/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/l41Tk9hYcmNoiJ6JaLWK.jpg)
Vadodara hit and run case
Vadodara hit and run case: होली की रात को वडोदरा में हुआ हिट एंड रन केस चर्चा में बना हुआ है. हाल ही में बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस हिट एंड रन केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और आरोपी के व्यवहार की कड़ी निंदा की है.
जान्हवी कपूर ने कहा
/mayapuri/media/media_files/2025/01/06/HN6hvZo821FAaBngYdhD.jpg)
जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हिट एंड रन केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “यह बहुत भयानक और गुस्सा दिलाने वाला है. यह सोचकर घिन आती है कि कोई भी इस तरह का व्यवहार सोच सकता है जिससे वे बच सकते हैं. चाहे नशे में हो या नहीं.”
/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/P7budbdthyBTEhOrGKQP.jpg)
गौरतलब है कि वडोदरा के पॉश इलाके में 13 मार्च को एक युवक, जिसका नाम रक्षित चौरसिया है, ने तेज रफ्तार फॉक्सवैगन virtus के ऑटोमैटिक मॉडल कार से अमरपाली कॉम्प्लेक्स के पास तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में 8 लोग बुरी तरह घायल हो गए, वहीँ एक महिला की मौत हो गई. ये एक्सीडेंट इसलिए चर्चा में है क्योंकि कार चलाने वाला रक्षित गाड़ी से निकलते ही ‘एनदर राउंड’ (एक और राउंड) चिल्लाता हुआ दिखाई दिया. कुछ देर बाद जब भीड़ करीब आई तो वो ‘निकिता…निकिता…’ चिल्लाने के बाद ‘ओम नमः शिवाय’ कहते हुए चलने लगा. कहा जा रहा है कि ‘एनदर राउंड’ एक डेनमार्क की फिल्म है और रक्षित इस फिल्म से ख़ासा प्रभावित था.
/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/p9sYsvejAPxNA843dOCG.webp)
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी (एमएसयू) की लॉ फैकल्टी में पढ़ने वाले रक्षित चौरसिया का दूसरी यूनिवर्सिटी के छात्रों से ज्यादा उठना-बैठना था. हादसे की रात रक्षित चौरसिया जिस फॉक्सवैगन virtus कार को चला रहा था, वह प्रांशु चौहान की थी. उसके पिता राजेश चौहान की वडोदरा में पीवीसी की फैक्ट्री है. प्रांशु चौहान पारूल यूनीवर्सिटी का छात्र है.
रक्षित के खिलाफ किन धाराओं में हुआ केस दर्ज
रक्षित चौरसिया के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने, दूसरों की जान खतरे में डालने और नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर आरोपों के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, चौरसिया ने दावा किया है कि वह नशे में नहीं था.
/mayapuri/media/media_files/2025/03/17/8CqKeDOZZeR4aDS3EK9E.jpg)
जान्हवी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के फ़िल्मी करियर की बात करे तो उन्होंने बीते साल 3 फिल्में उलझ, मिस्टर एंड मिसेज माही और देवरा पार्ट-1 की है. वहीँ उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करे तो उनके पास तीन बड़ी फिल्में हैं. इनमें ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘परम सुंदरी’ और तेलुगु फिल्म आरसी 16 (अनटाइटल) शामिल हैं.
by PRIYANKA YADAV
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)