/mayapuri/media/media_files/2025/11/13/maxresdefault-83-2025-11-13-12-45-45.jpg)
मंगलवार, 11 नवंबर को मुंबई में कानू बहल (Kanu Behl) द्वारा निर्देशित एरोटिक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘आगरा’ (Agra) की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें ऋचा चड्ढा, कुब्रा सैत, फै़सल मलिक और जिम सर्भ जैसे बॉलीवुड सितारे शामिल हुए. कानू बहल द्वारा निर्देशित यह चर्चित फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में पहले ही काफी सराही जा चुकी है. फिल्म में मोहित अग्रवाल (Mohit Agarwal) मुख्य भूमिका में हैं, जबकि प्रियंका बोस (Priyanka Bose), राहुल रॉय (Rahul Roy), देवास दीक्षित (Devas Dixit), रुहानी शर्मा (Ruhani Sharma), विभा छिब्बर (Vibha Chibber), सोनल झा (Sonal Jha) और आंचल गोस्वामी (Aanchal Goswami) महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. आइये जानते हैं कि इसकी स्क्रीनिंग में कौन- कौन शामिल हुआ....
/mayapuri/media/post_attachments/resources/images/yoodlee/agra-Banner-535x225-991458.jpg?v=2)
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)
फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ‘आगरा’ (Agra) की स्पेशल स्क्रीनिंग में लेमन कलर के गाउन में नजर आई. इसके साथ उन्होंने पिंक पर्स कैरी किया था.
अली फजल (Ali Fazal)
अली फजल इस स्क्रीनिंग में सिंपल लुक में दिखाई दिए. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक टीशर्ट को डैनिम के साथ स्टाइल किया.
कुबरा सैत (Kubbra Sait)
फिल्म एक्ट्रेस कुबरा सैत भी ‘आगरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने ब्लैक पैंट और रेड क्रॉप टीशर्ट कैरी की थी. उनके साथ शहाणा गोस्वामी (Shahana Goswami) भी मौजूद थी.
जिम सर्भ (Jim Sarbh)
प्रतिभाशाली एक्टर जिम सर्भ को भी ‘आगरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देखा गया.
शीना चौहान (Sheena Chohan)
इस स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस शीना चौहान ने भी हिस्सा लिया. वे इस मौके पर वाइट आउटफिट में देखी गई.
इन सितारों के अलावा इस स्क्रीनिंग में करण मेहरा (Karan Mehra) और विभा छिब्बर (Vibha Chibber), फैसल मलिक (Faisal Malik) सहित कई अन्य सितारे भी नजर आयें.
क्या है कहानी
‘आगरा’ एक साहसिक मनोवैज्ञानिक कहानी है, जो इंसान के अकेलेपन, दबाव और समाज में मौजूद पितृसत्ता जैसे मुद्दों को दिखाती है. फिल्म का मुख्य किरदार गुरु (मोहित अग्रवाल) एक कॉल सेंटर में काम करता है और अपने माता-पिता के साथ एक छोटे घर में रहता है. धीरे-धीरे उसके अंदर की निराशा और घुटन इतनी बढ़ जाती है कि वह मानसिक रूप से टूटने लगता है.उसका दिमाग प्यार, जुनून, और खुद को नुकसान पहुँचाने जैसे भावों के बीच उलझ जाता है.
इस फिल्म का विश्व प्रीमियर 2023 के कान फिल्म फेस्टिवल के ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ सेक्शन में हुआ था. वहाँ इसे अपने साहसिक और सच्चाई से भरे चित्रण के लिए खूब सराहा गया. आलोचकों ने कहा कि यह फिल्म पुरुष मन की इच्छाओं और समाज में फैली पितृसत्ता के पतन को बेहद गहराई और बेबाकी से दिखाती है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/images/2025/oct/AgraFilm-1760390361506_d-315742.png?tr=w-480,h-270)
Juhi Chawla Birthday : मुस्कुराहटों की रानी, जो आज भी बॉलीवुड की धड़कन हैं
‘आगरा’ भारत में 14 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म को कानू बहल की पहली फिल्म ‘तितली’ के बाद उनके शानदार वापसी के रूप में देखा जा रहा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)