स्क्रीनिंग कब और कहाँ आयोजित की गई थी?

Ans: स्क्रीनिंग शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 को दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई।

Q3. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कौन थे?

Ans: मुख्य अतिथि कला, संस्कृति एवं भाषा और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा थे।

Q4. अन्य प्रमुख उपस्थितगण कौन थे?

Ans: उपस्थितगणों में निहारिका राय (DTDC), महिमा कौल (Netflix India), लेखक-निर्देशक उजान गांगुली, पी. के. बजाज (Mayapuri), दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल थे।

Q5. ‘कुरुक्षेत्र’ सीरीज़ का मुख्य विषय क्या है?

Ans: यह ऐतिहासिक एनिमेटेड सीरीज़ महाभारत और भारतीय इतिहास पर आधारित है, जो कला, संस्कृति और आधुनिक स्टोरीटेलिंग का संगम प्रस्तुत करती है।

Read More

Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही नफीसा अली, कीमो से झड़ने लगे बाल

Tanmay Bhat: 665 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने तन्मय भट्ट

Elvish Yadav: Salman Khan ने सांप जहर केस पर एल्विश यादव को किया ट्रोल

Sshura Khan: पापा बने Arbaaz Khan, पत्नी शूरा ने बेटी को दिया जन्म

Tags : article 370 netflix release date | Brazil Netflix even | Black Rabbit Netflix series | Historical animated series India | Kapil Mishra Kurukshetra screening | Bhojpuri film Kurukshetra not present in content

Advertisment
Latest Stories