Advertisment

दिसंबर में होगा रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड का आयोजन

किसी भी नए कलाकार को मंच मिलना उसके लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि किसी की किस्मत का पता नहीं होता कब छोटा सा मंच एक बड़े कलाकार  को जन्म दे देता है यह कहना था...

New Update
ह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

किसी भी नए कलाकार को मंच मिलना उसके लिए बहुत बड़ी बात है, क्योंकि किसी की किस्मत का पता नहीं होता कब छोटा सा मंच एक बड़े कलाकार को जन्म दे देता है यह कहना था क्रिएटिव डायरेक्टर व जर्नलिस्ट सुनील पाराशर का जो ऐन. एस स्टूडियो में आयोजित रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे इस अवसर पर सुनील पाराशर रॉय अमित राय फिल्म डायरेक्टर होने के साथ साथ उभरते हुए कलाकारों के लिए बहुत कुछ कर रहे है. फिल् डायरेक्टर अमित राय ने बताया कि राय फिल्म 22 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के एलटीजी सभागार में रॉय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड का आयोजन होने जा रहा है, उन्होंने बताया कि प्रोग्राम का उद्देश्य संघर्षरत कलाकार बड़े प्लेटफार्म तक नहीं पहुंच पाए उनको मंच उपलब्ध कराना है अमित ने बताया कि राय इंटरनेशनल म्यूजिक अवार्ड में ऐसे लोगों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपनी भागीदारी रखी है उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को नेपाल के राजदूत प्रोग्राम का हिस्सा होंगे तथा बॉलीवुड से भी कई बड़े नाम आपके बीच होंगे.

Roy International Music Award will be organized in December

इस अवसर पर बोर्ड मेंबर में अनिल चौहान ने कहा कि प्रोग्राम एक ऐतिहासिक प्रोग्राम साबित होगा दूसरे बोर्ड मेंबर मुश्ताक अंसारी ने प्रोग्राम के संबंध में जानकारी देते हो बताया कि मनोरंजन से लबरेज इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कर्मठ लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा अन्य बोर्ड सदस्य पवन शर्मा ने कहा कि सभी कलाकारों को पहले वर्कशॉप दी जाएगी जिससे उनके गायकी स्तर पता चलेगा वीणा गुप्ता ने भी प्रोग्राम के बारे में बताते हुए कहा कि अमित राय के प्रोग्राम मनोरंजन से भरपूर होते उनके साथ जुड़कर काम करने से हम सब को कुछ न कुछसीखने को मिलता है.

ReadMore

Diljit Dosanjh ने शराब और सेंसरशिप के बारे में की बात

Amit Shah ने की विक्रांत मैसी की फिल्म The Sabarmati Report की तारीफ

Hania Aamir को डेट करने की अफवाहों पर Badshah ने दिया रिएक्शन

अभिषेक बच्चन की फिल्म I Want To Talk ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Advertisment
Latest Stories