/mayapuri/media/media_files/2025/12/01/ranveer-iffi-2025-12-01-17-38-22.jpg)
जियो स्टूडियोज़ और B62 स्टूडियोज़ की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘धुरंधर’ ने गोवा में आयोजित 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के मंच पर शानदार उपस्थिति दर्ज कराई। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने समापन समारोह में शिरकत कर फ़िल्म के प्रति बढ़ती उत्सुकता को और मजबूती दी। (Dhurandhar movie promotion at 56th IFFI Goa)
समारोह के दौरान फ़िल्म का रोमांटिक गीत ‘गहरा हुआ’, जिसे शशवत सचदेव ने संगीतबद्ध किया है और अरिजीत सिंह व अरमान खान ने स्वर दिए हैं, पेश किया गया। इरशाद कामिल के लिखे इस गीत ने दर्शकों के दिलों को छू लिया और इसे जोरदार तालियों से सराहा गया।
रणवीर सिंह ने IFFI मंच पर गीत पेश किए जाने पर खुशी जताई और टीज़र, ट्रेलर व गानों को मिल रहे शानदार रिस्पॉन्स पर धन्यवाद दिया।
/bollyy/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202511/dhurandhar-not-based-on-major-mohit-sharma-aditya-dhar-sets-the-record-straight-264957700-16x9_0-907517.jpg?VersionId=sS4QZIc9G7RbklGCuEK8.imV_bxP3sYZ&size=690:388)
फ़िल्म के निर्देशक आदित्य धर की प्रशंसा करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि उनकी नेशनल अवॉर्ड विजेता फ़िल्म ‘URI: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को दुनिया ने खूब सराहा है, और ‘धुरंधर’ भी एक ऐसी ही भव्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सिनेमाई अनुभूति देने की कोशिश है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म का मकसद एक भारतीय कहानी को विश्व स्तर पर ले जाना है—जिस तरह चीन की ‘क्राउचिंग टाइगर, हिडन ड्रैगन’ और कोरिया की ‘पैरासाइट’ ने वैश्विक पहचान हासिल की।
रणवीर ने कहा, “हम आशा करते हैं कि ‘धुरंधर’ भी अंतरराष्ट्रीय क्रिएशन्स की इस शैली में एक महत्वपूर्ण नाम बनेगी। यह बड़े कैनवास पर बनी विज़ुअल स्पेक्टेकल फ़िल्म है, जिसकी कहानी बेहद रोमांचक है।” (Ranveer Singh promoting Dhurandhar film)
समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने सुपरस्टार रजनीकांत को सिनेमा में उनके 50 शानदार वर्षों के लिए सम्मानित भी किया और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान की सराहना की। (Jio Studios and B62 Studios latest film)
/bollyy/media/post_attachments/media/content/2025/Jul/image-1_6878a8415b761-127196.jpeg?w=780&h=1064&cc=1)
यह भव्य समापन समारोह पणजी, गोवा के विशाल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया एवं फ़िल्म जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं। (Dhurandhar audience anticipation and buzz)
मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख़ इश्क़’ ने जीता दर्शकों का दिल, नेटिज़न्स बोले– “मस्ट वॉच फिल्म!”
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन Rampal अहम भूमिकाओं में नज़र आएँगे। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, जबकि निर्माण में ज्योति देशपांडे और लोकेश धर भी शामिल हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/Dhurandhar-1-10-820153.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/public/incoming/a1cd50/article70337657.ece/alternates/FREE_1200/PTI11_29_2025_000021B-445101.jpg)
जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत और B62 स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह फ़िल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। (Indian International Film Festival 2025 highlights)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)