Advertisment

संसद में Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava की स्पेशल स्क्रीनिंग में PM मोदी हुए शामिल

लोकप्रिय फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’...

New Update
Chhaava in Parliament

Chhaava in Parliament

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लोकप्रिय फिल्म एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) की विशेष स्क्रीनिंग गुरूवार, 27 मार्च को देश की राजधानी नयी दिल्ली, संसद भवन (Parliament) के बालयोगी ऑडिटोरियम (Balayogi Auditorium) में हुई. खास बात यह है कि इस स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए. श्री नरेंद्र मोदी के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और सांसद सहित फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, जिसमें विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी शामिल हैं, संसद में उपस्थित हुए. 

प्रधानमंत्री मोदी पहले भी की है सराहना

PM-Modi

बता दें कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं. दरअसल पिछले महीने नई दिल्ली में अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि मराठी उपन्यास से प्रेरित फिल्म की कहानी ने पूरे देश में दर्शकों को प्रभावित किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी और हिंदी सिनेमा को ऊंचा उठाया है. इन दिनों, छावा पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. संभाजी महाराज के साहस का चित्रण शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास से प्रेरित है.

क्यों है खास ‘छावा’

vicky-kaushal--chhaava

‘छावा’ मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को दिखाती है. संसद में इस फिल्म की स्क्रीनिंग को संभाजी महाराज के योगदान के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है.

इतना है कलेक्‍शन

chhaava world wide collection

बता दें कि लक्ष्‍मण उतेकर (Laxman Utekar) के डायरेक्‍शन में बनी पीरियड-ड्रामा 'छावा' ने 41 दिनों में देश में 587.64 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है. विक्‍की कौशल, रश्‍म‍िका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अक्षय खन्‍ना (Akshaye Khanna) स्‍टारर इस फिल्‍म ने इसमें से 15.70 करोड़ का कलेक्शन तेलुगू वर्जन से किया है, जबकि बाकी 570.65 करोड़ रुपये हिंदी वर्जन से कलेक्ट हुआ है.

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई 'छावा' अपनी ऐतिहासिक प्रामाणिकता और भावनात्मक कहानी की वजह से दर्शकों और आलोचकों द्वारा काफी पसंद की गयी. इसका असर यह हुआ कि गोवा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था. 

by PRIYANKA YADAV

Read More

Ground Zero Release Date: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट का हुआ एलान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट

Salman Khan on Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर बोले Salman Khan, कहा- 'कभी Kangana Ranaut की बेटी आएंगी, उनको भी...'

Peddi First Look: Ram Charan और Janhvi Kapoor की फिल्म का नाम आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक पोस्टर

Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'

Tags : ashutosh rana chhaava fees | chhaava film box office collection | Chhaava Movie | CHHAAVA Movie Promotion | Chhaava Movie Public Rection | Chhaava Movie Public Review | Chhaava Movie Reiew | Chhaava Movie Screening | 'Chhaava' Movie Success | Vicky Kaushal film | vicky kaushal films | Chhava | film Chhava | pm modi

Advertisment
Latest Stories