Advertisment

Samantha Ruth Prabhu ने 11वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी के कर्टेन रेज़र पर की खुलकर बातचीत

मशहूर भारतीय अभिनेत्री सामंथा प्रभु, जो अपनी शानदार अदाकारी और प्रेरणादायक सफर के लिए जानी जाती हैं, 11वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी (IFFS) के कर्टेन-रेज़र इवेंट की मुख्य आकर्षण रहीं...

New Update
Samantha Ruth Prabhu ने 11वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी के कर्टेन रेज़र पर की खुलकर बातचीत
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर भारतीय अभिनेत्री सामंथा प्रभु, जो अपनी शानदार अदाकारी और प्रेरणादायक सफर के लिए जानी जाती हैं, 11वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी (IFFS) के कर्टेन-रेज़र इवेंट की मुख्य आकर्षण रहीं. यह फिल्म फेस्टिवल, जो एक छोटे ब्रेक के बाद लौट रहा है, इस साल अगस्त में आयोजित होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सिनेमा, संस्कृति और कहानियों का भव्य उत्सव मनाएगा.  

सामंथा प्रभु का निजी और पेशेवर सफर हमेशा से संघर्ष और सशक्तिकरण का प्रतीक रहा है. सिडनी के पावरहाउस म्यूज़ियम में आयोजित एक खास बातचीत में, जिसे फेस्टिवल डायरेक्टर ने क्यूरेट किया था, सामंथा ने अपनी ज़िंदगी की चुनौतियों, अपने करियर में बदलाव और अपने द्वारा चुने गए किरदारों में प्रामाणिकता के महत्व पर खुलकर चर्चा की. उन्होंने प्रोडक्शन में अपने नए सफर के बारे में भी बात की और बताया कि यह उनके लिए अधिक प्रभावशाली और विविधतापूर्ण कहानियों को प्रस्तुत करने का एक अवसर है. उनकी बातें आत्मनिर्णय, जीवन में संतुलन और अपने विज़न के अनुरूप काम करने की स्वतंत्रता पर केंद्रित थीं.  

Samantha Ruth Prabhu gets candid at the curtain raiser of the 11th Indian Film Festival of Sydney

भारत की सबसे प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक होने के नाते, सामंथा की इस फेस्टिवल के कर्टेन-रेज़र में भागीदारी फेस्टिवल के उद्देश्यों को बेहतरीन तरीके से दर्शाती है. फेस्टिवल डायरेक्टर मितु भौमिक लैंग ने कहा, "सामंथा का सफर दृढ़ता, सच्ची कहानी कहने और विविध आवाज़ों के जश्न का प्रतीक है, जो इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी की सोच से मेल खाता है. हमें गर्व है कि वह इस साल के फेस्टिवल की अगुवाई कर रही हैं."

सामंथा ने सफलता के बारे में बात करते हुए कहा, "मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मेरे लिए सफलता का मतलब स्वतंत्रता है. मैं दूसरों के कहने का इंतज़ार नहीं करती कि मैं सफल हूं या नहीं. सफलता का मतलब है हर सुबह उठकर वही करने की आज़ादी होना जो मुझे पसंद है. यह एक बॉक्स में बंद न होने और यह न सुनने से जुड़ा है कि महिलाएं क्या कर सकती हैं और क्या नहीं. अलग-अलग भूमिकाएं निभाना और उन्हें बखूबी करना ही असली सफलता है."

Samantha Ruth Prabhu gets candid at the curtain raiser of the 11th Indian Film Festival of Sydney

अपने 11वें साल में प्रवेश कर चुका इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ सिडनी इस बार भी भारतीय सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों की झलक दिखाएगा और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सांस्कृतिक सेतु को और मज़बूत करेगा. जो भी फिल्म निर्माता इस प्रतिष्ठित मंच का हिस्सा बनना चाहते हैं, उनके लिए फिल्म सबमिशन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है.

Samantha Ruth Prabhu gets candid at the curtain raiser of the 11th Indian Film Festival of Sydney

Read More

Ground Zero Teaser: कश्मीर में शांति लाने के मिशन को पूरा कर पाएंगे Emraan Hashmi, एक्टर ने पूछा- 'सिर्फ जमीन हमारी है या लोग भी'

Raid 2 Teaser Out: आईआरएस अमय पटनायक की रेड से बचने में कामयाब हो पाएंगे Riteish Deshmukh

Kesari Chapter 2: Akshay Kumarकी फिल्म केसरी चैप्टर 2 से Ananya Panday का फर्स्ट लुक आउट, वकील की भूमिका में नजर आएंगी एक्ट्रेस

'Pati Patni Aur Woh 2' में साथ में नजर आएंगे Kartik Aaryan और Rasha Thadani, इस एक्ट्रेस को किया रिप्लेस

Tags : Samantha Ruth Prabhu | samantha ruth prabhu best films | Samantha Ruth Prabhu Affair | samantha ruth prabhu films | tv actress Samantha Ruth Prabhu | actress samantha 

Advertisment
Latest Stories