Advertisment

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में Shah Rukh, Shreya Ghoshal और Disha Patani ने मचाया धमाल

बीते शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल (IPL) 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया...

New Update
Shah Rukh, Shreya Ghoshal, and Disha Patani Set the Stage on Fire at IPL 2025 Opening Ceremony

IPL 2025

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2025: बीते शनिवार, 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आईपीएल (IPL) 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई. जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया. मैच से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ था. जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने अपना जलवा दिखाया.

इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तीन जबरदस्त कलाकार किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) और दिशा पटानी (Disha Patani) ने परफॉर्म किया. साथ ही किंग शाहरुख खान ने भी ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होकर दर्शकों का मनोरंजन भी किया.

किंग खान ने की शुरुआत

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान ने की. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत के बारे में बताया और कहा कि यह 18 साल का हो चुका है. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म पठान का डायलॉग भी सबको सुनाया. उन्होंने कहा, “पार्टी पठान के घर में रखोगे, तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पठाखे भी लाएगा.”

‘झूमे जो पठान’ पर ‘झूमे किंग खान

publive-image

publive-image

अपनी शानदार मेजबानी के साथ शाहरुख खान ने समारोह में “चार चांद” लगा दिए. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण निस्संदेह वह क्षण था जब शाहरुख ने पूर्व आरसीबी कप्तान के साथ ‘झूमे जो पठान’ पर उनके साथ डांस किया.

इसके अलावा मजेदार पल तब देखने को मिला जब रिंकू और विराट ने 'लुट पुट गया' और 'झूमे जो पठान' गाने पर भी डांस किया.

श्रेया घोषाल ने गाये गाने

मैच से पहले लोकप्रिय सिंगर श्रेया घोषाल ने भूलभुलैया का गाना ‘मेरे ढोलना सुन’, संजू का ‘ कर हर मैदान फतह’ और पद्मावत फिल्म का सांग 'घूमर' गाया.

दिशा पाटनी ने किया जबरदस्त डांस

दिशा पाटनी IPL की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती देखी गयी. दिशा ने ओपनिंग सेरेमनी के लिए सेक्वीन सितारों से सजी मिनी स्कर्ट और स्ट्रैपी स्लीव्स वाला टॉप सिलेक्ट पेयर किया था. इसके बाद उन्होंने उन्होंने मंच पर धमाकेदार डांस किया.

करण औजला ने गाया 'हुश्न तेरा तौबा'

दिशा के परफॉर्मेंस के बाद रैपर करण औजला मंच पर आए. उन्होंने अपने पंजाबी गानों से सबको नाचने पर मजबूर किया. करण औजला ने 'हुश्न तेरा तौबा' गाने को गाया और उस पर डांस भी किया. करण का साथ देने के लिए अंत में दिशा पटानी भी मंच पर आई और जमकर डांस किया.

सितारों से सजे इस उद्घाटन समारोह के बाद केकेआर और आरसीबी के खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचे और आईपीएल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला. जिसके अंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. 

By PRIYANKA YADAV

Read More

Sikandar Movie Trailer Views: सिकंदर’ के ट्रेलर को 17 घंटे के अंदर मिले इतने व्यूज, ईद पर सलमान खान का एक्शन मचाएगा धमाल

Kesari Chapter 2 Teaser Out: कुछ लड़ाइयां हथियारों पर नहीं लड़ी जाती, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर 2 का टीजर आउट

Sikandar Trailer: Salman Khan ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- जब हीरोइन को कोई...

Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा

Advertisment
Latest Stories