/mayapuri/media/media_files/2025/09/09/bigg-boss-19-salman-khan-2025-09-09-15-34-19.jpeg)
Bigg Boss 19 Salman Khan Punjab appeal: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) का हर वीकेंड का वार (Weekend Ka Vaar Salman Khan urges to help Punjab) ऑडियंस के लिए खास होता है, क्योंकि होस्ट सलमान खान (Salman Khan emotional moment Bigg Boss 19) इस दौरान जुबां की धार से घरवालों की सच्चाई बताकर कुछ नज़रिए बदलने की कोशिश करते हैं. इस बार भी सलमान ने घर के कंटेस्टेंट्स को जमकर क्लास लगाई और एक संवेदनशील मुद्दा उठाया — खाना बर्बाद न करें और जरूरतमंदों की मदद को प्राथमिकता दें (Salman Khan Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar highlights).
खाना बर्बादी और पोहे की लड़ाई (The battle between food waste and poha in Bigg Boss 19)
सलमान खान ने इस बार खाने की बर्बादी को लेकर चिंता जताई. एक चम्मच पोहे (poha) को लेकर फरहाना (Farhana) और बसीर (Basir) के बीच हुई छोटी सी लड़ाई को उन्होंने बड़े अर्थ में बढ़ा-चढ़ा कर घरवालों को समझाया. सलमान ने कहा कि रोज खाने को लेकर शिकायतें होती हैं, लेकिन फिर खाना संभल कर नहीं रखा जाता — यह हमें हमारी संस्कृति नहीं सिखाती (Bigg Boss 19 Salman Khan emotional speech).
शो में सलमान ने अपनी बात रखते हुए कहा, “अन्न की तौहीन मत करो. हमारे कल्चर में आखिरी दाना तक खाना खाने की परंपरा रही है. ये सिर्फ आदत नहीं, ये कृतज्ञता है.” (Salman Khan help Punjab) सलमान का यह संदेश साफ था — भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि खाना व्यर्थ नहीं बहाया जाना चाहिए, बल्कि उसकी कद्र करनी चाहिए. भाईजान की बातें सुन घरवालों के चेहरे पर गंभीरता आ गई.
अपनी इस बात के जरिये सलमान खान ने न सिर्फ घरवालों को संस्कृति (Culture) की अहमियत से अवगत कराया, बल्कि साथ ही समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी (Responsibility) को भी उभारा. एक तरफ जहां पोहे की लड़ाई को लेकर उन्होंने घरवालों को परखा, वहीं दूसरी ओर पंजाब के किसानों के दुख और उनके परिवारों की मजबूरी को उजागर कर वे बड़े मिशन की ओर इशारा कर रहे थे.
गांव गोद ले रहे है सलमान (Salman Khan is adopting a village in Punjab)
अब ऐसी खबरे आ रही है कि सलमान खान पंजाब के कुछ गांव को गोद लेने वाले हैं. पंजाब के ट्यूरिज्म एडवाइजर दीपक बाली (Deepak Bali) खुद इस बात की जानकारी दे चुके हैं. आपको बता दें कि एक्टर सोनू सूद भी पंजाब की मदद के लिए आगे खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलेब्स इस मुश्किल वक्त में साथ नजर आ रहे हैं.
सलमान खान के अलावा अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) और पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स भी इस मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आए हैं. कुछ सेलेब्स खाना वितरित कर रहे हैं, कुछ लोगों को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं, और कई ने गांवों को गोद भी लिया है.
FAQ About Bigg Boss 19 – Salman Khan Emotional Appeal
बिग बॉस 19 में सलमान खान क्यों भावुक हुए? (Why did Salman Khan get emotional in Bigg Boss 19?)
सलमान खान शो में पंजाब में आई आपदा का ज़िक्र करते हुए भावुक हो गए और लोगों से मदद की अपील की.
सलमान खान ने शो में क्या संदेश दिया? (What message did Salman Khan give on the show?)
उन्होंने फैंस और देशवासियों से पंजाब के प्रभावित लोगों की सहायता के लिए एकजुट होने का आग्रह किया.
फैंस ने सलमान खान की अपील पर कैसी प्रतिक्रिया दी? (How did fans react to Salman Khan's appeal?)
फैंस ने सोशल मीडिया पर सलमान के संदेश को शेयर कर मदद के लिए आगे आने का संकल्प लिया.
बिग बॉस 19 का यह एपिसोड कब प्रसारित हुआ? (When did this episode of Bigg Boss 19 air?)
यह इमोशनल एपिसोड हाल ही में टेलीकास्ट हुआ और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया.
पंजाब में मदद के लिए कौन से कदम उठाए जा रहे हैं? (What steps are being taken to help in Punjab?)
कई NGO और वॉलंटियर्स सलमान की अपील के बाद राहत कार्य और फंड रेजिंग में सक्रिय रूप से शामिल हुए हैं.
Read More
Tags : 3 Bigg Boss 19 Upcoming Episode | amaal mallik in bigg boss 19 | Bigg Boss 19 and Bigg Boss OTT4 | bigg boss 19 big udate | bigg boss 19 captain | weekend ka waar 18th and 19th December | bigg boss 19 weekend ka vaar | Salman Khan | 34 years in the industry Salman Khan | actor salman khan | Punjab | Punjab Flood | Punjab Flood Relief | Punjab Flood Relief 2025 | Punjab Forum | punjab news