अभिनय द्वारा देश को Hardik Hundia द्वारा सकारात्मक संदेश फ़िल्म, टीवी, नाटक द्वारा समाज को अच्छा संदेश दिया जाता है और उनका असर समाज पर जल्द होता है. देश और विदेश में लोक प्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अभिनय द्वारा एक... By Mayapuri Desk 25 Oct 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर फ़िल्म, टीवी, नाटक द्वारा समाज को अच्छा संदेश दिया जाता है और उनका असर समाज पर जल्द होता है. देश और विदेश में लोक प्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने अभिनय द्वारा एक अलग छाप छोड़ दी है हार्दिक हुंडिया ने. फ़िल्म जगत के मशहूर कलाकार नमित किशोर कपूर के पास हार्दिक हुंडिया ने कला की ट्रेनिंग ली है. हार्दिक हुंडिया पत्रकार जगत में 27 सालो से सकारात्मक खबरें देने के लिये जाने जाते है. विश्व में हीरा उत्पादन प्रथम नंबर के हीरा उद्योग में हीरा मानेक अख़बार हीरा बाज़ार में बहुत ही लोकप्रिय रहा है. हीरा बाज़ार के डायमंड किंग भरत शाह को मेन ऑफ़ ध मिलेनियम अवार्ड भी हीरा मानेक ने ही दिया था. जिस में देश की शान मशहूर प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर भी हाज़िर थी. हार्दिक हुंडिया ने जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर का संदेश घर घर पहोचाकर परमात्मा अनमोल सकारात्मक संदेश घर घर पहोचाने के लिये ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट ऐसोशियेसन की स्थापना की. 12 अगस्त को इंटरनेशनल डायमंड डे की स्थापना की. हार्दिक हुंडिया का कहना है कि जो व्यापार ने हम को सब कुछ दिया वो व्यापार का सम्मान यानी आई डी डी. हार्दिक हुंडिया ने शेर बाज़ार में काम करके जीवन के व्यापार में बर्बाद होने वाले को तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कला के द्वारा बहुत ही अच्छी सलाह दी है. लोक डाउन में जेठालाल शेर बाज़ार में रूपिया निवेश करने की बात करते है तब उनके बापूजी उनको मना करते है और कहते है कि तू निवेश करने से पहले किसी की सलाह के ले. तब जेठालाल तेज़ी भाई से सलाह लेते है. तेज़ी भाई यानी हार्दिक हुंडिया. तेज़ी भाई जेठालाल को कहते है कि कभी भी शेर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट मत करना वरना मेरी तरह लाख का 12 आना हो जायेगा. हार्दिक हुंडिया ने बहुत ही अच्छे अभिनय द्वारा आगे भी जेठालाल को क्रिकेट मेच वाले एपिसोड में भी बहुत ही लाजवाब अभिनय किया था. हार्दिक हुंडिया ने आशित भाई मोदी का दिल से आभार मानते हुये कहा कि मूजे सोलो रोल के साथ समाज को बहुत ही अच्छा संदेश वाले रोल देने के लिये दिल से धन्यवाद है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि समाज को सही संदेश देने के लिये फ़िल्म, टीवी, नाटक सब से अच्छा माध्यम है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि समाज की बुराइयाँ को नष्ट करने के लिये आप को बुरे तत्वों के साथ लढ़ना भी पड़ता है उसमे जो हिम्मत नहीं हारता है वो ही इतिहास लिखता है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि कलाकार के साथ साथ पत्रकार भी समाज का अनमोल अंग है. समाज की बुराईया बाहर लाने में कभी कभी पत्रकार को भी लोग बुरा बना देते है. पत्रकार बनना भी आसान नहीं है. कलाकार जिस तरह एक दूसरे की क़दर करते है इसी तरह पत्रकारों भी एक दूसरे पत्रकारों को भी करनी चाहिये. पत्रकार में वो ताक़त है जो हीरो को ज़ीरो और ज़ीरो को हीरो कर देते है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि अब अभिनय द्वारा समाज को, देश को, धर्म को सही सलाह देने वाले अभिनय कर के घर घर में प्यार भरा महोल बने ऐसे किरदार निभाने की भावना है. अब समाज भी चाहता है कि समाज को सही संदेश देने वाले ही समाज के सब से बड़े हीरो है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि लाखों लोगो को रोज़ी रोटी देने वाले व्यापारी, ख़ुद की आत्मा के साथ साथ हमारी भी आत्मा के कल्याण के लिये संसार त्याग करने वाले संतों, देश के विकास के लिये कार्य करने वाले नेता, देश का नाम श्रृष्टि पर रोशन करने वाले माँ भारत के संतानो हम सभी के प्रेरणा है. हार्दिक हुंडिया ने कहा कि मेरी ज़िंदगी में सब से बड़ा कार्य कोई मेरे हाथो से हुआ है तो वो है ओबामा कार्यक्रम. ये कार्यक्रम में मूजे देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के माता जी हीरा बाँ के साथ साथ 109, 107, 105 शाल के और भी कई माताजी ओ सम्मान करने का लाभ मूजे मिला है. Read More: Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार सलमान ने बिश्नोई समुदाय को ऑफर किए पैसे, लॉरेंस के परिवार ने किया दावा Kriti Sanon ने अपनी बहन नूपुर के साथ अपने रिश्ते पर भी की खुलकर बात एक्टिंग से लगातार ब्रेक लेने पर Kajol ने दिया रिएक्शन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article