शाहरुख खान ने बताया अपनी लकी चार्म, इस एक्ट्रेस को मानते हैं खास

एंटरटेनमेंट:दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया, रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की, दीपिका फिलहाल अस्पताल

New Update
DEEPIKA-AND-SRK
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एंटरटेनमेंट:दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बेटी को जन्म दिया, रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस खबर की पुष्टि की, दीपिका फिलहाल अस्पताल में हैं और मां-बेटी दोनों के स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी अपडेट आई हैं, इसी बीच 12 सितंबर को शाहरुख खान दीपिका और नवजात बच्ची से मिलने पहुंचे शाहरुख दीपिका को परिवार की तरह मानते हैं, इसलिए अस्पताल जाने की बारी उनकी थी वैसे दीपिका शाहरुख के लिए बेहद खास हैं और उन्होंने यह बात 'पठान' की सफलता के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही थी आइए आपको बताते हैं कि शाहरुख ने उस दौरान क्या कहा?

एक्ट्रेस को श्रेय दिया 

Deepika Padukone says she didn't charge anything for special appearance in  Jawan | Bollywood - Hindustan Times

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पिछले कई सालों से बैक टू बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, लेकिन उन्होंने 'पठान' (2023) से जबरदस्त वापसी की, इस फिल्म में उनकी लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण थीं और शाहरुख ने फिल्म की इतनी सफलता का श्रेय दीपिका को दिया जी हां, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख ने पहले 'पठान' के ब्लॉकबस्टर होने का श्रेय दीपिका को दिया और फिर जॉन अब्राहम को. आइये जानते हैं कि असल में वह किसे अपने जीवन में लकी मानते हैं. बता दे रील और रियल लाईफ दोनों के बारे में उन्होंने बात की 

बताया लकी चार्म 

Deepika Padukone and shah rukh khan again to hit silver screen know project  details | सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने को तैयार शाहरुख खान और दीपिका  पादुकोण की सुपरहिट जोड़ी, यहां ...

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पठान की सफलता के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें शाहरुख खान ने दीपिका के लिए कहा था, 'मेरे लिए घर में मेरा लकी चार्म मेरी पत्नी गौरी और बच्चे हैं वहीं फिल्मों में मेरा लकी चार्म दीपिका हैं पिछले कई सालों से मैं फिल्मों में कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहा था लेकिन सफल नहीं हुआ तो दीपिका मेरे साथ 'पठान' करने के लिए राजी हुईं और नतीजा आपके सामने है' हालांकि शाहरुख खान ने ये बात हंसते हुए कही थी दीपिका के बाद शाहरुख ने जॉन अब्राहम की तारीफ की, शाहरुख ने कहा, ‘जॉन मेरे छोटे भाई जैसे हैं, हमें पहली बार साथ काम करने का मौका मिला और शूटिंग के दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा’ यह सुनकर जॉन ने शाहरुख को गले लगाया और शुक्रिया कहा

वर्क फ्रंट 

The Shah Rukh Khan I know is now at inner peace: Deepika Padukone - India  Today

दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फिल्म में उनके हीरो शाहरुख खान थे और फिल्म सुपरहिट रही थी इसके बाद शाहरुख-दीपिका ने साथ में 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013) की जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई इसके अलावा साल 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर आई और यह भी कमर्शियली सुपरहिट रही साल 2023 में फिल्म पठान ने करीब हजार करोड़ की कमाई की 2023 में ही शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान आई जिसमें दीपिका ने कैमियो किया था और रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शाहरुख के कहने पर दीपिका ने यह रोल फ्री में किया था

Read More

क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक

क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस

रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन

अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म

Latest Stories