/mayapuri/media/media_files/0MOeV1i44ZleDkuPK2ze.jpg)
अपनी एक्टिंग और कॉमिक अंदाज़ से सबका दिल जीतने वाले राजकुमार राव आज अपना39वांबर्थडे मना रहे है. अपने 13 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने कई बहतरीन फ़िल्में की है. जिनमें काय पो छे!, शाहिद, शादी में ज़रूर आना, बरेली की बर्फी, गेंग्स ऑफ वासेपुर 2 स्त्री,सिटीलाइट्स, ट्रैप्ड, न्यूटन, ओमेर्टा, अलीगढ़, लूडो, हमारी अधूरी कहानी, जजमेंटल है क्या, डॉली की डोली, राब्ता, छलांग, द व्हाइट टाइगरऔर बधाई दो,मिस्टर एंड मिसेज माही, श्रीकांत जैसी फ़िल्में शामिल हैं. अभी हाल ही में उनकी फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई है, जिसने कमाई के लिहाज से पठान,जवान,एनिमल बाहुबली 2 और केजीएफ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
उनके फिल्मी करियर की बात करे तो उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘रण’ से मिला था. इस फिल्म में उन्होंने एक न्यूज एंकर का किरदार निभाया था. इसके दो महीने बाद ही वह दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोखा में नजर आए. इस फिल्म में वो मुख्य स्टारकास्ट का हिस्सा बने थे. लेकिन लीड रोल उन्हें2011 में आई हॉरर फिल्म रागिनी एमएमएस में मिला था. इसके बाद वह2012 में शाहिद और 2013 मेंकाय पो छे!में दिखे. शाहिद फिल्म के बाद राजकुमार बड़े एक्टर के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित हो गए और अब उन्हें हर कोई जानने लगा क्युकि शाहिद फिल्म में उन्होंने जबरदस्तपरफॉर्मेंस देकर सबको अपना दीवाना बना दिया था.
मिल चुके है कई फिल्म फेयर अवार्ड्स
Won the #FilmfareMiddleEast performer of the year award in Oman last night for my work in #Stree and #Omerta. GRATITUDE @filmfare@filmfareme#filmfaremiddleeast2019pic.twitter.com/u2SzZvpow2
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 30, 2019
Thank you so much #StarScreenAwards2018 for honouring me with the Best Actor (Popular) award for #Stree. Thank you guys & thank you my most wonderful team Stree. Gratitude pic.twitter.com/ppFnGHfuRA
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) December 17, 2018
राजकुमार रावकरियर में अब तक काफी अवार्ड्स अपने नाम कर चुके है. उन्हें फिल्म लव सेक्स और धोखा के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार के लिए फिल्मफेयर अवार्ड्, फिल्म शाहिद के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, बरेली की बर्फी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड, बधाई दोके लिए बेस्ट एक्टर के रूप में फिल्म फेयर अवार्ड और ट्रैप्ड के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला है.
ओटीटी में भी है हिट
राजकुमार सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि ओटीटी में भी हिट है. उन्होंने साल 2017 मेंबोस: डेड-अलाइववेब सीरीज से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इस सीरीज में उन्होने सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था. इसके बाद वह गन्स एंड गुलाब्स वेब सीरीज में भी नज़र आए है. इस वेवसीरीजके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला है.
आज राजकुमार रावकी गिनती इंडस्ट्री के सफल सितारों में की जाती है. अब वह ऐसी फिल्मों के लिए एक बेहतरीन पसंद बन चुके हैं,जिनमें अभिनेता के लुक्स और स्टाइल से ज्यादा उनके अभिनय कौशल को दिखाया जाना हो.
पर्सनल लाइफ
कभी बिस्किट खाकर किया था गुजारा
राजकुमार राव को यहाँ तक पहुंचने के लिए कड़े संघर्ष से होकर गुजरेनापड़ा.आर्थिक तंगी से गुजर चुके हैं. उन्होंने जिंदगी में ऐसा वक्त भी देखा, जब उनके अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये थे और उन्होंने बिस्किट खाकर किसी तरह गुजारा किया था. हालांकि,आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है. आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव की नेटवर्थ करीब 81 करोड़ रुपये है.
by PRIYANKA YADAV
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म