Advertisment

Vande Mataram के 150 साल होने पर पीएम मोदी बोले- ‘वंदे मातरम्’ हर दौर, हर काल में प्रासंगिक है

7 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सालभर चलने वाले स्मरणोत्सव का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम देशभक्ति और भारतीय सांस्कृतिक गौरव को सम्मानित करने का प्रतीक है

New Update
Vande Mataram 150th
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शुक्रवार, 7 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ (Vande Mataram) के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष में सालभर भर चलने वाले स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. इसके साथ ही वंदे मातरम् वेबसाइड को भी लॉन्च किया.

Advertisment

Vande Mataram boosts nation's self-c

PM Modi launches 150-year Vande Mataram celebration

इस अवसर पर पीएम ने  कहा कि यह कार्यक्रम 7 नवंबर 2025 से लेकर 7 नवंबर 2026 तक राष्‍ट्रीय गीत वंदे मातरम् रचित किए जाने के वर्ष भर चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव का औपचारिक शुभारंभ है, जो इस कालातीत रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में आयोजित है. इस राष्‍ट्रीय गीत ने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया और सदा ही राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का अलख जगाता रहा है. (Narendra Modi inaugurates Vande Mataram 150th anniversary celebration)

Prime Minister Shri Narendra Modi will inaugurate the year-long  commemoration of 150 Years of the National Song 'Vande Mataram' on 7th  November 2025. | Bharatiya Janata Party

PM Modi Vande Mataram 150 years | Watch: PM Modi inaugurates year-long  commemoration of 150 years of 'Vande Mataram', releases coin and stamp

पीएम ने संबोधन में कहा 

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, “वंदे मातरम, ये शब्द एक मंत्र है, एक ऊर्जा है, एक स्वप्न  है, एक संकल्प है. वंदे मातरम, ये शब्द मां भारती की साधना है, मां भारती की आराधना है. वंदे मातरम, ये शब्द हमें इतिहास में ले जाता है. ये हमारे वर्तमान को नए आत्मविश्वास से भर देता है और हमारे भविष्य को ये नया हौसला देता है कि ऐसा कोई संकल्प नहीं जिसकी सिद्धि न हो सके, ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे हम भारतवासी पा न सकें.”

Press Release:Press Information Bureau

उन्होंने कहा, “गुलामी के उस कालखंड में 'वंदे मातरम्' इस संकल्प का उद्घोष बन गया था कि भारत की आजादी का मां भारती के हाथों से गुलामी की बेड़ियां टूटेंगी. उसकी संतानें स्वयं अपने भाग्य की विधाता बनेंगी. मैं देश के लाखों महापुरुषों को, मां भारती की संतानों को वंदे मातरम् के लिए जीवन खपाने के लिए आज श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं और देशवासियों को हार्दिक बधाई देता हूं.” (Vande Mataram year-long national commemoration India 2025-2026)

Vande Mataram: 10 Inspiring Facts & Deep Significance - THE KARMAA TIMEES

Mother India" Images –

वहीं ‘वंदे मातरम्’ के सामूहिक गान पर पीएम मोदी ने कहा, “वंदे मातरम के इस सामूहिक गान का यह अद्भुत अनुभव वाकई अभिव्यक्ति से परे है. इतनी सारी आवाजों में एक लय, एक स्वर, एक भाव, एक जैसा रोमांच, एक जैसा प्रवाह, ऐसा तारतम्य, ऐसी तरंग. इस ऊर्जा ने हृदय को स्पंदित कर दिया है.” (Indira Gandhi Indoor Stadium Vande Mataram event Delhi)

Vande Mataram song row: PM Modi says key stanzas removed in 1937;  Mallikarjun Kharge hits out at BJP, RSS | India News - The Times of India

Removal of stanzas from Vande Mataram sowed seeds of partition': PM Modi on  150 years of national song | Key takeaways - India News | The Financial  Express

'आनंदमठ’ सिर्फ एक उपन्यास नहीं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर (Rabindranath Tagore) ने एक बार कहा था कि बंकिमचंद्र (Bankim Chandra Chatterjee) की 'आनंदमठ’ (Anandmath) सिर्फ एक उपन्यास नहीं है, यह स्वाधीन भारत का एक स्वप्न है. आनंदमठ में वंदे मातरम् का प्रसंग, उसकी हर पंक्ति, बंकिम बाबू के हर शब्द और हर भाव, सभी के अपने गहरे निहितार्थ थे और आज भी हैं. इस गीत की रचना गुलामी के कालखंड में हुई, लेकिन इसके शब्द कभी भी गुलामी के साए में कैद नहीं रहे. वे गुलामी की स्मृतियों से सदा आजाद रहे. इसी कारण ‘वंदे मातरम्’ हर दौर में, हर काल में प्रासंगिक है. इसने अमरता को प्राप्त किया है. 1875 में जब बंकिम बाबू ने बंग दर्शन में ‘वंदे मातरम्’ प्रकाशित किया था, तब कुछ लोगों को लगा था कि यह तो बस एक गीत है. लेकिन देखते ही देखते वंदे मातरम् भारत के स्वतंत्रता संग्राम का स्वर बन गया. एक ऐसा स्वर, जो हर क्रांतिकारी की ज़ुबान पर था, एक ऐसा स्वर, जो हर भारतीय की भावनाओं को व्यक्त कर रहा था.

Why It Is Important to Preserve Tagore's 'Gurudev' Image

ANANDMATH eBook

15 August Special

पीएम मोदी ने आगे कहा कि राष्ट्र को एक भूराजनीतिक इकाई मानने वालों के लिए राष्ट्र को मां मानने वाला विचार हैरानी भरा हो सकता है. लेकिन भारत अलग है भारत में मां जननी भी है और पालनहारिणी भी है. और अगर संतान पर संकट आ जाए तो मां संहार कारिणी भी है. 1937 में वंदे मातरम् के महत्वपूर्ण पदों, उसकी आत्मा के एक हिस्से को अलग कर दिया गया था. वंदे मातरम् को तोड़ दिया गया था. इस विभाजन ने देश के विभाजन के भी बीज बो दिए थे. राष्ट्र-निर्माण के इस महामंत्र के साथ यह अन्याय क्यों हुआ, यह आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है, क्योंकि वही विभाजनकारी सोच आज भी देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. (Release of Vande Mataram commemorative stamp and coin)

PM Modi launches year-long celebrations for 150 years of 'Vande Mataram';

विकसित भारत पर पीएम ने कहा 

इस दौरान पीएम मोदी ने विकसित भारत के संकल्प को याद करते हुए कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमें इस सदी को भारत की सदी बनाना है. यह सामर्थ्य भारत में है, यह सामर्थ्य 140 करोड़ भारतीयों में है और इसके लिए हमें खुद पर विश्वास करना होगा.” (National song Vande Mataram 150 years celebration India)

6-347

India’s daughters become world champions: भारत की बेटियाँ बनीं विश्व विजेता- हौसले और मेहनत से रचा नया इतिहास

वंदे मातरम् गीत के पूरे हुए 150 साल

आपको बता दें कि वर्ष 2025 में वंदे मातरम् गीत की रचना के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं. बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् अक्षय नवमी के पावन अवसर पर 7 नवंबर 1875 को लिखा गया था. ‘वंदे मातरम् ‘पहली बार साहित्यिक पत्रिका बंगदर्शन में उनके उपन्यास आनंदमठ के एक अंश के रूप में प्रकाशित हुआ था. मातृभूमि को शक्ति, समृद्धि और दिव्यता का प्रतीक बताते हुए इस गीत ने भारत की एकता और आत्‍मगौरव की जागृत भावना को काव्यात्मक अभिव्यक्ति दी. यह गीत जल्‍द ही राष्ट्र के प्रति समर्पण का एक चिरस्थायी प्रतीक बन गया.

Vande Mataram Turns 150

Galeries Lafayette Pre Launch में Tamannaah, Aditi Rao, Esha और Neha Dhupia  ने दिखाया ग्लैमर

‘वंदे मातरम्’ न केवल एक गीत है बल्कि यह भारत की अस्मिता, एकता और स्वाभिमान का प्रतीक है. बंकिमचंद्र चटर्जी की यह रचना आज भी हर भारतीय के हृदय में उसी श्रद्धा और ऊर्जा के साथ गूंजती है, जैसी स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में गूंजती थी. 150 वर्षों बाद भी इसका संदेश— मां भारती की आराधना, राष्ट्रभक्ति का संकल्प और आत्मगौरव की अटूट भावना प्रासंगिक है. (Vande Mataram inspiring India’s independence movement)

Bankim Chandra Chatterjee | History Under Your Feet

FAQ

प्रश्न 1. 7 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या उद्घाटन किया?

उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सालभर चलने वाले राष्ट्रीय स्मरणोत्सव का उद्घाटन किया।

प्रश्न 2. इस अवसर पर कौन-कौन सी विशेष वस्तुएँ जारी की गईं?

उत्तर: इस अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया।

प्रश्न 3. क्या इस अवसर पर कोई डिजिटल पहल भी शुरू की गई?

उत्तर: हाँ, इस अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ की आधिकारिक वेबसाइट भी लॉन्च की गई।

प्रश्न 4. वंदे मातरम् स्मरणोत्सव कितने समय तक चलेगा?

उत्तर: यह स्मरणोत्सव 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक, पूरे एक वर्ष तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न 5. ‘वंदे मातरम्’ भारत में क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर: ‘वंदे मातरम्’ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया और यह आज भी राष्ट्रीय गौरव, एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।

 

 patriotic drama Vande Mataram | ‘Vande Mataram'....‘Maa Tujhe Salaam' | Vande Mataram Maa Tujhe Salaam | Vande Mataram rendition | Vande Mataram song | indira gandhi web series | International song Versace Baby not present in content

Advertisment
Latest Stories