Advertisment

The Ba***ds of Bollywood Trailer Launch: Shah Rukh Khan के बेटे Aryan Khan ने Bollywood में 'The Bads of Bollywood' से एंट्री मारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं. पर एक्टिंग में नहीं, डायरेक्शन में. 20 अगस्त को आर्यन द्वारा लिखित और निर्देशित, नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर रिलीज किया गया...

New Update
The Bads of Bollywood Trailer Launch
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

The Ba***ds of Bollywood Trailer Launch Written Update: बॉलीवुड सुपरस्टार किंग खान उर्फ़ शाहरुख खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Shah Rukh Khan son Aryan Khan) फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू के लिए तैयार हैं. पर एक्टिंग में नहीं, डायरेक्शन में. (Aryan Khan Upcoming Series) जी हाँ, आर्यन द्वारा लिखित और निर्देशित, बहुप्रतीक्षित ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads of Bollywood on OTTT) का ट्रेलर बुधवार, 20 अगस्त को रिलीज किया गया (The Bads of Bollywood on Netflix).

Bads-of-Bollywood-Trailer-Launch-SRK-Aryan-Khan-Bobby-Deol-Gauri-Khan

The Ba***ds of Bollywood Trailer Launch

The Ba***ds of Bollywood Trailer Review

ShahRukh Khan Dances with Sahher Bambba at The Ba***ds Of Bollywood Preview Event

18 सितंबर को रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में लक्ष्य ललवाणी (Laksh Lalwani), राघव जुयाल (Raghav Juyal), बॉबी देओल (Bobby Deol), सलमान खान (Salman Khan), बॉबी देओल, सलमान खान, रणवीर सिंह (Ranveer Singh), करण जौहर (Karan Johar), मोना सिंह, मनोज पहवा (Manoj Pahwa), सहर बाम्बा, मनीष चौधरी, आन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं (The Bads of Bollywood Cast).

शाहरुख ने किया महाराष्ट्र का धन्यवाद (Shahrukh thanked Maharashtra)

WhatsApp Image 2025-08-21 at 12.14.09 AM

Shahrukh thanked Maharashtra

मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट के दौरान शाहरुख खान ने बेटे आर्यन की इस सीरीज के ट्रेलर को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं बेटे पर गर्व नहीं करता, बल्कि हर चीज के लिए शुक्रगुजार महसूस करता हूँ. मैं... इस मुंबई और महाराष्ट्र की पावन धरती का शुक्रगुजार हूँ कि पिछले 30 सालों से मैं आप लोगों को एंटरटेन कर पा रहा हूँ.

आर्यन के डेब्यू को लेकर जताई खुशी (Shah Rukh Khan expressed happiness over Aryan's debut)

WhatsApp Image 2025-08-21 at 12.15.31 AM

आर्यन खान (Aryan Khan) 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads of Bollywood) से निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं. सीरीज के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख ने कहा कि वो चाहते हैं दर्शक आर्यन को भी उसी तरह प्यार और दुलार दें जैसे उन्होंने सालों से उन्हें दिया है.

उड़ाया अपनी फिल्म का मजाक (Shahrukh Khan made fun of his own film)

एक तरफ जहां बेटे आर्यन के इस प्रोजेक्ट को शाहरुख सपोर्ट करते नजर आए तो वहीं उन्होंने एक सवाल के जवाब में अपनी ही फिल्म का मजाक भी उड़ा दिया. ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहरुख खान स्टेज पर एक्टर मनीष चौधरी संग बातचीत कर रहे थे. जब मनीष ने फिल्म ‘जीरो’ (Zero) का जिक्र किया, तो शाहरुख ने तुरंत हंसी-मजाक में कहा, ‘जो चाहो बनाओ, उल्लू बनाओ, गधा बनाओ, मामा बनाओ, लेकिन जीरो मत बनाना.’ शाहरुख की यह बात सुनकर दर्शक भी हंसी से लोटपोट हो गए.

202508203486926-f89c5563-e67c-483c-a567-e76180a170d4

बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म थी. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी थीं. करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही. दुनियाभर में फिल्म ने लगभग 178 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया और इसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप करार दिया गया.

यादगार रही आर्यन की पहली स्पीच (Aryan's first speech was memorable)

अपने पहले प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित आर्यन ने मीडिया के सामने अपनी पहली स्पीच दी. आर्यन ने स्टेज पर एंट्री मारते ही पापा शाहरुख को गले लगाया और हाथ जोड़कर वहां मौजूद सभी का शुक्रिया अदा किया.

आर्यन ने अपनी स्पीच में कहा,

थैंक्यू! आज मैं बहुत नर्वस हूँ क्योंकि आज मैं पहली बार आप सभी के सामने स्टेज पर आया और इसीलिए 2 दिन और तीन रातों से मैं ये स्पीच बार-बार प्रैक्टिस किए जा रहा हूँ. बल्कि मैंने ये स्पीच टेलीप्रॉम्पटर पर भी लिखवाई है और अगर यहां बिजली चली जाए तो मैं अपनी स्पीच कागज के टुकड़े पर भी लिखकर लेकर आया हूँ, वो भी टॉर्च के साथ और अगर तब भी मेरे से गलती हो जाए तो पापा हैं न! और अगर इन सबके बाद भी मुझसे गलती हो जाए तो मुझे माफ कर देना, ये मेरा फर्स्ट टाइम है. ये शो बनाने का सिर्फ एक ही मकसद था. बहुत सारे लोग हो, बहुत सारी जगहों पर, बहुत सारा एंटरटेनमेंट पहुंचा सकें. 4 साल की मेहनत, अनगिनत डिस्कशन्स और हजारों-हजारों रीटेक्स के बाद ये शो फाइनली रेडी है और मैं उन लोगों को थैंक्यू बोलना चाहता हूँ, जिनके बिना ये बनना नामुमकिन था. नेटफ्लिक्स की टीम, मां गौरी खान (Gauri Khan) और टी-सीरीज का बहुत- बहुत धन्यवाद. 

WhatsApp Image 2025-08-21 at 12.14.53 AM

बॉबी देओल ने कहा (Bobby Deol said at The Bads of Bollywood launch)

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (The Bads of Bollywood) में बॉबी देओल अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.

इस मौके पर कहा, 

“आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि आज 20 अगस्त है. और यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि शाहरुख के बेटे आर्यन अब इस इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं. मैं आज बहुत खुश हूँ, क्योंकि हर मां-बाप की तरह हम भी यही चाहते हैं कि हमारे बच्चे में टैलेंट हो, वो अपने सपनों को जी पाए और कामयाबी हासिल करे.”

बॉबी ने खुद को लकी बताते हुए आगे कहा,

“हमारी भी अपनी एक कहानी है, हम कहां से चले और कहां तक पहुंचे और आज इस शो का हिस्सा बनकर मैं खुद को बहुत किस्मतवाला मानता हूँ. ये बहुत बेहतरीन शो है. सिर्फ इसलिए नहीं कि यह मेरा शो है, या आर्यन या शाहरुख का शो है, बल्कि इसलिए कि इस शो में हर कलाकार ने शानदार प्रदर्शन किया है. हर जगह, हर मंच पर, इस शो ने कमाल दिखाया है.”

बॉबी ने की आर्यन की तारीफ (Bobby praises Aryan Khan)

बॉबी ने की आर्यन की तारीफ करते हुए कहा,

“जैसे शाहरुख ने कहा कि हमारे बच्चे हैं, इसी इंडस्ट्री में आना चाहते हैं. आर्यन आ रहा है. मेरे लिए ये इसलिए भी स्पेशल है क्योंकि मैंने आर्यन को तबसे देखा है जब वो यंग था. मेरी और आर्यन के बीच काफी चीजों को लेकर बात भी हुई. आर्यन के अंदर कुछ तो मैजिकल है. वो दुनिया पर राज करेगा. मुझे रेड चिलीज से फोन आया था, इस शो के लिए तो मैं स्क्रिप्ट नैरेशन के लिए ऑफिस मिलने गया था. वहां 7 घंटे बैठा था. आर्यन ने मुझे बहुत डेडिकेशन के साथ पूरी स्क्रिप्ट के बारे में बताया था. मैं उसे देखकर बहुत खुश था.” 

आर्यन खान के डायरेक्शन के बारे में बात करते हुए बॉबी ने आगे कहा,

“यह आसान नहीं है, यह बहुत मुश्किल है भूल पाना. हर कैरेक्टर के बारे में आपके लिखे गए जज़्बात, और आर्यन ने जिस तरह उसे निभाया है, वह कमाल है. आप हर उम्र के किरदारों को जिस तरह जीवंत बना देते हैं, वह अद्भुत है. उन्होंने हर किसी से सबसे अच्छा काम निकाल लिया. उसने हमें बहुत निचोड़ा…बहुत मेहनत करवाई, लेकिन मैं बस देखता ही रह गया. कोई बात नहीं, शायद आगे कम कराएंगे. लेकिन यह सब उससे भी ऊपर था. मैं बस खुश हूँ कि मैं यहां हूँ और हम सबके लिए शुभकामनाएं देता हूँ”. 

वहीं शाहरुख ने शूटिंग का एक किस्सा सुनाते हुए बताया,

“एक बार बॉबी ने मुझे फोन भी किया और कहा, “इसको बोलो यार, आर्यन बहुत टेक्स लेता है यार”.

WhatsApp Image 2025-08-21 at 12.13.51 AM

आपको बता दें कि आर्यन खान 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में निर्माता और निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं. बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान इस सीरीज़ के सह-निर्माता हैं. आर्यन ने सिद्दीकी और चौहान के साथ मिलकर इस शो का लेखन किया है. गौरी खान ने रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले इस सीरीज़ का निर्माण किया है, जबकि बोनी जैन और अक्षत वर्मा इसके कार्यकारी निर्माता हैं.

The Ba***ds Of Bollywood Preview

FAQ about The Bads of Bollywood

"द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" क्या है? (What is "The Bads of Bollywood"?)

द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड एक व्यंग्यात्मक नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ है, जिसमें बॉलीवुड की रोमांटिक, एक्शन और ड्रामा शैलियों पर मज़ाकिया कटाक्ष किया गया है.हिन्दी सिनेमा में नवीनतम फ़िल्म रिलीज़ और समीक्षाएँ

"द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" का निर्देशन किसने किया है? (Who has directed "The Bads of Bollywood"?)

इस सीरीज़ का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है. यह उनका निर्देशन में डेब्यू है.

"द बैड्स ऑफ बॉलीवुड" किस प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होगी? (On which platform will "The Bads of Bollywood" be released?)

यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.

सीरीज़ का प्रीव्यू कब लॉन्च किया गया था? (When was the series preview launched?)

द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड का प्रीव्यू बुधवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया.

ट्रेलर में कौन-सा डायलॉग चर्चा में रहा? (Which dialogue in the trailer was in discussion?)

ट्रेलर की एक लाइन में आर्यन खान ने खुद पर और अपनी जेल की सज़ा पर रहस्यमयी कटाक्ष किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Read More

Kartik Aaryan-Sreeleela film Postpone: गणेश चतुर्थी के बाद अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म की शूटिंग करेंगे कार्तिक आर्यन, पोस्टपोन हुई फिल्म

The Bads of Bollywood Preview: आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीव्यू ने खोले इंडस्ट्री के कई राज, स्टार्स ने मचाई धूम

120 Crew Members Hospitalised On Dhurandhar Set: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के 120 क्रू मेंबर्स क्यों हुए थे एडमिट, असल वजह आई सामने

Aryan Khan Jokes About His Jail Time: 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के ट्रेलर में आर्यन खान ने एक डायलॉग से उड़ाया जेल का मजाक, बोले-'अंदर जाकर लोग...'

Tags : shah rukh khan | actor shah rukh khan | Shah Rukh Khan son | Shah Rukh Khan Son Aryan | shah rukh khan son aryan khan | Shahrukh Khan | about shahrukh khan | actor shahrukh khan | actor shahrukh khan news | actress who debut with shahrukh khan | actor shahrukh khan y plus security | aryan khan shahrukh khan | gauri shahrukh khan wife | gauri khan or shahrukh khan | shahrukh khan son | Shahrukh Khan son Aryan Khan | Aryan Khan | aaryan khan | about aaryan khan | about aryan khan | Aryan Khan ad | Aryan Khan Brand | aryan khan business | Aryan Khan clothing brand | aryan khan controversy | Aryan Khan Cruise Drugs Case | Aryan Khan cruise ship party | Aryan Khan cruise ship party case | aryan khan dating brazillian actress | aryan khan dating larissa | Aryan Khan Dating News | aryan khan dating larissa bonesi | Aryan Khan Dating Nora Fatehi | THE BA*DS OF BOLLYWOOD | Aryan Khan directorial debut The Bads of Bollywood preview | Aryan Khan Netflix series The Bads of Bollywood | Aryan Khan Netflix Series The Bads of Bollywood poster | Shah Rukh Khan Drops FIRST Poster Of The Bads of Bollywood | The Ba***ds of Bollywood: Preview | THE BA***DS OF BOLLYWOOD Teaser 

#shah rukh khan #Aryan Khan #Shahrukh Khan #aaryan khan #about shahrukh khan #Aryan Khan Dating Nora Fatehi #gauri shahrukh khan wife #actor shahrukh khan #actor shahrukh khan news #actor shahrukh khan y plus security #actor shah rukh khan #gauri khan or shahrukh khan #Aryan Khan Cruise Drugs Case #aryan khan shahrukh khan #aryan khan controversy #Shah Rukh Khan Son Aryan #aryan khan business #shah rukh khan son aryan khan #Aryan Khan clothing brand #Aryan Khan Brand #Shah Rukh Khan son #Aryan Khan ad #Shahrukh Khan son Aryan Khan #Aryan Khan Dating News #about aaryan khan #actress who debut with shahrukh khan #shahrukh khan son #Aryan Khan cruise ship party #Aryan Khan cruise ship party case #about aryan khan #aryan khan dating larissa #aryan khan dating larissa bonesi #aryan khan dating brazillian actress #THE BA*DS OF BOLLYWOOD #Aryan Khan Netflix series The Bads of Bollywood #Aryan Khan Netflix Series The Bads of Bollywood poster #Shah Rukh Khan Drops FIRST Poster Of The Bads of Bollywood #Aryan Khan directorial debut The Bads of Bollywood preview #THE BA***DS OF BOLLYWOOD Teaser #The Ba***ds of Bollywood: Preview
Advertisment
Latest Stories