/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/guneet-monga-kapoor-karthik-subbaraj-tamil-film-sikhya-entertainment-2025-11-11-15-19-59.jpg)
ऑस्कर जीत चुकी इंडिया की सिख्या एंटरटेनमेंट अब साउथ के फेमस डायरेक्टर कार्तिक सुब्बुराज के साथ मिलकर एक नई तमिल फिल्म बना रही है। इस फिल्म की शूटिंग आज मदुरै में एक ट्रेडिशनल पूजा के साथ शुरू हो चुकी है।
गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन अपनी सिख्या एंटरटेनमेंट कंपनी के तहत अब तक बहुत सारी यादगार और अवॉर्ड जीतने वाली फिल्में बना चुकी हैं। द एलिफेंट व्हिस्परर्स, जो भारत के लिए पहला ऑस्कर जीतने वाला डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म है, इसके अलावा द लंचबॉक्स, मसान, पगलैट और हाल ही में नेशनल अवॉर्ड लेने वाली कथल जैसी फिल्में भी इन्होंने बनाई हैं। सिख्या की सबसे बड़ी पहचान ये है कि ये भारतीय कहानियों वैश्विक स्तर पर लोगों तक पहुंचाते हैं और नए-नए बेबाक एक्टर्स को मौका देते हैं। (Guneet Monga Kapoor new Tamil film with Karthik Subbaraj)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/img-20251110-wa0018-2025-11-11-15-11-01.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/6/60/Poster_Signed_Elephant_Whisperers_Mar23_A7R_04100-139646.jpg)
कार्तिक सुब्बुराज को आज के समय में सबसे ज्यादा आगे और क्रिएटिव फिल्ममेकर्स में गिना जाता है। उनके लिए ये फिल्म 10वीं फीचर फिल्म है। पिछले दस साल में इन्होंने पिज़्ज़ा, जिगरथंडा, पेट्टा, इरैवी, मर्करी, जगमे थंथीरम, महान, जिगरथंडा डबल एक्स और रेट्रो जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। इनके डायरेक्शन का सब लोग लोहा मानते हैं। (Sikhya Entertainment Tamil movie collaboration)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/2025-05-28t063a37-2025-11-11-15-15-04.webp)
इस नई फिल्म पर बोलते हुए गुनीत मोंगा कपूर ने कहा, “सिख्या में हम हमेशा यही चाहते हैं कि सच्ची और हटकर कहानियां सामने आए, जिससे पूरी दुनिया के लोग अपने आपको जोड़ पाएं। कार्तिक सुब्बुराज के साथ काम करना हमारे लिए बहुत नैचुरल लगता है। उनकी फिल्में बहुत असली, इमेजिनेटिव और बिल्कुल अलग होती हैं, लेकिन उनकी फीलिंग्स हर जगह के लोग समझ सकते हैं। उनका सिनेमा पॉपुलर भी है और आर्टिस्टिक भी, और उनके साथ काम करने का हमें बहुत एक्साइटमेंट है।” (Guneet Monga Achin Jain Tamil film Madurai shoot begins)
/bollyy/media/post_attachments/businesstoday/images/story/202312/84-85-2-2-sixteen_nine-477662.jpg)
RaagGeet 4th Edition: प्रियानी वाणी पंडित ने मुंबई में हाउसफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया
डायरेक्टर कार्तिक सुब्बुराज बोले, “मैं सिख्या की फिल्मों की बहुत रिसपेक्ट करता हूं, क्योंकि इनकी सोच और आर्ट वही है जिसे मैं भी अपनी फिल्मों में लाना चाहता हूं। गुनीत और अचिन जैसे प्रोड्यूसर के साथ काम करना, जिन्हों ने हमेशा मीनिंगफुल और अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाई हैं, मेरे लिए स्पेशल है। जो कहानी अब हम ला रहे हैं, वो मेरे दिल के करीब है और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे इसके लिए सही लोग मिले। ये कोलैबोरेशन मेरे लिए बहुत जबरदस्त है।”
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/11/guneet-monga-kapoor-karthik-subbaraj-tamil-film-sikhya-entertainment-2025-11-11-15-15-42.webp)
सिख्या के प्रोड्यूसर अचिन जैन बोले, “कार्तिक अपने सिनेमा में कमाल का बैलेंस लाते हैं — उनकी फिल्में एक तरफ आर्टिस्टिक हैं और दूसरी तरफ ऑडियंस से भी कनेक्टेड रहती हैं। उनकी कहानियां आप एक्सपेक्ट नहीं कर सकते, लेकिन उनकी फीलिंग गहरी होती है। हमें ऐसे फिल्ममेकर के साथ काम करने में बहुत खुशी है, जो ऑडियंस की चॉइस और कहानी की रूह दोनों को समझता है। ये पार्टनरशिप हमारी कंपनी सिख्या के उस मकसद को आगे बढ़ाती है जिसमें हम इंडिया की असली कहानियां ग्लोबल लेवल पर और उनके अंदाज़ में लोगों तक पहुंचाते हैं।” (Guneet Monga Kapoor South Indian cinema collaboration)
/bollyy/media/post_attachments/images/M/MV5BMGUxMmQwZDMtODJjNC00ODQwLWEzMWItZjI5ZGM2MGU3NDNhXkEyXkFqcGc@._V1_-634060.jpg)
FAQ
प्रश्न 1. इस नई तमिल फिल्म का निर्माण कौन कर रहा है?
इस फिल्म का निर्माण ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर और अचिन जैन की कंपनी सिख्या एंटरटेनमेंट कर रही है।
प्रश्न 2. इस फिल्म का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर कार्तिक सुब्बुराज कर रहे हैं।
प्रश्न 3. फिल्म की शूटिंग कहाँ शुरू हुई है?
फिल्म की शूटिंग मदुरै में पारंपरिक पूजा के साथ शुरू हुई है।
प्रश्न 4. सिख्या एंटरटेनमेंट किन-किन प्रसिद्ध फिल्मों से जुड़ी रही है?
सिख्या एंटरटेनमेंट ने द एलिफेंट व्हिस्परर्स, द लंचबॉक्स, मसान, पगलैट और कथल जैसी चर्चित और अवॉर्ड विजेता फिल्में बनाई हैं।
प्रश्न 5. इस फिल्म की खासियत क्या है?
यह सिख्या एंटरटेनमेंट की पहली तमिल फिल्म है, जो हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के बीच एक रचनात्मक सहयोग का प्रतीक है।
tamil cinema | The Elephant Whisperers | Guneet Monga on Oscar win for The Elephant Whisperers: "I'm still shaking." | Oscar Awards The Elephant Whisperers | Oscar Awards The Elephant Whisperers Priyanka Chopra | Oscar The Elephant Whisperers | Oscar win for The Elephant Whisperers | IndiGo captain and passengers welcome The Elephant Whisperers couple on board | indian filmmaker | indian filmmaker ravi chopra not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)