/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/dvc-2026-01-29-17-13-31.jpeg)
कुछ बातें दिल से होती हैं और जो बात दिल मे होती है प्रकृति भी उसमें साथ देती है। प्रियंका चोपड़ा के दिल मे बाबा विश्वनाथ होते हैं और एकबार फिर वह फिल्म 'वाराणसी' करने को लेकर बाबा भोलेनाथ के करीब आगयी हैं। प्रियंका चोपड़ा 8 साल के बाद किसी फिल्म की शूटिंग के लिए भारत लौटी हैं। वह जिस साउथ की फिल्म के शूट के लिए हैदराबाद आयी हैं, वह फिल्म 'वाराणसी' है। उनकी पिछली फिल्में 'बम बम बोल रहा है काशी' (2016) और 'काशी अमरनाथ' (2018) थी। जो उन्होंने अपनी मां के साथ भोजपुरी भाषा मे अपनी फिल्म कम्पनी (PPP) के बैनर तले प्रोड्यूज किया था। बतादें कि काशी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का ही प्राचीन नाम है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/b5ql6a9c_priyanka_625x300_16_november_25-2026-01-29-17-05-35.webp)
'वाराणसी' दक्षिण के निर्देशक एसएस राजा मौली की वो महत्वाकांक्षी फिल्म है जो वह अपनी आंतरराष्ट्रीय ख्याति फिल्म RRR (जूनियर एनटीआर और चरनराज स्टारर) से भी बड़ी फिल्म, पैन इंडिया रिलीज के लिए बना रहे है। इस फिल्म का निर्माण बड़े चुपगुप तरीके से गत वर्ष हैदराबाद में साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू द्वारा किया गया था। तब फिल्म का टाइटल घोषित नहीं किया गया था और टेंटीवली टाइटल 'SS MB 29' बताया गया था। फिल्म के मुहूर्त में भाग लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से सीधे हैदराबाद उतरी थी। समय की कमी होने के वावजूद भी वह हैदराबाद से बनारस बाबा विश्वनाथ की नगरी दर्शन करने पहुची थी। इस जनवरी में फिल्म का नाम घोषित किया गया है। फिल्म 'वाराणसी' में कन्नड़ सुपर स्टार शिव कुमारन विलेन की भूमिका कर रहे हैं और फिल्म की हीरोइन हैं अंतरराष्ट्रीय स्टार भारत की 'देशी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा- जो फिल्म में मंदाकिनी की भूमिका कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/content/wp-content/uploads/2025/11/Varanasi-2-1-252470.webp)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/04/DrtalO_V4AAVPDc-654130.jpg)
Also Read:Suman Ghosh ने विंडोज़ प्रोडक्शंस के साथ मिलकर शुरू कर दी है 'फैमिलीवाला' की शूटिंग
1300 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनेवाली इस फिल्म से महेश बाबू अपनी छवि दूसरे सभी साउथ स्टारों से ऊपर निखारने की चाहत रखते हैं। वह रुद्र (शिव का गुस्सैल रूप) के रूप में हैं। 'वाराणसी' एक माइथो- टाइम ट्रेवलिंग फिल्म है जिसकी कहानी तमाम देशों की खूबसूरत लोकेशनों पर करते हुए वाराणसी पहुचनी है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/29/varanasi-cast-2026-01-29-17-09-03.webp)
'वाराणसी' की रिलीज डेट का ससपेंस भी ओपन हो गया है। फिल्म 9 अप्रैल 2027 को राम नवमी के अवसर पर प्रदर्शित होगी। रिलीज का यह समय भी रोचक है। रामनवमी के पर्व का उत्साह बनारस शहर और उसके आसपास अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा और बंगाल, बिहार, गुजरात आदि के शहरों में चरम पर होता है। और, सबसे बड़ी बात यह है कि यही वो समय जब उत्तर प्रदेश में विधान-सभा चुनाव 2027 का आगाज होना है। जाहिर है चुनाव की गर्मी के साथ फिल्म के प्रचार की छटा अलग ही होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/Varanasi-news-134995.jpg)
Also Read:Jana Nayagan: विजय थलापति के पिता ने जन नायकन की रिलीज में देरी पर तोड़ी चुप्पी
फिल्म 'वाराणसी' यूपी के चुनाव- स्पेक्ट्रम पर क्या प्रभाव डालेगी यह तो वक्त बताएगा, फिलहाल धूम रहेगी शिव भक्त प्रियंका की फिल्म की !
FAQ
Q1. प्रियंका चोपड़ा कितने साल बाद भारत में फिल्म की शूटिंग के लिए लौटी हैं?
प्रियंका चोपड़ा करीब 8 साल बाद भारत में किसी फिल्म की शूटिंग के लिए लौटी हैं।
Q2. प्रियंका चोपड़ा इस समय किस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं?
वह साउथ की फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग कर रही हैं।
Q3. फिल्म ‘वाराणसी’ की शूटिंग कहां हो रही है?
इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है।
Q4. प्रियंका चोपड़ा का वाराणसी से क्या खास जुड़ाव है?
प्रियंका चोपड़ा बाबा विश्वनाथ की भक्त मानी जाती हैं और काशी से उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है।
Q5. प्रियंका चोपड़ा ने पहले किन काशी से जुड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है?
उन्होंने ‘बम बम बोल रहा है काशी’ (2016) और ‘काशी अमरनाथ’ (2018) को अपनी मां के साथ PPP प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस किया था।
Also Read: क्या सच में शादी कर रहे हैं करण वाही और Jennifer Winget? एक्टर ने दिया साफ जवाब
Priyanka Chopra | Junction Varanasi | Baba Vishwanath | Indian Cinema Comeback | South film industry not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)