Advertisment

Shahid Special Screening: 'शाहिद' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे Rajkummar Rao, Hansal Mehta और Dinesh Vijan

Shahid Special Screening: बॉलीवुड फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म (National Award-Winning Film) शाहिद (Shahid) की बुधवार, 26 फरवरी को मुंबई में Special स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया...

New Update
Shahid Special Screening 'शाहिद' की स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखे Rajkummar Rao, Hansal Mehta और Dinesh Vijan

Shahid Special Screening

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shahid Special Screening: बॉलीवुड फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म (National Award-Winning Film) शाहिद (Shahid) की बुधवार, 26 फरवरी को मुंबई में Special स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. जहाँ फिल्म से जुड़े कई सितारे नज़र आए. 

हंसल मेहता (Hansal Mehta)

स्कैम 1992, स्कैम 2003 जैसी कई बेहतरीन सीरीज डायरेक्ट कर चुके फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) शाहिद (Shahid) की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने काला कुरता और नीली जींस पहनी थी. बता दें कि हंसल मेहता शाहिद (Shahid) फिल्म के निर्देशक भी है.

दिनेश विजान (Dinesh Vijan) 

इस दौरान मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक, फिल्म प्रोड्यूसर और निर्देशक दिनेश विजान (Dinesh Vijan) को भी देखा गया. उन्होंने ग्रे टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी थी. 

राजकुमार राव (Rajkummar Rao)

फिल्म 'शाहिद' की विशेष स्क्रीनिंग में बॉलीवुड फिल्म एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी नज़र आए. इस दौरान वे ब्लैक कूल लुक में दिखे. उन्होंने एक सफ़ेद कैप भी लगाई हुई थी. आपको बता दें कि राजकुमार राव ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी.

प्रभलीन संधु (Prabhleen Sandhu) 

'शाहिद' फिल्म में ‘मरियम’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रभलीन संधु (Prabhleen Sandhu) भी इस मौके पर देखी गयी. इस स्क्रीनिंग में वह ब्लैक सूट और पिंक दुपट्टा पहने दिखी.

Shahid Special Screening

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित साल 2013 की फिल्म 'शाहिद' को काफी सराहा गया था. इतना ही नही, 'शाहिद' को मुंबई फिल्म महोत्सव में सिल्वर गेटवे ट्रॉफी से सम्मानित भी किया गया, जबकि मेहता ने बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार जीता था. इसके अलावा राजकुमार राव को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार और मेहता को बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार मिला था.

बता दें कि यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्त्ता, शाहिद आज़मी, जिनकी 2010 में मुम्बई में हत्या कर दी गई थी, के जीवन पर आधारित है. चर्चा है कि यह फिल्म मई, 2025 में दोबारा रिलीज की जाएगी. फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है.

by PRIYANKA YADAV

Read More

Prakash Jha Birthday: समाज से जुड़ी कहानियों के मास्टरमाइंड का फिल्मी सफर

Aashram Season 3: Bobby Deol नहीं, ये सुपरस्टार बनने वाले थे Baba Nirala! जानिए आश्रम के लिए Prakash Jha की पहली पसंद

Rashmika Mandanna Traditional Look:मराठी मुलगी बनी रश्मिका मंदाना, ₹69K कुर्ते और महाराष्ट्रीयन एक्सेसरीज़ में बिखेरा जलवा

govinda: जब गोविंदा ने कहा था 'कुंडली कहती है, मैं दोबारा शादी ..'

 

Advertisment
Latest Stories