Advertisment

Jackky Bhagnani  के बर्थडे में  Nushrratt , Riteish Deshmukh  Genelia  और Ravi- Sargun  ने बिखेरा जलवा

फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 25 दिसंबर को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं, इससे पहले मुंबई में आयोजित उनकी भव्य प्री-बर्थडे पार्टी चर्चा में रही।

New Update
Jackky Bhagnani  के बर्थडे में  Nushrratt , Riteish Deshmukh  Genelia  और Ravi- Sargun  ने बिखेरा जलवा (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म अभिनेता और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) आज यानी 25 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं.  इस खास मौके से पहले जैकी ने मुंबई में एक शानदार प्री-बर्थडे पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सितारे शिरकत करते नजर आए.  पार्टी में फैशन, ग्लैमर और स्टार पावर का जबरदस्त मेल देखने को मिला.  पार्टी में किसका कैसा रहा लुक, आइये जानते हैं.....

Advertisment

जैकी भगनानी का लुक 

प्रोड्यूसर जैकी भगनानी अपनी जन्मदिन की पार्टी में स्टाइलिश और हैंडसम अवतार में दिखाई दिए. इस दौरान वे सभी के साथ फोटोज क्लिक करवाते हुए नजर आए. 

पार्टी में किसका कैसा रहा लुक?

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Riteish Deshmukh & Genelia D’Souza)

जैकी भगनानी की प्री-बर्थडे पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की एंट्री हमेशा की तरह बेहद खास रही.  यह पावर कपल ब्लैक एंड व्हाइट थीम वाले आउटफिट्स में नजर आया, जिसमें दोनों का लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट लगा.  जेनेलिया की सादगी और रितेश का चार्म पार्टी में अलग ही रौनक ले आया.  

श्रिया सरन (Shriya Saran)

खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन ने पार्टी में शॉर्ट पिंक बॉडी-हगिंग ड्रेस पहनकर ग्लैमर का परफेक्ट तड़का लगाया.  उनका यह फ्रेश और फेमिनिन लुक सभी का ध्यान खींचता नजर आया.  सॉफ्ट मेकअप, खुले बाल और कॉन्फिडेंट अंदाज़ के साथ श्रिया ने साबित कर दिया कि सिंपल स्टाइल में भी एलिगेंस कैसे बनाए रखा जाता है. 

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha)

नुसरत भरुचा इस बर्थडे पार्टी में शॉर्ट ब्लैक बॉडी-हगिंग ड्रेस में नजर आईं, जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.  मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश एटीट्यूड के साथ नुसरत का लुक पार्टी की सबसे चर्चित अपीयरेंसेज़ में शामिल रहा.  

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जैकी की बर्थडे पार्टी में ब्लैक बॉडी-हगिंग स्टाइलिश ड्रेस में पहुंचीं। ब्लैक हील्स और हार्ट-शेप ब्लैक पर्स के साथ उन्होंने अपने लुक को एलिगेंट टच दिया। मिनिमल मेकअप और कॉन्फिडेंट अंदाज़ में भूमि पार्टी की सबसे ग्लैमरस एंट्रीज़ में से एक रहीं।

सुजैन खान और अर्सलान गोनी (Sussanne Khan & Arslan Goni)

सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पार्टी में नजर आईं। सुजैन ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश बूट्स के साथ कैरी किया, वहीं अर्सलान कैजुअल लुक में दिखे। दोनों की केमिस्ट्री कैमरों में खूब कैद हुई।

सरगुन मेहता और रवि दुबे (Sargun Mehta & Ravi Dubey)

टेलीविजन और पंजाबी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल सरगुन मेहता और रवि दुबे भी पार्टी का हिस्सा बने। सरगुन ने व्हाइट पोल्का डॉट शॉर्ट ड्रेस को ब्लैक जैकेट के साथ स्टाइल किया, जबकि रवि दुबे ऑल-ब्लैक आउटफिट में हैंडसम नजर आए।

आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur)

एक्टर आदित्य रॉय कपूर ने पार्टी में अपने कूल और कैजुअल लुक से सबका ध्यान खींचा.  सादा लेकिन ट्रेंडी आउटफिट में आदित्य बेहद रिलैक्स्ड और हैंडसम नजर आए.

 

कई अन्य सितारे भी हुए शामिल 

जैकी भगनानी की इस प्री-बर्थडे पार्टी में सिर्फ चुनिंदा सितारे ही नहीं, बल्कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी चेहरे भी नजर आए.  पार्टी में इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अपने स्मार्ट और यंग लुक में दिखाई दिए, वहीं एकता कपूर (Ekta Kapoor) हमेशा की तरह कॉन्फिडेंट और एलिगेंट अंदाज़ में पहुंचीं.  इसके अलावा, बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.  फिल्म निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) और मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की मौजूदगी ने पार्टी में इंडस्ट्री वाला माहौल और खास बना दिया. 

Also Read: साल की सबसे ज़बरदस्त पहली झलक में से एक, Mysaa की पहली झलक में Rashmika Mandanna का सबसे ज़बरदस्त अवतार!

वहीं आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने अपने स्टाइलिश लुक से ध्यान खींचा, जबकि होस्ट और एंटरटेनर मनीष पॉल (Maniesh Paul) हमेशा की तरह एनर्जेटिक अंदाज़ में नजर आए.  कॉमेडी के लिए मशहूर वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी पार्टी में मस्ती भरे मूड में दिखाई दिए.  इसके साथ ही मशहूर म्यूजिक कंपोज़र विशाल मिश्रा (Vishal Mishra) और जानी-मानी लेखिका एवं स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) की मौजूदगी ने इस बर्थडे बैश को और भी खास बना दिया.  इन सभी सितारों सहित कई अन्य इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी इस पार्टी में शामिल हुए, जिन्होंने जैकी भगनानी के इस प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन को यादगार बना दिया. 

जैकी भगनानी का करियर 

जैकी भगनानी ने साल 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ (Kal Kisne Dekha) से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर कदम रखा था.  हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.  इसके बाद ‘फालतू’ (F.A.L.T.U.), ‘अजब गजब लव’ (Ajab Gazabb Love), ‘मित्रों’ (Mitron), ‘यंगिस्तान’ (Youngistaan), ‘वेलकम 2 कराची’ (Welcome 2 Karachi) और ‘रंगरेज’ (Rangrezz) जैसी फिल्मों में वे नजर आए.  एक्टर के तौर पर सीमित सफलता के बावजूद जैकी ने बतौर प्रोड्यूसर खुद को मजबूती से स्थापित किया. 

Kal Kissne Dekha (2009) - IMDb

Jackky Bhagnani Shares Big Update On Faltu 2, Reveals He Is Looking For  'Good And Exciting Story' | Movies News - News18

Jackky Bhagnani

Mitron (2018) - IMDb

This Day That Year: Youngistaan is 11 Years Old | BollySpice.com – The  latest movies, interviews in Bollywood

Welcome To Karachi (2015) : Full Bollywood Movie | Jackky Bhagnani | Arshad  Warsi | Lauren Gottlieb

First look: Rangrezz | Filmfare.com

Also Read:नए साल की नई शुरुआत में ही भिड़ गए Thalapathy Vijay और Bobby Deol आमने–सामने

पर्सनल लाइफ और आने वाले प्रोजेक्ट्स

जैकी भगनानी मशहूर फिल्म निर्माता वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) के बेटे हैं और अपने परिवार के बेहद करीब माने जाते हैं.  साल 2021 में उन्होंने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया.  लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में पारंपरिक सिंधी और सिख रीति-रिवाजों से शादी की. 

Vashu Bhagnani - Movies, Biography, News, Age & Photos | BookMyShow

Rakul Preet Singh wishes boyfriend Jackky Bhagnani on birthday: They don't  make men like you - India Today
बतौर प्रोड्यूसर (पूजा एंटरटेनमेंट) जैकी भगनानी आगे शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट और ‘महावीर कर्ण’ जैसी पौराणिक महागाथाओं पर आधारित फिल्मों की योजना बना रहे हैं.  

लाइफस्टाइल और नेट वर्थ
पूजा एंटरटेनमेंट से जुड़े जैकी भगनानी की कुल नेटवर्थ करीब 35 करोड़ रुपये बताई जाती है.  फिल्मों में उतार-चढ़ाव के बावजूद जैकी आज एक लग्जरी और कम्फर्टेबल लाइफस्टाइल जी रहे हैं और बतौर प्रोड्यूसर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. 

Jackky Bhagnani BIRTHDAY PARTY | Birthday Celebration | Pre Birthday party | bollywood actor | Film Producer | Mumbai Party | Celebrity Birthday not present in content

Advertisment
Latest Stories