शान ने म्यूज़िकल सस्पेंस थ्रिलर 'मिशन ग्रे हाउस' का म्यूजिक लॉन्च किया नये साल की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साल 2025 में भी दर्शकों के लिए अलग अलग जॉनर... By Sharad Rai 07 Jan 2025 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर नये साल की शुरुआत हो चुकी है. पिछले साल इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. साल 2025 में भी दर्शकों के लिए अलग अलग जॉनर की शानदार फिल्में आने वाली हैं. इसी क्रम में इस साल की पहली म्यूज़िकल सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'मिशन ग्रे हाउस' का म्यूजिक मुंबई में रिलीज हुआ. इस अवसर पर 'मैजिशियन ऑफ मेलोडी' से जाने जानेवाले मशहूर प्रसिद्ध प्लैबैक सिंगर और म्यूजिशियन शान ने फिल्म का म्यूजिक लॉन्च किया. इसके साथ ही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अबीर खान, पूजा शर्मा और फिल्म के निर्देशक नौशाद सिद्धिकी भी उपस्थित रहे. शान ने फिल्म "मिशन ग्रे हाउस" में अपनी आवाज से गानों की सजाया है. फिल्म का दूसरा गाना 'लहू ..' को सूफियाना आंदाज में सुखविंदर ने गाया है. म्यूजिक लॉन्च के अवसर पर मशहूर सिंगर शान ने लाइव परफ़ॉर्म किया और यारियाँ यारियाँ गा कर वहाँ उपस्थित मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नौशाद सिद्दीकी के निर्देशन में बनी और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण रफत फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है. फिल्म को संगीत एच. रॉय ने दिया है और गानों के लीरिक्स अमिताभ रंजन और रवि यादव ने लिखे हैं. फिल्म में शान और सुखविंदर जैसे बड़े और बेहतरीन सिंगर्स ने गाना गया है. फिल्म की कहानी ज़ेबा के. द्वारा लिखी गई है. मीडिया से बातचीत करते हुए शान ने कहा "फिल्म में एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने हैं जो आपको गुनगुनाने पर मजबूर कर देंगे, इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में अक्सर म्यूजिक का पोर्शन कम ही रहता है लेकिन मिशन ग्रे हाउस एक अलग तरह की फिल्म है जिसमें सस्पेंस और थ्रिल के साथ बेहतरीन म्यूजिक का भी दर्शक आनंद ले पाएंगे." अबीर खान ने इस मौके पर कहा " ये मेरी डेब्यू फिल्म है. जिसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ. थ्रिलर के साथ एक्शन का भी मजा दर्शक ले सकेंगे. इसे आप फॅमिली के साथ जरूर देखने जाये. पूजा शर्मा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा " इस फिल्म में इतने ट्विस्ट एण्ड टर्न है कि आपको ऐसा लगेगा कि बस अब सस्पेक्ट का पता चलने ही वाला है लेकिन अगले ही पल आपका भ्रम टूट जाएगा. फिल्म के हर सेगमेंट में काफी अच्छा काम हुआ है." रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और रफत फिल्मस एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘मिशन ग्रे हाउस’ में अबीर ख़ान के साथ ही पूजा शर्मा भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं साथ ही यह फिल्म राजेश शर्मा, रजा मुराद, निखत ख़ान और किरण कुमार जैसे फिल्म इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. जिन्होंने अपने अनुभव और अद्भुत अभिनय क्षमता से फिल्म को रोचक बना दिया है. फिल्म का पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर पहले ही आउट कर दिया गया है. फिल्म की शूटिंग लोनावाला और पुणे के खूबसूरत लोकेशन पर हुई है. यह फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा इसी महीने 17 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. Read More अजय देवगन बोले- 'नए एक्टर्स पर दबाव ज्यादा है, ऑडियंस माफ नहीं करती' अक्षय और परेश रावल ने 'भूत बंगला' के सेट से साझा किया मजेदार BTS पल सलमान ने 'फतेह' के लिए सोनू को भेजी शुभकामना ,दिखाया दरियादिली का सबूत बेटी दुआ के बाद दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से करेंगी वापसी?जाने पूरी खबर हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article