/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/pulkit-samrat-film-rahu-ketu-will-release-on-january-16-2026-the-fukrey-star-announced-2025-11-17-18-35-50.jpg)
Rahu Ketu Release Date:पुलकित सम्राट अपनी आगामी फिल्म 'राहु केतु' के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जो रिलीज़ होगी अगले साल की शुरुआत में, यानी कि 16 जनवरी 2026 को. पुलकित की इस घोषणा ने उनके फैंस, खासकर फुकरे के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह फैला दिया है, जो पुलकित को एक नए, दमदार अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/1-2025-11-17-18-37-42.jpg)
सालों से अपनी बेहतरीन एक्टिंग और प्यारी स्क्रीन प्रेज़ेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले पुलकित अब 'राहु केतु' के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह फिल्म उन्हें एक पावर-पैक्ड, मास-अपीलिंग किरदार में पेश करेगी, जो उनके दर्शकों के दिलों में सीधा उतरने वाला है. फिल्म की खास बात यह है कि इसमें फुकरे फ्रैंचाइज़ी की पसंदीदा जोड़ी, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा एक बारे फिर अपने मज़ेदार अंदाज़ से दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएँगे.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-1-2025-11-17-18-38-29.jpeg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-3-2025-11-17-18-38-48.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-4-2025-11-17-18-39-00.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-2-2025-11-17-18-39-17.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-5-2025-11-17-18-39-38.jpg)
गौरतलब है कि पुलकित के लिए 'राहु केतु' एक ऐसी फिल्म है, जो कॉमेडी, फैंटेसी, ड्रामा और रोचक कहानी को मिलाकर बनाई गई है, और उन्हें अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका देती है. विपुल विग द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज़ और बीलाइव प्रोडक्शंस ने किया है. साथ ही फिल्म में पुलकित के साथ महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आ रहे वरुण शर्मा भी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जाने जाते हैं. इनके साथ ही इस फिल्म में शालिनी पांडे भी नजर आएंगी, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के जरिए दर्शकों को प्रभावित किया है.
Rahu Ketu Film Star Cast
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-6-2025-11-17-18-39-48.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/chunky-pandey-2025-11-17-18-40-18.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/manurishi-chaddha-2025-11-17-18-40-28.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/amit-sial-2025-11-17-18-40-38.jpg)
/bollyy/media/post_attachments/45382868-6b8.jpg)
हालांकि 16 जनवरी 2026 रिलीज़ डेट तय होने के साथ ही यह उम्मीद भी जग गई है कि 2026 में रिलीज़ होने जा रही 'राहु केतु' के साथ न सिर्फ पुलकित सम्राट अपनी शानदार और धमाकेदार वापसी करेंगे, बल्कि इस फिल्म के साथ फिल्मों के नज़रिए से नए साल की शानदार शुरुआत होगी, जो सिनेमा प्रेमी दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/rahu-ketu-1-2025-11-17-18-42-18.jpg)
Read More:
प्रभास की 'फौज़ी' दो हिस्सों में बनेगी? डायरेक्टर हनु राघवापुडी ने किया प्रीक्वल का बड़ा खुलासा
क्या फिल्म एक पार्ट में आएगी या बनेगी मल्टीपार्ट ग्लोबल सागा
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)