/mayapuri/media/media_files/2025/10/04/senior-advocate-and-film-journalist-kali-das-pandey-received-the-mahatma-gandhi-ratna-award-2-2025-10-04-16-55-26.jpeg)
गांधी जयंती के अवसर पर कृष्णा चौहान फाउंडेशन के द्वारा मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में आयोजित 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025' (पांचवां सीजन) समारोह में अभिनेता दीपक पराशर, संगीतकार दिलीप सेन, एसीपी संजय पाटिल, गायिका रेखा राव, दीपक देसाई, विश्वजीत सोनी, मुस्तफा यूसुफअली गोम, रमेश गोयल, ब्राइट आउटडोर मीडिया के योगेश लखानी और पवन तोडी (महात्मा गांधी के अवतार में) सहित बॉलीवुड के कई नामचीन शख्सियतों की उपस्थिति में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार एवं अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड' दे कर सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र 'उदित वाणी' से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में उनकी सक्रियता जारी है। हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2025
संवाद प्रेषक : अभिषेक कुमार पाण्डेय
Read More
Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी
Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!
Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे