/mayapuri/media/media_files/2025/03/24/SrEQTHNMbwCuctLvITeP.jpeg)
IPL 2025
IPL 2025: बीते शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल (IPL) 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया. मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपना जलवा दिखाया.
इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तीन जबरदस्त कलाकार किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और दिशा पटानी (Disha Patani) ने परफॉर्म किया. साथ ही किंग शाहरुख खान ने भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया.
किंग खान ने की शुरुआत
King Khan 🤝 King Kohli
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
When two kings meet, the stage is bound to be set on fire 😍#TATAIPL 2025 opening ceremony graced with Bollywood and Cricket Royalty 🔥#KKRvRCB | @iamsrk | @imVkohli pic.twitter.com/9rQqWhlrmM
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान ने की. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत के बारे में बताया और कहा कि यह 18 साल का हो चुका है. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म पठान का डायलॉग भी सबको सुनाया. उन्होंने कहा, “पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाखे भी लाएगा.”
‘झूमे जो पठान’ पर ‘झूमे किंग खान
अपनी शानदार मेजबानी के साथ शाहरुख खान ने समारोह में “चार चांद” लगा दिए. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निस्संदेह वह क्षण था जब शाहरुख ने पूर्व आरसीबी कप्तान के साथ ‘झूमे जो पठान’ पर उनके साथ डांस किया.
इसके अलावा मजेदार पल तब देखने को मिला जब रिंकू और विराट ने 'लुट पुट गया' और 'झूमे जो पठान' गाने पर भी डांस किया.
श्रेया घोषाल ने गाये गाने
मैच से पहले लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल ने भूलभुलैया का गाना ‘मेरे ढोलना सुन’, संजू का ‘ कर हर मैदान फतह’ और पद्मावत फिल्म का सांग 'घूमर' गाया.
दिशा पाटनी ने किया जबरदस्त डांस
दिशा पाटनी IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती देखी गयी. दिशा ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए सेक्वीन सितारों से सजी मिनी स्कर्ट और स्ट्रैपी स्लीव्स वाला टॉप सिलेक्ट पेयर किया था. इसके बाद उन्होंने उन्होंने मंच पर धमाकेदार डांस किया.
करण औजला ने गाया 'हुश्न तेरा तौबा'
दिशा के परफॉर्मेंस के बाद रैपर करण औजला मंच पर आए. उन्होंने अपने पंजाबी गानों से सबको नाचने पर मजबूर किया. करण औजला ने 'हुश्न तेरा तौबा' गाने को गाया और उस पर डांस भी किया. करण का साथ देने के लिए अंत में दिशा पटानी भी मंच पर आई और जमकर डांस किया.
सितारों से सजे इस उद्घाटन समारोह के बाद केकेआर और आरसीबी के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे और आईपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला. जिसके अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा