/mayapuri/media/media_files/2025/01/22/oZI2rnslsd1GPA6sYRFC.jpg)
लोमहर्ष की 25 मिनट की शॉर्ट फिल्म प्लैनेट ने 17वें जयपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (JIFF) में सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म फिक्शन पुरस्कार जीतकर बड़ी सफलता हासिल की है. यह फिल्म जलवायु संकट पर आधारित है और पांच बच्चों की कहानी बयां करती है, जो ग्लोबल वार्मिंग के विनाशकारी प्रभावों को देखने के बाद पृथ्वी को बचाने के मिशन पर निकलते हैं.
प्लैनेट की खासियत इसकी अनोखी कहानी और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को बच्चों की नजरों से प्रस्तुत करने का तरीका है. फिल्म में एक प्रेरणादायक शिक्षक के माध्यम से बच्चों को पर्यावरणीय क्षति की गहराई समझाई जाती है. जब बच्चे महसूस करते हैं कि वयस्क इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो वे खुद बदलाव लाने के लिए कदम उठाते हैं.
इस फिल्म को 12वें सीएमएस वतावरण फिल्म महोत्सव में सेमीफाइनलिस्ट के रूप में भी चुना गया था, जिससे इसकी वैश्विक अपील और प्रासंगिकता और मजबूत हुई.
लोमहर्ष, जो एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर हैं, सामाजिक मुद्दों को बेहतरीन तरीके से कहानी में पिरोने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पिछली फिल्मों ये है इंडिया, चिकन बिरयानी सीरीज, और मिंटू को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना और पुरस्कार मिले हैं. प्लैनेट के जरिए लोमहर्ष ने एक बार फिर दर्शकों को प्रेरित करने वाली एक भावनात्मक और महत्वपूर्ण कहानी प्रस्तुत की है.
फिल्म के संगीत को कुमार दीपक ने तैयार किया है, जिसमें अल्तमश फरीदी और स्वाति शर्मा की आवाज और नीतू पांडे क्रांति के भावपूर्ण बोल कहानी में गहराई लाते हैं.
फिल्म में संजय व्यास, मिताली नंकानी, ईशान शर्मा, मेहुल शर्मा, तनेय शर्मा, वेदनाथ शर्मा, दिव्यांशी तंवर, और जीवराज सिंह शेखावत जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. कास्टिंग डायरेक्टर कुमार श्याम, सिनेमैटोग्राफर राज किरण गुप्ता, और एडिटर वरुण दया शंकर ने भी फिल्म को बेहतरीन रूप से प्रस्तुत किया.
निर्माता संदीप चौधरी और लोमहर्ष की जोड़ी ने ये है इंडिया और चिकन बिरयानी के बाद प्लैनेट के साथ तीसरी बार पुरस्कार जीतकर एक नई उपलब्धि हासिल की है.
Read More
Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह
'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील
हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra
Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट