/mayapuri/media/media_files/2026/01/14/nupur-stebin-ben-2026-01-14-13-03-12.jpg)
कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन और अभिनेत्री नूपुर सेनन (Nupur Sanon) ने मशहूर गायक स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के साथ उदयपुर की खूबसूरत वादियों में शादी रचाई. इस खास शादी की रस्में 9 जनवरी से शुरू हुईं, जिसमें पहले हल्दी और फिर संगीत समारोह का आयोजन किया गया. इसके बाद दोनों ने पहले कैथोलिक रीति-रिवाजों और फिर हिंदू परंपराओं के अनुसार विवाह किया. 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने के बाद नूपुर और स्टेबिन का 13 जनवरी को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. इस जश्न में सुपरस्टार सलमान खान की मौजूदगी ने सबका ध्यान खींचा, वहीं कृति सेनन (Kriti Sanon) के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) भी रिसेप्शन में नजर आए. आइये जाने इस रिसेप्शन में कौन- कौन शामिल हुआ... (Nupur Sanon Stebin Ben Udaipur wedding)
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2026/01/Kriti-Sanon-poses-with-newlyweds-Nupur-Sanon-and-Stebin-Ben-at-their-Mumbai-reception-2026-01-fb65d70182258187be3904f873c07af3-16x9-961101.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
नूपुर और स्टेबिन का लुक
नूपुर सेनन ने अपने रिसेप्शन पर मरून कलर का गाउन पहना था, इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आईं. नूपुर ने अपने लुक को स्मोकी आई मेकअप और बन हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया था. फोटोज में वो अपने हाथों पर लगी स्टेबिन के नाम की मेहंदी फ्लॉन्ट करती भी दिखीं. इस ड्रेस के साथ नूपुर ने हैवी नेकलेस और ईयररिंग्स पेयर किए थे. इस दौरान वो गले में मंगलसूत्र, हाथों में चूड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं. वहीं, अगर दूल्हे राजा की बात करें तो स्टेबिन ने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना है, जिसमें वो भी बेहद हैंडसम लग रहे हैं. वहीं दूल्हे राजा स्टेबिन बेन ऑल ब्लैक लुक में खूब जंच रहे थे. ब्लैक शेरवानी के साथ वो मैचिंग शूज पहने काफी हैंडसम लगे.
सलमान ने लगाए चार चांद
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन पर सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी धांसू एंट्री से सभी का दिल जीत लिया. इस दौरान स्टेबिन ने रिसेप्शन में सलमान का वेलकम किया. सलमान ने जोड़े को शुभकामनाएं दीं और रेड कार्पेट पर उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं. पहले उन्होंने स्टेबिन के साथ अकेले फोटो ली, लेकिन जैसे ही नूपुर आईं, सलमान ने अपने स्टाइल में नूपुर और स्टेबिन को शादी की बधाई दी. (Bollywood and TV stars at Mumbai reception)
कृति सेनन का हॉट लुक
बात करे अगर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) (नूपुर की बहन) की तो अपनी बहन की शादी के रिसेप्शन में कृति सेनन ने ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी को एक्ट्रेस ने स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ ड्रेप किया था. इसमें वो भी बेहद सुंदर लग रही हैं. मैचिंग जूलरी और ओपन हेयरस्टाइल के साथ कृति बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी बहन और जीजा के साथ जमकर पोज भी दिए. वे बहन नूपुर का ख्याल रख रही थीं. दोनों बहनों ने पैपराजी को भी पोज दिए. इस दौरान कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) भी वहां मौजूद नजर आए. (Celebrity wedding Salman Khan attendance)
मौनी रॉय और दिशा पाटनी का लुक
नूपुर सेनन के रिसेप्शन में मौनी रॉय (Mouni Roy) और दिशा पाटनी (Disha Patani) भी नजर आईं. दिशा ने रेड गाउन तो मौनी रॉय ने साड़ी पहनी थीं. ये दोनों नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने उदयपुर भी गई थीं.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ लैवेंडर आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आईं, वहीं दोनों की केमिस्ट्री भी खास आकर्षण का केंद्र रही. (Catholic and Hindu wedding rituals India)
हिना खान, शिवांगी और ईशा मालवीय
हिना खान (Hina Khan) ने अपने एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक से रिसेप्शन में चार चांद लगा दिए. शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi), ईशा मालवीय (Isha Malviya), ईशा सिंह (Isha Singh) और सना मकबूल (Sana Makbul) भी अपने-अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आईं और रिसेप्शन की रौनक बढ़ा दी.
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
हॉट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अपने पति जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ स्टाइलिश और ट्रेंडी अंदाज में दिखाई दीं.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) पर्पल साड़ी में पति वरुण बंगेरा (Varun Bangerra) के साथ बेहद खूबसूरत लगीं.
अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ब्लैक शेरवानी और मैचिंग शूज़ में हैंडसम दिखे और अपने क्लासी अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया.
अन्य सितारे भी आए नजर
इन सितारों के अलावा एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अपनी पत्नी रुक्मिणी सहाय (Rukmini Sahay) के साथ पहुंचे, वहीं फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ब्लैक सूट-बूट में नजर आए. निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने ब्लैक कुर्ता और ब्लू जीन्स में सादगी भरा लेकिन प्रभावशाली अंदाज अपनाया. इस खास मौके पर फराह खान (Farah Khan), सोनू सूद (Sonu Sood) पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) के साथ, चंकी पांडे (Chunky Panday), रवि दुबे (Ravi Dubey) और नेहा धूपिया (Neha Dhupia) पति अंगद बेदी (Angad Bedi) के साथ भी मौजूद रहे.
इसके अलावा सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर (Lulia Vantur), सना मकबूल, मोहसिन खान (Mohsin Khan), शुभांगी जोशी (Shubhangi Joshi), निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani), रोहिणी अय्यर (Rohini Iyer) और सीमा सिंह (Sseema Singh) समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी इस रिसेप्शन में पहुंचकर नए जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं. सितारों की मौजूदगी ने इस जश्न को वाकई यादगार और ग्लैमरस बना दिया.
Actress Nupur Sanon | about Nupur Sanon | Billionaire Udaipur Wedding Video | Bollywood celebrities not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)