Advertisment

SIKANDAR PRESS MEET: ‘Sikandar’ की प्रेस मीट पर Salman Khan ने कहा, मैं सेल्फ मेड पर्सन नहीं हूँ, बल्कि....

SIKANDAR PRESS MEET: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इस साल ईद के मौके पर दर्शकों के लिए अपनी नयी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) लेकर आ रहे हैं...

New Update
SIKANDAR PRESS MEET

SIKANDAR PRESS MEET

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

SIKANDAR PRESS MEET: बॉलीवुड इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) इस साल ईद के मौके पर दर्शकों के लिए अपनी नयी फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है, जिसे दर्शकों ने ख़ासा प्यार दिया है. वहीँ भाईजान के फैन अब बेसब्री से ‘सिकंदर’ के सिनेमाघरों में आने का इन्तेजार कर रहे हैं. इस अवसर पर हाल ही में ‘सिकंदर’ उर्फ़ सलमान खान ने एक प्रेस मीट का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने न सिर्फ अपनी फिल्म के बारे में बताया, बल्कि अपने परिवार, संघर्ष सहित कई मुद्दों पर अपने विचार भी साझा किए. क्या कहा उन्होंने आइये जानते हैं.

SALMAN KHAN SALIM KHAN

एक बार जेल में सिकंदर ने कहा था कि ‘मुक्कदर ने मुझे सिकंदर नहीं बनाया मैंने अपनी हाथों की लकीरों को तराश कर खुद को सिकंदर बनाया है’, अगर आपको इसे आपके संघर्भ में ले, क्योंकि आप सेल्फ मेड पर्सन है, तो आप इस बारे में क्या कहेंगे?

पत्रकार के इस सवाल पर सलमान खान ने कहा, “देखिये, मैं कोई सेल्फ मेड पर्सन नहीं हूँ और मुझे लगता है कि इस धरती पर कोई भी सेल्फ मेड नहीं है. अगर मेरे पिताजी सलीम खान (Salim Khan) इंदौर से यहाँ नहीं आते तो मैं आज जहाँ हूँ, वहां नहीं पहुँच पता. मैं आज भी इंदौर में खेती-बाड़ी कर रहा होता. लेकिन वो यहाँ आए. वे हिन्दुस्तान के बहुत बड़े कलाकार एक्टर-प्रोड्यूसर-डायरेक्टर) है . उन्हें उनकी काबिलियत की बदौलत काम मिला. उनका यहाँ आने का निर्णय मेरे लिए बहुत सही साबित हुआ. क्योंकि वो यहाँ आए इसलिए हम यहीं बस गए और इस तरह मैं सलमान खान बना. लेकिन आज हम इसे एक नये नाम नेपोटिज्म के नाम से जानते हैं.

SALMAN KHAN Abdul Rashid Khan

इस दौरान सलमान ने अपने दादाजी के बारे में बताते हुआ कहा कि उनके दादाजी का नाम अब्दुल राशिद खान (Abdul Rashid Khan) था और वे DIG ऑफ पुलिस थे.

मेकर्स के ऊपर फिल्म का काफी प्रेशर होता है, लेकिन हीरो के पास नहीं. आपकी इस बारे में क्या राय हैं? इसपर भाईजान ने कहा, “जब फ़िल्में चल जाती है तब तो सब सही होता है, सब कहते हैं कि फिल्म अच्छी है. लेकिन जब फिल्म नहीं चलती तो सब कहते हैं कि फिल्म बेकार है. आप इस बात को समझे कि जब आप कोई बिजनेस करते हैं तो उसमें आपको फायदा- नुकसान दोनों ही होगा, बस फिल्म भी इसी तरह है.”

इस मौके पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के डल फेज को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- “जब इतनी गंदी पिक्चर्स बनेगी तो फ्लॉप तो होगी ही. जब इतनी गंदी फिल्में हैं, जिसमें मेरी भी है. अगर कोई फिल्म नहीं चली है तो इसका मतलब वो खराब है. अगर कोई फिल्म चली है तो इसका मतलब कि वो अच्छी है.”

sikandar poster out

इमोशन पार्ट है अच्छा 

आपको इस फिल्म में क्या ख़ास बात लगी, कि आपने यह फिल्म की? फिल्म को करने का कारण बताते हुए सलमान ने कहा, “मुझे इस फिल्म का इमोशन पार्ट बहुत अच्छा लगा. साथ ही मुझे इसका एक्शन-ड्रामा का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा है. इसके अलावा इस फिल्म से दर्शकों को एक मैसेज भी मिल रहा है. कुल मिलाकर इस फिल्म में सब कुछ है.”

आप जब फिल्म इंडस्ट्री में आए तो साउथ से आपको बहुत समर्थन मिला, आपके सफ़र में उनका अहम साथ है. लेकिन आज वक़्त बदल गया है, आज पाकिस्तानी एक्ट्रेस आपके साथ काम करना चाहती है,आप इसे कैसे देखते हैं? इसपर सलमान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, सरकार से बात करके पहले उन्हें वीजा दिलवा देते हैं या फिर मैं क्रिकेट मैच खेल लेता हूँ. 

SALMAN KHAN SHAHRUKH KHAN AAMIR KHAN

क्या तीनों खान आयेंगे साथ? 

क्या हम तीनों खान (सलमान-शाहरुख- आमिर) को एकसाथ देख पाएंगे? इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “यह सब स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है. अगर हमें कुछ ऐसी स्क्रिप्ट मिलती है तो हम एक साथ काम करना चाहेंगे. हालांकि आज तक किसी ने हम तीनों को एक साथ फिल्म का ऑफर नहीं दिया है. अगर हम साथ आते हैं तो यह निश्चित तौर पर बहुत बड़ी फिल्म होगी और इसके लिए निर्देशक को भी बहुत मेहनत की जरूरत होगी. हम तीनों साथ में होंगे तो इसका बजट भी हाई होगा. ऐसे में कोई भी हमारे साथ फिल्म नहीं बना पाएगा.”

इस दौरान सलमान ने साउथ के कलकारों के साथ काम करने पर कहा, “मैंने साउथ के एक्टर- प्रोड्यूसर- डायरेक्टर सभी के साथ काम किया है. लेकिन ये भी सच बात है कि मेरे फैन्स पूरे इंडिया में मौजूद है. जब साउथ में हमारे कई थिएटर होंगे तो वहां के कलाकार भी हमारे यहाँ काम करने आयेंगे.”

SALMAN KHAN JANHVI ANNAYA

जाह्नवी- अनन्या के साथ काम करेंगे सलमान 

इस प्रेस मीट के मौके पर सलमान ने कहा कि मेरी फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका और मेरी उम्र के अंतर पर लोगों ने कितनी बातें बना ली. अब अगर मुझे जाह्नवी कपूर या अनन्या पाण्डेय के साथ काम करना होगा तो सोचना पड़ेगा, लेकिन फिर भी मैं उनके साथ काम करूंगा.

पहले की फिल्मों में इमोशन काफी देखने को मिलता था, जबकि अब ऐसा नहीं होता. आखिर इसका कारण क्या है?

इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, “पहले की फ़िल्में अलग होती थी, आज परिपेक्ष बदल गया है. आज एक्टर- एक्ट्रेस विदेशों से पढ़कर आ रहे हैं उनके बोलने का तरीका अलग है. उनकी एक्टिंग का तरीका अलग है. पहले की फिल्मों में एक्शन-ड्रामा होता था. अब की फिल्मों में ये कम देखने को मिलता है.”

SALMAN SECURITY

धमकियों पर कहा 

इस प्रेस मीट के दौरान सलमान ने मिल रही धमकियों पर कहा, 'जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है… बस यही है’. अपनी बात को आगे रखते हुए ‘सिंकदर’ ने कहा, ‘भगवान… अल्लाह…सब उनके साथ है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है… बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को लेकर चलना पड़ता है. बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.”

आपको बता दें कि फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को ‘गजनी’ डायरेक्ट कर चुके एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है.

H

भारत की सबसे पुरानी (1974) और सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाली हिंदी साप्ताहिक मनोरंजक पत्रिका ‘मायापुरी’ जिसके न सिर्फ प्रिंट बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर करोड़ों की संख्या में रीडर्स है , जिसके कवर पेज पर न जाने कितनी ही बार सलमान खान दस्तक दे चुके हैं, इनमें मायापुरी एडिशन – 884, 923, 1167, 2329, 2331, 2358 ख़ास तौर पर शामिल है. वहीँ इस बार भी कवर पेज पर उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई हैं. ‘मायापुरी’ की ओर से भाईजान उर्फ़ सलमान खान को उनकी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ के लिए ढेरों शुभकामनाये. 

Salman Khan has graced the cover of Maya Puri

by PRIYANKA YADAV

Read More

Ground Zero Release Date: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' की रिलीज डेट का हुआ एलान, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्ट आउट

Salman Khan on Nepotism: बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर बोले Salman Khan, कहा- 'कभी Kangana Ranaut की बेटी आएंगी, उनको भी...'

Peddi First Look: Ram Charan और Janhvi Kapoor की फिल्म का नाम आया सामने, मेकर्स ने शेयर किया पहला लुक पोस्टर

Salman Khan ने की Sanjay Dutt संग फिल्म करने की पुष्टि, बोले- 'फिल्म देहाती और अगले लेवल की होगी'

Tags : about salman khan | actor salman khan | salman khan sikandar | salman khan sikandar movie | Salman Khan Sikandar Movie Shooting Update | sikandar salman khan | Box Office Collection Sikandar | film Sikandar | Salman Khan film Sikandar | Sikandar Pre Release Collection | Sikandar movie | sikandar movie online | Sajid Nadiadwala | Sajid Nadiadwala films | sajid nadiadwala latest news | Sajid Nadiadwala movie | sajid nadiadwala movies | sajid nadiadwala new movie | sajid nadiadwala upcoming film | A.R. Murugadoss 

Advertisment
Latest Stories