Advertisment

Fake Celebrity Death News Bollywood: सोशल मीडिया पर सितारों की मौत की खबरें ! कौन हैं झूठी खबरें फैलानेवाले ?

अभिनेता रजा मुराद ने मुंबई के अंबोली पोलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराया है कि सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबरें फैली हुई हैं, जिसकी जानकारी उन्हें उनके एक मित्र ने दिया है। रजा मुराद इस खबर से बेहद अपसेट हुए हैं

New Update
case
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अभिनेता रजा मुराद ने मुंबई के अंबोली पोलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराया है कि सोशल मीडिया पर उनके मरने की खबरें फैली हुई हैं, जिसकी जानकारी उन्हें उनके एक मित्र ने दिया है। रजा मुराद इस खबर से बेहद अपसेट हुए हैं और वे बार बार अपने प्रोग्राम्स और शूटिंग की खबरें अपने ऑफिसियल पोस्ट पर डाल रहे हैं ताकि उनके मरने की खबर पढ़ने वाले जान सकें कि वे जीवित हैं। (Fake celebrity death news)

raza murad

अभिनेता रजा मुराद ने सोशल मीडिया पर फैल रही अपनी मौत की झूठी खबरों पर दर्ज कराई शिकायत

अपनी मौत की खबरों से आहत वरिष्ठ अभिनेता रजा मुराद कहते हैं-"कुछ हमारे ऐसे शुभचिंतक हैं जिन्हें शायद मेरी जिंदगी खटक रही है।उन्होंने मेरे मरने की पोस्ट डाल दी है, मुझे श्रद्धांजलि दिए, बकायदा उन्होंने मेरी बर्थ डेट भी लिखी है और मेरा मरण दिन भी लिखा है, ये एक बहुत सीरियस बात है।"(Bollywood celebrity rumors)

raza-murad-221742963-16x9_0

दरअसल इनदिनों सोशल मीडिया पर सितारों के मरने की खबर देखकर हर कोई हैरान है कि  कौन लोग हैं जो ऐसी खबरें डालकर सबको चिंतित कर दे रहे हैं और ऐसा करके उनको लाभ क्या मिलता है?(Viral fake death news) अंबोली पोलिस ने रजा मुराद को आश्वस्त किया है कि वे (साइबर क्राइम) इस केस को बड़ी संवेदनशीलता से देख रहे हैं। फिल्म स्टारों को चाहने वाले तो बहुत बड़ी संख्या में होते हैं।एक सामान्य आदमी मरता या गायब होता है तो उसके कैरीबियों की हालत क्या होती है, सहज सोचा जा सकता है।(Reactions to false death news)

सोशल मीडिया पर झूठी मौत की खबरों से सितारों और उनके परिवार पर असर

मरने वाले सितारों की लिस्ट में जो तस्वीरें पिछले कुछ दिनों में, सोशल मीडिया पर माला फूल चढ़ाए हुए मिली हैं और जो इंटरनेट (सोशल मीडिया- फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर तैरते दिखी हैं, वो सितारे हैं- रजा मुराद, असरानी, नोरा फतेही, रेखा, भारती सिंह, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर, जितेंद्र आदि। अचानक इनकी तस्वीरों पर चढ़ी हुई फूलों की माला देखकर झटका लगता है। मजे की बात है ऐसे लोगों के लिए मरने की खबर के उपरांत जो संवेदना भरे शोक-संदेश... संतप्त संदेश, अलविदा, RIP आदि कमेंट बॉक्स में पढ़ने के लिए मिलते हैं वो मन को और व्यथित कर देते हैं। सोचिए, अचानक इन खबरों को देखकर उन सेलेब्रिटीज के रिश्तेदारों, भाई- भतीजे, मित्र और उनके परिवार पर क्या गुजरती होगी जिनके लिए अचानक एक झटके से खबर आती है कि वे मर गए !!(Bollywood fake news alerts)

images (50)

mqjr2g21bpv0mdmueuifli9thm-20250205134928.Medi

रजा मुराद से पहले अभिनेता असरानी के मरने की खबर हफ्तों सोशल मीडिया पर छाई रही। असरानी की पोस्ट पर उनकी तस्वीर के साथ लिखा था (Asha Bhosle fake death)जन्म-1-1-1941/ मृत्यु- 15-7-2025 यानी- वह पिछली 15 जुलाई को दुनिया छोड़ गए। बहुत से लोगों ने इस खबर को फेसबुक पर शेयर करने की जल्दबाजी दिखाया और कमेंट बॉक्स में शोक संदेशों की लड़ी लगी रही, जबतक की असरानी के एक मित्र ने नहीं लिखा कि वे सकुशल हैं।(Raza Murad fake death)

Screenshot_2025-08-27-19-32-25-62_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 (1)

सोशल मीडिया पर रेखा और अन्य सितारों की झूठी मौत की खबरें फैल रही हैं

रेखा के मरने की खबर सनसनी बनाकर फेसबुक पर पढ़ने के लिए मिली। खबर थी- माला चढ़ी रेखा की तस्वीर के ऊपर लिखा था breaking news...।(Celebrity social media hoaxes) "रेखा का निधन...बॉलीवुड में शोक की लहर...अमिताभ ने किया अंतिम संस्कार"। इसीतरह की खबरें धर्मेंद्र को लेकर कईबार बनी हैं। एक बार दिलीप कुमार को लेकर भी ऐसी खबर बनी थी। आशा भोसले भी मरने की खबर की शिकार हुई हैं।(Rekha fake death news)

Screenshot_2025-08-26-09-33-26-21_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6 (1)

कमेडियन जॉनी लीवर और भारती सिंह के मृत्यु की खबर भी हैरान करनेवाली थी। जोनी लीवर की तस्वीर पर लिखा था भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। भारती सिंह के लिए लिखा था  दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्य हो गयी। इसतरह की एक दुखांत पोस्ट गायिका आशा भोसले के लिए डाली गई थी जिसमे उनकी मृत्यु की तारीख लिखी थी 4 जुलाई 2025 at 05.01 pm.

johy lever

सनसनी बनाने के लिए:

फरवरी 2024 में  सनसनी दार खबर ग्लैमरस आइटम गर्ल पूनम पांडे के मरने की आयी तो ज्यादातर लोगों को अफसोस कम हैरानी हुई थी। बाद में खुद पूनम पांडे ने ही अपने मरने की खबर का खंडन किया था। पूनम खूब न्यूज बन जाने के बाद बोली थी कि उसने सर्वाइकल कैंसर से अवेयरनेस के लिए यह खबर डाला था ताकि लोग उसकी बात सुन सकें।(Dharmendra death hoax)

Screenshot_2025-08-27-00-38-32-47_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 (1)

विदेश का है ट्रेंड:

दरअसल यह ट्रेंड भी कॉपीपेस्ट है।पूनम पांडे से पहले भी कई हीरोइने अवेयरनेस के लिए ऐसा कर चुकी हैं। सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं  विदेशों में भी ऐसी खबरें बनती रहती हैं। जैकी चैन, eddie, murphy, charlie sheen जैसों के मरने की खबरें भी सोशल मीडिया पर आती रही हैं।(Dilip Kumar death rumors)

ponaam pandey

ऐसा नहीं है कि सिर्फ सितारों के मरने की खबर ही बनती हो, और भी तरह की खबरें बनाकर लोगों को शॉक देने की कोशिश भी बहुत बार सोशल मीडिया पर किए जाने का प्रचलन चल पड़ा है। पिछले दिनों अमिताभ बच्चन को लेकर खबर बनी थी कि उनके पैर की धमनियों में तक्खे जमने शुरू हो गए हैं। इस खबर का खंडन बिग बी से किया गया कि वे फिट हैं और वे केबीसी में दौड़कर एंट्री करते देखे जाने लगे हैं। कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन को अमेरिका में एक रोड- क्रेश में मार जाने की खबर बनी थी। ऐसी ही खबर मार्च 2025 में वैजयंतीमाला को गंभीर बीमार होने को लेकर थी  जिसका खंडन कर्नाटक संगीतज्ञ  गिरिजाशंकर मुंदरेशन को अपने इंस्टा अकाउंट पर करना पड़ा।

amitabh

मौत की खबरों का प्रचार:

यानी, सोशल मीडिया पर सितारों की मृत्यु की खबर का बनना एक शॉक देने की तरह हो गया है। क्यों और कौन लोग ऐसी खबरें बनाते हैं ? कौन हैं ऐसी खबरों के प्रचारक ?यह पोलिस और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के सामने भी एक सवाल है।(Bollywood news controversies) मौत की खबरों के बनने और और उस खबर का खंडन सामने आने तक ना जाने कितनी बार ऐसी खबरों को लोग शेयर करते चले जाते हैं।कंडोलेन्स के कमेंट हज़ारों लाखो से बढ़ते जाते हैं। ज्यादातर लोग मानते हैं  कि यह खबर 'व्यूज' पाने के लिए क्रिएट की जाती हैं अथवा फिर अचानक न्यूज बनकर चमकने के लिए की जाती हैं। स्थिति पर पोलिस एवं दूसरे सुरक्षा विभाग नजर जमाए हुए हैं।कौन हैं मौत की खबरों के व्यापारी एक अहम मुद्दा बन चुका है।

FAQ

Q1: सोशल मीडिया पर क्यों फैलती हैं झूठी मौत की खबरें?(Why do fake death news spread on social media?)
A: अक्सर क्लिकबेट और वायरल ट्रेंड बनाने के लिए झूठी खबरें फैलाई जाती हैं, जिससे लोग उसे शेयर करें और साइट्स की ट्रैफिक बढ़े।

Q2: किन बॉलीवुड सितारों की झूठी मौत की खबरें सामने आई हैं?(Which Bollywood stars have had fake death reports?)
A: रजा मुराद, असरानी, नोरा फतेही, रेखा, भारती सिंह, मोहन जोशी, शक्ति कपूर, जॉनी लीवर, जितेंद्र, धर्मेंद्र, दिलीप कुमार और आशा भोसले जैसी हस्तियों की झूठी मौत की खबरें फैल चुकी हैं।

Q3: झूठी खबरों से प्रभावित होने पर क्या करना चाहिए(What should one do if one is affected by fake news?)
A: हमेशा आधिकारिक सूत्रों की पुष्टि करें, अफवाहों पर विश्वास न करें और सोशल मीडिया पर बिना जांचे शेयर न करें।

Q4: ऐसे झूठे समाचारों का सितारों और उनके परिवार पर क्या असर होता है?(What effect do such fake news have on the stars and their families?)
A: अचानक ऐसी खबरें पढ़कर सितारों के परिवार और मित्रों में मानसिक तनाव और डर पैदा होता है।

Q5: झूठी मौत की खबरों से कैसे बचा जा सकता है?(How can we avoid false death news?)
A: भरोसेमंद न्यूज़ स्रोतों का पालन करें, अफवाह फैलाने वाले पेजों से दूर रहें और सोशल मीडिया पर किसी भी खबर को तुरंत शेयर न करें।

Read More

Dia Mirza Himachal Trip Video: हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच दीया मिर्जा ने शेयर किया वीडियो, बोली- 'मैं झिझक रही थी'

Dhurandhar First look: Ranveer Singh की 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक 'Param Sundari' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Ekta Kapoor Casting Scam Alert: एकता कपूर ने स्टार्स को दी सलाह, बालाजी के नाम पर धोखा देने वालों से रहें सतर्क

Salman Khan Family Ganpati Celebration Video: सलमान खान ने किया बप्पा का स्वागत, परिवार के साथ धूमधाम से मनाया गणेश चतुर्थी का त्योहार

Celebrity death hoax list | Dharmendra death rumors 

Advertisment
Latest Stories