/mayapuri/media/media_files/2025/10/04/rss-100-years-celebration-2025-10-04-12-01-20.jpg)
RSS 100 years celebration news: दुनिया के सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठनों में से एक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस साल (1 अक्टूबर) को अपनी स्थापना की 100वीं वर्षगांठ पूरी की. यह संघ की यात्रा राष्ट्र सेवा का गौरवपूर्ण स्वर्णिम अध्याय है. इस ऐतिहासिक अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक विशेष 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया. यह सिक्का शुद्ध चांदी का बना है और इसमें भारत माता की तस्वीर के साथ संघ के स्वयंसेवकों का चित्र अंकित है, जो भारत माता को नमन करने की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी भारतीय मुद्रा पर भारत माता की छवि दर्शायी गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) ने इस अवसर पर कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 साल की यात्रा राष्ट्र सेवा का गौरवपूर्ण स्वर्णिम पृष्ठ है. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प को लेकर मां भारती के लिए स्वयंसेवकों ने सेवा भाव और अप्रतिम अनुशासन के साथ अपना जीवन समर्पित किया है.” उन्होंने यह भी बताया कि सिक्के पर संघ का बोधवाक्य भी अंकित है. संघ के स्वयंसेवक मानते हैं कि यह सिक्का केवल मुद्रा नहीं, बल्कि संघ की शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा और आपदा राहत में दी गई सेवाओं का प्रतीक है.” (PM Modi releases commemorative coin and stamp)
इस अवसर पर स्मृति डाक टिकट भी लॉन्च किया गया. जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा, “स्मृति डाक टिकट की भी अपनी महत्ता है. 1963 में आरएसएस के स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड में शामिल हुए थे और आन-बान-शान से कदमताल की थी. इस टिकट में उसी ऐतिहासिक क्षण की स्मृति है. संघ के स्वयंसेवक जो निरंतर देश की सेवा में जुटे हैं और समाज को सशक्त बना रहे हैं, इसकी झलक भी डाक टिकट में दिखाई देती है.””उन्होंने देशवासियों को इन स्मृति सिक्कों और डाक टिकट के लिए बधाई दी.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी किए जाने वाले ऐसे विशेष सिक्कों की बिक्री का अलग प्रावधान होता है. यह सिक्का बैंकों से नहीं मिलेगा. इच्छुक लोग इसे एसपीएमसीआईएल (SPMCIL) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यह सिक्का कोलकाता की टकसाल में तैयार किया गया है. (Rashtriya Swayamsevak Sangh centenary event)
आरएसएस का इतिहास और स्थापना
आरएसएस की पहली मीटिंग डॉ. हेडगेवार के घर पर ही हुई थी, जिसमें केवल 17 लोग उपस्थित थे. इनमें से कई लोग वर्षों तक संघ की सेवा में सक्रिय रहे. आज वह घर स्वयंसेवकों के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है. संघ दशहरे के दिन अपना स्थापना दिवस मनाता है और इस दिन देशभर में पथ संचलन का आयोजन होता है. (RSS centenary special coin details)
आरएसएस एक सांस्कृतिक, सामाजिक और राष्ट्रवादी संगठन है, जो हिंदू समाज को संगठित और सशक्त बनाकर राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों की रक्षा करता है. यह धार्मिक संगठन नहीं है. शाखाओं में प्रतिदिन एक घंटे का कार्यक्रम होता है, जिसमें व्यायाम, खेल, राष्ट्रभक्ति गीत, देशहित चर्चा और मातृभूमि की प्रार्थना शामिल होती है. (RSS 100th anniversary stamp by PM Modi)
इसकी स्थापना 27 सितंबर, 1925 को विजयादशमी के दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार (Dr. Keshav Baliram Hedgewar) ने नागपुर में की थी. डॉ. हेडगेवार पहले कांग्रेस में सक्रिय थे और मध्य प्रांत के अध्यक्ष भी रहे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़कर RSS का गठन किया. उनका उद्देश्य स्वतंत्र भारत में हिंदू समाज की जागरूकता और राष्ट्र सेवा के लिए एक संगठित मंच तैयार करना था.
संघ की यात्रा और उपलब्धियाँ
RSS ने भारत छोड़ो आंदोलन, स्वतंत्रता संग्राम, विभाजन, आपातकाल और अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का सामना किया. संगठन पर तीन बार प्रतिबंध भी लगा, लेकिन हर बार यह पहले से अधिक मजबूत होकर उभरा. 6 जनवरी 1948 को सरदार पटेल (Sardar Patel) ने रेडियो पर कहा था कि “आरएसएस के स्वयंसेवक देशभक्त हैं. (Historical events of RSS 100 years)
2025 में 100 वर्ष पूरे होने पर संघ दशहरे से शताब्दी वर्ष की शुरुआत कर रहा है. 2 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2026 तक देशभर में सात बड़े कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इनका उद्देश्य संघ की सौ साल की यात्रा, वर्तमान चुनौतियाँ और समाधान समाज के सामने प्रस्तुत करना है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर जारी यह स्मारक सिक्का और डाक टिकट न सिर्फ संघ की विरासत को संजोए रखेंगे, बल्कि देशवासियों को राष्ट्र सेवा और अनुशासन की प्रेरणा भी देंगे.
FAQ
Q1: RSS ने कितने साल पूरे किए हैं?
A1: RSS ने अपने स्थापना के 100 साल पूरे किए हैं।
Q2: किसने RSS के 100 साल पूरे होने पर सिक्का और डाक टिकट जारी किया?
A2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी किया।
Q3: RSS का पूरा नाम क्या है?
A3: RSS का पूरा नाम है Rashtriya Swayamsevak Sangh।
Q4: RSS का गठन कब और किसने किया था?
A4: RSS की स्थापना 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा की गई थी।
Q5: इस अवसर पर कौन-कौन कार्यक्रम आयोजित किए गए?
A5: RSS की शताब्दी पर समारोह, स्मारक सिक्का और डाक टिकट का विमोचन, तथा अन्य सांस्कृतिक और ऐतिहासिक
Read More
Akshay Kumar Daughter: अक्षय कुमार की बेटी से ऑनलाइन गेम खेलते समय मांगी गई थी न्यूड फोटोज
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review: फैमिली एंटरटेनर से भरपूर वरुण-जान्हवी की फिल्म
kantara 2 box office collection: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1
ऋषि कपूर का निधन | ऋषि कपूर इमरान हाशमी | ऋषि कपूर अश्विनी भावे फिल्म | ऋषि कपूर अवॉर्ड्स लिस्ट | ऋतिक रोशन सजेस्ट कृष -4 | RSS100Years | amitabh bachchan tweet pm modi | akshay kumar pm modi interview | AADAR JAIN GOING FOR A SPECIAL MEETING WITH PM MODIJI | Allu Aravind Thanks PM Modi for Heartfelt Message | Lauds PM Modi For Rescue | Kangana Ranaut appeals to PM Modi | Hema Malini PM Modi News | KARISHMA KAPOOR & family GOING FOR A SPECIAL MEETING WITH PM MODIJI TO MARK 100 YEARS OF RAJ KAPOOR | PM Modi at Anant Ambani Blessing Ceremony | NEETU SINGH & KARISHMA KAPOOR GOING FOR A SPECIAL MEETING WITH PM MODI | MOTU PATLU | 'मन की बात' में PM Modi ने क्यों किया MOTU PATLU का जिक्र | Mann ki baat 115th edition | mann ki baat pm modi not present in content