Advertisment

राघव नैयर ने शुरू की पारिवारिक फ़िल्म 'चार ननद की एक भौजाई' की शूटिंग

भोजपुरी सिनेमा में अपनी एंट्री से ही हल्फा मचा चुके यंग एक्टर राघव नैय्यर इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए जौनपुर आये हुए हैं. फ़िल्म का नाम चार ननद की एक भौजाई है...

New Update
h
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोजपुरी सिनेमा में अपनी एंट्री से ही हल्फा मचा चुके यंग एक्टर राघव नैय्यर इन दिनों अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए जौनपुर आये हुए हैं. फ़िल्म का नाम चार ननद की एक भौजाई है. जैसा कि नाम से ही पता चल जाता है ये एक साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है जिसमे राघव के अलावा काजल यादव और रितिका जैसवाल, श्लेशा मिश्रा, माया यादव और राम सुजान सिंह जैसे नामचीन एक्टर नज़र आएंगे.

Advertisment

j

वहीं फ़िल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं जिन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े स्टार्स के साथ सुपरहिट फिल्में दी हैं. चार ननद की एक भौजाई को फ़िल्मची टीवी चैनल प्रेजेंट कर रहा है तो वहां निशांत उज्ज्वल और अभय सिंहा जैसे दिग्गज फिल्मकारों ने सेट पे जाके राघव और फ़िल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं. 

l

मीडिया से बातचीत के दौरान राघव ने कहा कि महिला प्रधान फ़िल्म में काम करने का फैसला उन्होंने कहानी और अपने किरदार की अहमियत को देखते हुए लिया. राघव कहते हैं कि 'अगर फ़िल्म साफ सुथरी हो और किरदार में दम हो तो वो काम करने स कभी मना नहीं करते'.

k

आपको बता दें कि राघव नैय्यर की भोजपुरिया सिनेमा में एंट्री एक मेगा बजट फ़िल्म ' हल्फा मचाके गईल ' से हुई थी जिसमे बॉलीवुड के भी कई बड़े कलाकारों को एक स्पेशल सांग में कास्ट किया गया था. इसके बाद राघव ने यश कुमार की बेस्ट टीआरपी फ़िल्म ' लाडो ' में काम किया जिसमे उनके काम की काफी तरीफ हुई. लाडो के बाद पवन सिंह की जोरदार थ्रिलर सनक में स्मृति सिंहा के पति का रोल अदा किया. राघव नैय्यर के बारे में ये कहा जाता है कि वो कम फिल्में करते हैं पर बेस्ट काम करते हैं. 

h

एक्टर ने मीडिया को बताया कि उनकी एक और अलग विषय पे आधारित फिल्म ' राम संग्राम ' भी बनकर तैयार है और सेंसर के लिये भेजी जा रही है.

ReadMore:

बोटॉक्स सर्जरी वाली खबरों पर Alia Bhatt ने तोड़ी चुप्पी

भूल भुलैया 3 में अक्षय कुमार के कैमियो पर Anees Bazmee ने दिया रिएक्शन

पैपराजी के साथ असभ्य व्यवहार करने पर Kajol ने जाहिर की प्रतिक्रिया

Zayed Khan ने लंदन में बेटे जिदान की मौत के करीब के अनुभव को किया याद

Advertisment
Latest Stories