/mayapuri/media/media_files/2025/09/29/ranbir-kapoor-celebrated-his-43rd-birthday-with-fans-wrote-an-emotional-note-2025-09-29-17-34-14.jpg)
Ranbir Kapoor celebrated his 43rd birthday: बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 28 सितम्बर को 43 साल के हो गए. इस अवसर पर बीते दिन रविवार को उन्होंने मुंबई में पैपराजी और फैन के साथ अपना 43वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर के बाहर केक काटा और जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस ख़ास मौके पर हमेशा हैंडसम नजर आने वाले रणबीर ने लाल टी-शर्ट और डेनिम पहन रखा था. जोकि बेहद कूल लग रहा था.
आलिया और राहा ने दिल छू लेने वाली दी शुभकामनाएँ (Alia and Raha share heartwarming wishes)
पति रणबीर के जन्मदिन पर आलिया ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरे शेयर कर अपना प्यार जताया. जिसमें पहली तस्वीर में कपल को सूर्यास्त के समय एक सुकून भरे पल में साथ देखा गया. रणबीर ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए, जबकि आलिया नीली ड्रेस पहने दिखीं. तस्वीर में दोनों को गले लगाते हुए खूबसूरत नज़ारा देख रहे थे, जो उनके गहरे रिश्ते को दर्शा रहा था. आलिया ने इन तस्वीरों को कैप्शन के साथ साझा किया— “हैप्पी बर्थडे आवर होल एंड सोल”.
दूसरी तस्वीर ने फैमिली लाइफ की झलक दिखाई, जिसमें रणबीर अपनी बेटी राहा के साथ खेलते नजर आए. इस स्नैप में पिता और बेटी के हाथों पर फोकस था, जहां वे छोटे से खिलौना चॉकलेट केक को पकड़े हुए थे, जिस पर स्प्रिंकल्स और मोमबत्तियाँ सजी थीं.
पोस्ट की तीसरी तस्वीर में राहा द्वारा अपने पिता के लिए बनाया गया हैंडमेड बर्थडे कार्ड नजर आया. बच्चों जैसी लिखावट में लिखे इस कार्ड पर संदेश था— “हैप्पी बर्थडे बेस्ट पापा इन द वर्ल्ड”.
वायरल वीडियो में रणबीर ने कहा (Ranbir said in the viral video)
अपने जन्मदिन के मौके पर रणबीर ने सोशल मीडिया पर एक खुला जन्मदिन नोट साझा किया. उसमें उन्होंने जिंदगी की कुछ सच्चाइयों पर बात की, जैसे उम्र का बढ़ना और दाढ़ी में बढ़ती सफेद बालों की संख्या.
इस दौरान उन्होंने कहा, “हाय, मैं इस मौके पर आप सबको धन्यवाद कहना चाहता हूं, जो मेरे जन्मदिन पर मुझे ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं. आज मैं 43 साल का हो गया हूं. जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी दाढ़ी में बहुत सारे सफेद बाल आ गए हैं, और यह हर साल बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन मेरे दिल में परिवार, दोस्तों, काम और सबसे ज़्यादा आप सबके लिए बहुत आभार है. बहुत-बहुत धन्यवाद आपके समय के लिए. आप लोग मुझे बहुत खास महसूस कराते हैं.”
इस ख़ास मौके पर रणबीर ने अपने कपड़ों के ब्रांड ARKS के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक लाइव इंटरैक्टिव सेशन भी किया. जिसमें उन्होंने कहा, “मैंने पूरा दिन आलिया और राहा के साथ बिताया. राहा ने मुझसे वादा किया कि वह मुझे 43 किस देगी, और उसने दिया. उसने मेरे लिए एक खूबसूरत कार्ड बनाया, जिसने मुझे बहुत भावुक कर दिया. यह एक परफेक्ट जन्मदिन रहा.”
रणबीर कपूर: करियर और फ़िल्में (Ranbir Kapoor: Career and Films)
रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ‘सावरिया’ (2007) से की और इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया. इनमें ‘बचना ऐ हसीनों’ (2008), ‘वेक अप सिड’ (2009), ‘अजब प्रेम की गज़ब कहानी’ (2009), ‘राजनीति’ (2010), ‘रॉकस्टार’ (2011), ‘बर्फी!’ (2012), ‘ये जवानी है दीवानी’ (2013), ‘तमाशा’ (2015), ‘जग्गा जासूस’ (2017), ‘संजू’ (2018), ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा’ (2022), ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (2023) और ‘एनिमल’ (2023) जैसी फ़िल्में शामिल हैं, जिनसे उन्होंने न केवल अभिनय के विभिन्न रंग दिखाए बल्कि दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान भी बनाई.
आपको बता दें कि रणबीर जल्द ही नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म 'रामायण' (Ramayana) में भगवान राम का रोल निभाने वाले हैं. फिल्म में साईं पल्लवी (Sai Pallavi) सीता की भूमिका में और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का पहला पार्ट अगले साल, 2026 में दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इसके अलावा वे ‘लव एंड वॉर’ (Love & War) का भी हिस्सा होंगे. इस फिल्म में वे आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नज़र आयेंगे.
Read More
Dassahra: इस दशहरे लाल किले पर रावण दहन करेंगे Bobby Deol
Veer Sharma: श्रीमद् रामायण में नजर आए वीर शर्मा की आग में झुलसकर मौत
Mahesh Manjrekar First Wife Deepa Mehta Dies: एक्टर महेश मांजरेकर की पहली पत्नी का हुआ निधन
Asia Cup Final: अनुपम खेर समेत कई स्टार्स ने भारत की जीत का मनाया जश्न
Tags : Ranbir Kapoor | alia bhatt and ranbir kapoor in new york | Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Photos | Ranbir Kapoor Birthday | ranbir kapoor birthday celebration | Ranbir Kapoor Birthday Party | Ranbir Kapoor Birthday Gift | ranbir kapoor baby girl