/mayapuri/media/media_files/2025/03/28/qzOwr4wOCgrYIWW1QzdW.jpg)
पहले दिन अनामिका खन्ना के लेबल AK|OK द्वारा शानदार शुरुआत के बाद, लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) X FDCI 2025 के दूसरे दिन (27 मार्च) भी अनोखे कलेक्शन के साथ जारी रहा. दूसरे दिन फैशन इवेंट में कई सितारे नज़र आए. इस दौरान अभिनेत्री नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) समेत कई सेलेब्स ने एक फैशन शो में रैंप वॉक किया. आइये जाने इस पूरे इवेंट के बारे में...
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha)
लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री नुसरत भरुचा ने अपने जलवे बिखेरे. वह एनआईएफ ग्लोबल 'द रनवे' के लिए शोस्टॉपर बनीं. इस दौरान नुसरत ने एक बोल्ड लेकिन पॉलिश्ड लुक अपनाया, जिसमें स्ट्रक्चर्ड ग्रे कॉर्सेट को स्टाइलिश ब्लैक वाइड-लेग पैंट के साथ परफेक्ट तरीके से पेयर किया गया. उनके इस आउटफिट को कृतिका कछारा और श्रुति कोटेचा ने डिज़ाइन किया था. अपने इस आकर्षक परिधान के साथ उन्होंने शो को अपने नाम किया.
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में सत्या पॉल के लिए रैंप वॉक किया. वह एक मोनोक्रोम बेल्टेड साड़ी में शानदार नजर आईं. उन्होंने इसे एक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया था.
प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee)
'खाकी: द बंगाल चैप्टर' स्टार अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने मशहूर अभिनेता, फैशन डिजाइनर रॉय अभिषेक के लिए वॉक की. उन्होंने काले बंगाली कोचानो धोती पहनकर रैंप पर वॉक किया.
लिएंडर पेस (Leander Paes)
पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने भी लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया. वह अभिषेक रॉय की डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आए.
इन हस्तियों के अलावा लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन मीयान चांग, इब्राहिम अली खान और साहिल सलाथिया भी दिखाई दिए.
by priyanka yadav
Read More
Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh