/mayapuri/media/media_files/2025/09/29/nishaanchi-director-anurag-kashyap-takes-casting-seriously-2025-09-29-17-01-38.jpg)
Nishaanchi director Anurag Kashyap: 19 सितंबर को सिनेमाघरों में अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) द्वारा डायरेक्टेड ‘निशांची’ (Nishaanchi) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे (Aaishvary Thackeray), वेदिका पिंटो (Vedika Pinto) और मोनिका पवार (Monika Panwar) मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ‘कनपुरिया टच’ वाली इस फिल्म के जरिए बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्या ठाकरे फिल्मी करियर शुरू कर रहे हैं.
निशांची फिल्म के बारे में निर्देशक अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपना अनुभव साझा किया.
आपने ‘निशांची’ की स्क्रिप्ट 2016 में तैयार की थी. इतनी लंबी समयावधि के बाद फिल्म रिलीज़ क्यों हुई, और इसके पीछे की प्रेरणा क्या रही?
बहुत-सी कहानियां सालों तक पड़ी रहती हैं. इस स्क्रिप्ट को हमने बहुत संजोकर रखा. हम गलत तरीके से इसे बनाना नहीं चाहते थे. सही माहौल, सही लोग और सही कलाकार मिलने का इंतज़ार था. प्रेरणा मुझे हमेशा किसी घटना, किताब या कहानी से मिलती है जैसे इस बार कहानी में बिग बी की फिल्म “दीवार” के दोनों बच्चों की तरह एक पात्र कानून के इस पार है और दूसरा उस पार. जब हमने सोचा कि इसे कानपुर में सेट करेंगे तो वहां की मिट्टी, बोली और माहौल से कहानी को असली रंग मिला. फिर धीरे-धीरे कलाकार जुड़ते गए. सही एक्टर मिलने में वक्त लगा लेकिन जब मिल गए तो उन्होंने भी तीन-चार साल का समय मुझे दिया. यही वजह है कि फिल्म बनने में काफी समय लग गया.
आपकी फिल्मों में अलग ही दुनिया बसती है. इस बार दर्शकों को किस नई दुनिया या अनोखे अनुभव की उम्मीद रखनी चाहिए?
मैं खुद ऑब्जेक्टिव होकर ये नहीं कह सकता. दर्शक देखकर असली फर्क बता पाएंगे. मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं फॉर्मूला नहीं फॉलो करता. मैं वही कहानियां सुनाता हूं जो मुझे पसंद आती हैं और जो असलियत के करीब होती हैं.
दर्शकों को आपकी फिल्मों में हर जगह और हर किरदार असली लगते हैं. इसके पीछे आपकी सोच क्या है?
मैं कास्टिंग को बहुत सीरियसली लेता हूं. सही एक्टर मिल जाए तो आधा काम आसान हो जाता है. लेकिन मैं किसी एक्टर को कभी यह नहीं बताता कि कैसे एक्टिंग करनी है. मैं उन्हें होमवर्क देता हूं ताकि वो पूरी तरह से किरदार में ढल जाएं. जैसे ऐश्वर्या को कहा कि कनपुरिया बनना पड़ेगा, और उन्होंने पूरी मेहनत की. सेट पर मैं स्क्रिप्ट लाइन-बाय-लाइन नहीं पढ़वाता. वहां पर सीन उसी दिन, उसी फ्लो में बनता है. मैं चाहता हूं कि चीजें नेचुरल निकलें. यही मेरा तरीका है.
आपकी फिल्मों में अक्सर हिंसा, गालियां और खून-खराबा देखने को मिलता है. आप इसे क्यों जरूरी मानते हैं?
ये सब परसेप्शन है. मेरी हर फिल्म में ऐसा नहीं होता. जैसे ‘मनमर्जियां’ और ‘मुक्काबाज’ इनमें खून-खराबा नहीं है, लेकिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपु’र में हां हिंसा थी पर मैंने उसे ग्लोरिफाई नहीं किया. न स्लो मोशन, न ओवरड्रामैटिक इफेक्ट्स. मैं चाहता था कि हिंसा वैसी दिखे जैसी असल में होती है. भाषा की बात करें तो जहां जो बोली है वही इस्तेमाल करता हूं. मैं असली माहौल से समझौता नहीं करता.
पुराने और नए दर्शकों के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए आप क्या स्ट्रेटजी अपनाते हैं?
कोई खास स्ट्रेटजी नहीं. मैं बस वही बनाता हूं जो मुझे अच्छा लगे. जब मुझे मज़ा आता है तो दर्शकों को भी मज़ा आता है. आज की युवा ऑडियंस भी ईमानदारी से बनी फिल्मों को समझती और सराहती है.
भविष्य में दर्शकों को आप किस तरह की फिल्में या प्रोजेक्ट्स देने वाले हैं?
मैं अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में पहले से बात करना पसंद नहीं करता. जब फिल्म तैयार होती है या फेस्टिवल में सिलेक्ट होती है तभी लोग उसके बारे में जान पाते हैं. मैं सरप्राइज देना पसंद करता हूं.
Read More
Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol
Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत
Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन
Asia Cup Final: अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने भारत की जीत का मनाया जश्न
Tags : Anurag Kashyap film Nishaanchi | Amazon MGM Studios India unveils trailer for Nishaanchi | ANURAG KASHYAP PROMOTE HIS FILM NISHAANCHI | BOX Office Clash Jolly LLB 3 Vs Ajey VS Nishaanchi | film Nishaanchi | Nishaanchi Box Office Collection | Nishaanchi movie | Nishaanchi Movie Review | Nishaanchi Official Trailer | Nishaanchi Official Trailer Launch | Nishaanchi poster | Nishaanchi teaser | Nishaanchi trailer | SPECIAL PREMIERE OF NISHAANCHI | upcoming theatrical film Nishaanchi | Nishaanchi Trailer | Aaishvary Thackeray | Vedika Pinto | Monika Panwar