/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/sc-2025-12-01-12-25-54.jpg)
कलर्स टीवी का नया फिक्शन ड्रामा ‘सहर होने को है’ (Seher Hone Ko Hai) इन दिनों खासा चर्चा में है. इस शो में लोकप्रिय टीवी स्टार पार्थ समथान (Parth Samthaan) महिद (Mahid) का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनके साथ शो में माही विज और नई एक्ट्रेस ऋषिता भी अहम भूमिकाओं में हैं. लंबे समय बाद पार्थ इस शो के जरिए टीवी पर एक शानदार वापसी कर रहे हैं. हाल ही में पार्थ समथान ने मायापुरी मैगज़ीन की पत्रकार शिल्पा नालमवार (Shilpa Nalamwar) से खास बातचीत की, जहाँ उन्होंने अपने किरदार, उर्दू भाषा में काम करने की चुनौतियों, शो की अनोखी दुनिया और अपनी को-एक्ट्रेस ऋषिता कोठारी (Rishita Kothari) के साथ केमिस्ट्री पर खुलकर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...
/bmi/media/media_files/2025/11/28/sahar-2025-11-28-09-29-58.png)
कलर्स टीवी पर आपका यह पहला शो है. कैसा लग रहा है?
मैं बहुत उत्साहित हूँ. यह पहली बार है जब मैं कलर्स के साथ काम कर रहा हूँ.. इस शो की दुनिया बिल्कुल अलग है—यहाँ लोग नए हैं, माहौल अलग है और भाषा भी अलग है. हम उर्दू में काम कर रहे हैं, जो मेरे लिए एक बिल्कुल नया और दिलचस्प अनुभव है. दर्शकों को इस शो में एक नई कहानी और एक नई जोड़ी देखने को मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/be126799-d88.png)
Tanya Mittal :बिग बॉस 19 में जादू-टोना? बसीर अली का तान्या मित्तल पर सनसनीखेज आरोप
इस शो की खासियत क्या है, जो इसे बाकी कहानियों से अलग बनाती है?
सबसे खास बात इसकी कहानी और भाषा है. इसके लेखक ने पहली बार प्रोडक्शन में कदम रखा है. यह एक नई दुनिया है जिसमें हमें खुद को चुनौती देनी पड़ रही है. उर्दू में लंबे संवाद बोलना आसान नहीं होता—इसके लिए अभ्यास चाहिए होता है. लेकिन इसे सीखने में बहुत मज़ा आ रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/exclusive-parth-samthaan-opens-up-on-his-cameo-in-cid-team-bonding-and-controversy-2-570773.jpg)
शो के प्रोमो में आपका किरदार थोड़ा grey शेड का दिख रहा है. इस कैरेक्टर को निभाना कैसा रहा?
सच कहूँ तो मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं ऐसा किरदार निभाऊँगा. यही एक्टर होने की खूबसूरती है—आपको ऐसे-ऐसे रोल मिलते हैं जिनका आपने सपना भी नहीं देखा. मेरा किरदार ‘महिद’ काफी intense है, उसका दर्द और गुस्सा उसकी अपनी कहानी है. शो में दो समानांतर ट्रैक हैं—सहर की कहानी अलग है और मेरी कहानी अलग. आगे दर्शकों को बहुत कुछ नया और रोमांचक देखने को मिलेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/parth-samthaan-introduces-mahid-from-seher-hone-ko-hai-calls-it-the-most-challenging-character-5-407289.jpg)
आपने बताया कि भाषा (उर्दू) आपके लिए एकदम नई है. यह कितना चुनौतीपूर्ण रहा?
बहुत! जैसे नई भाषा सीख ली हो. मुझे इसके लिए अज़ान भी पढ़नी पड़ी. भाषा, टोन, लय—सब पर मेहनत करनी पड़ी. हम रोज़ कुछ नया सीख रहे हैं. दिमाग को भी चुनौती मिलती है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/parth-samthaan-introduces-mahid-from-seher-hone-ko-hai-calls-it-the-most-challenging-character-690x920-724306.jpg)
आपकी को-स्टार ऋषिता कोठारी के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
यह उनकी पहली सीरीज है. अनुभव नहीं है लेकिन उनमें clarity है—सीन समझने और डायलॉग पकड़ने की क्षमता बहुत अच्छी है. वे बहुत मेहनती और स्मार्ट एक्ट्रेस हैं. मैंने उनसे थोड़ी दूरी बनाकर रखी है, ताकि ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री स्वाभाविक लगे. मेरा किरदार भी महिलाओं से दूरी रखने वाला है, इसलिए यह सेटअप कहानी में फिट बैठता है.
शो में महिलाओं की आज़ादी और उनके संघर्ष की बात भी नजर आ रही है. इस पर आपका क्या कहना है?
शो दो अलग दुनियाँ की कहानी है. सहर अपनी मुश्किलों से लड़ रही है और मेरा किरदार अपनी चोटों के साथ जी रहा है. शो में दर्शकों को दोनों की जिंदगियों की जटिलता और गहराई देखने को मिलेगी.
/mayapuri/media/post_attachments/31d19f88-279.png)
Dharmendra death tribute 2025: पी. एम. श्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह से स्वर्गीय धर्मेंद्र को याद किया
शूट के दौरान कोई चुनौती या यादगार पल?, जो आप हमसे साझा कर सके.
बहुत चोटें लगी हैं—कई बार तो सचमुच खून भी निकल आया. एक्शन और इंटेंस सीन करते समय अक्सर ऐसा हो जाता था, क्योंकि उनमें पूरी ऊर्जा और भावनाओं के साथ उतरना पड़ता है. चोटें ज़रूर लगीं, लेकिन उसी में असली मज़ा है. ऐसा महसूस होता है कि जितनी मेहनत और समर्पण से हम काम कर रहे हैं, वह स्क्रीन पर भी साफ़ नज़र आएगा और हमारी मेहनत सच में रंग ला रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/vi/xQGQ9o7qOeQ/hq720-318574.jpg?sqp=-oaymwEhCK4FEIIDSFryq4qpAxMIARUAAAAAGAElAADIQj0AgKJD&rs=AOn4CLBrIKtEH5d5Lw7w6MDtifNaNLSdvw)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/colors-tv-show-seher-hone-ko-hai-cast-release-date-air-time-ott-platform-and-more-528669.jpg)
आप अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगे, जो टीवी पर आपकी वापसी देखकर खुश हैं?
मेरे फैंस ने हमेशा मुझे बहुत प्यार दिया है—‘कैसी ये यारियां’ (Kaisi Yeh Yaariaan) से लेकर अब तक. यह नए जमाने की नई लव स्टोरी है, एक नई दुनिया है. हमारे शो की कहानी बहुत खूबसूरत है. बस दुआ है कि दर्शक इसे अपने दिल में जगह दें.
आपको बता दें कि ‘सहर होने को है’ (Seher Hone Ko Hai) 2 दिसंबर से रात 10 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/10/mahhi-vij-and-parth-samthaan-to-play-leads-in-new-show-seher-hone-ko-hai-922021.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)