/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/india-maritime-week-2025-and-prime-ministers-vision-for-blue-economy-2025-10-31-18-12-50.jpg)
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में आयोजित इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 के दौरान शिपिंग सेक्टर में निवेश का ज़ोरदार आह्वान किया है। मोदी जी ने दुनिया भर के निवेशकों से कहा कि जब वैश्विक समुद्र हालात कठिन हैं तब भारत इस क्षेत्र का भरोसेमंद और स्थिर केंद्र बनने की पूरी क्षमता रखता है। इस कार्यक्रम में उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये के बड़े निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया, जो शिपिंग और शिप बिल्डिंग को और भी मजबूत करेंगे। (India Maritime Week 2025 importance)
/mayapuri/media/post_attachments/6d63e14e-681.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/pm-narendra-modi_b918e6f1d07216b02dbb28948d8c6284-2025-10-31-18-06-28.jpeg)
इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 का महत्व और प्रधानमंत्री का भाषण:--
भारत की समुद्री क्षमता और स्मार्ट पोर्ट्स की बात करते हुए मोदी जी ने बताया कि भारत के पोर्ट अब बड़े विकास के रास्ते पर हैं और ये कई विकसित देशों के पोर्ट्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि औसत जहाज का टर्नअराउंड समय घटकर 96 घंटे से कम होकर 48 घंटे हो गए हैं । इससे व्यापार और माल ढुलाई में तेजी आई है। पीएम ने भविष्य के 25 साल को ब्लू इकॉनॉमी और सतत तटीय विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया, जिसमें ग्रीन लॉजिस्टिक्स, पोर्ट कनेक्टिविटी और तटीय उद्योगों का विकास होगा। (Prime Minister address at India Maritime Week)
Prime Minister Narendra Modi: विनम्रता, सादगी और राष्ट्रसेवा की मिसाल
मोदी जी ने निवेश, नौकरियां और रोजगार के अवसर पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने शिपिंग सेक्टर में 70,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है जिसका फायदा घरेलू क्षमता को बढ़ाने, शिपयार्ड विकास और समुद्री कौशल निर्माण में मिलेगा। इससे लाखों नौकरियां मिलेंगी और निवेशकों के लिए बढ़िया मौके खुलेंगे। मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के उस दृष्टिकोण के बारे में भी याद दिलाया जिसमें समुद्र को सिर्फ सीमाएं नहीं बल्कि अवसर माना गया था। इस आयोजन में 85 से अधिक देशों के प्रतिनिधि आए थे जो भारत के समुद्री क्षेत्र के महत्व को दर्शाता है।
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/india-poised-to-be-lighthouse-for-rough-global-as-pm-modi-big-push-for-shipbuilding-2025-10-31-18-07-34.webp)
मुंबई में हो रही प्रगति और वैश्विक पहुंच पर भी मोदी जी ने बात की।
इस इवेंट में समुद्री व्यापार जगत के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया। डीपी वर्ल्ड, कोच्चि शिपयार्ड जैसी बड़ी कंपनियों ने निवेश का संकल्प जताया है। कोच्चि शिपयार्ड ने एलएनजी ड्यूल-फ्यूल जहाज और ड्रेज़र जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए आठ समझौते किए हैं जबकि अन्य कंपनियों ने नौसैनिक जहाजों और संरक्षण के लिए भी बड़े सौदे किए हैं। भारत ने शिपिंग और पोर्ट सेक्टर में 100% फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट की अनुमति दी और 'मेक इन इंडिया' और 'मेक फॉर द वर्ल्ड' विज़न को बढ़ावा दिया है। (Blue Economy and India Maritime Vision)
/mayapuri/media/post_attachments/2025/10/india-maritime-week-1-373840.jpeg)
भारत की समुद्री दुनिया में नई ऊंचाइयों की बात भी की गई।
इनवेस्टमेंट के तहत भारत के सबसे बड़े वधवान पोर्ट का निर्माण 76,000 करोड़ रुपये की लागत से चल रहा है। भारत का पहला गहरा अंतरराष्ट्रीय ट्रांसशिपमेंट हब भी चालू हो चुका है। इनलैंड वाटरवेज में माल की आवाजाही सात सौ प्रतिशत से अधिक बढ़ी है और क्रूज टूरिज्म ने भी बहत प्रगति की है। सरकार ने पिछले साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जिनकी वजह से विश्व बैंक के प्रदर्शन सूचकांक में भी सुधार हुआ है। (India’s maritime innovation and sustainability)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/images-3-15-2025-10-31-18-07-59.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/freepressjournal/2025-10-27/naunc3jx/Manasi-Hero-Image-2025-10-27T180740.147-169626.jpg)
भविष्य की नई योजनाएँ और लक्ष्य के बारे में प्रधानमंत्री मोदी जी ने बताया कि भारत भविष्य में ब्लू इकॉनॉमी और सतत विकास पर फोकस करेगा। समुद्री क्षेत्र में एक सौ पचास से ज्यादा पहल शुरू हो चुकी हैं। यह देश को एक वैश्विक समुद्री हब बनाने की दिशा में मदद करेंगी। इस दौरान औद्योगिक क्लस्टर, पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियाँ और बेहतर कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किताब को लॉन्च करेंगे ऋषि कपूर
भारत की समुद्री शक्ति हर हाल में सबके लिए नई उम्मीद लेकर आई है। भारत सामरिक स्वायत्तता, शांति और समावेशी विकास का मॉडल बनता जा रहा है। और ये सब भारत से जुड़े लोगों के लिये गर्व की बात है कि उनकी ज़मीन समुद्र के रास्ते दुनिया से जुड़ रही है और देश तेजी से वैश्विक समुद्री शक्ति बनता जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी जी के इंडिया मेरिटाइम वीक 2025 के भाषण और संबंधित निवेश योजनाओं पर आधारित इस विषय पर और भी नयी चीज़ें जुड़ी हैं जैसे नए पोर्ट प्रोजेक्ट्स, नौकरियों की संभावनाएं, वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी और भारत की समुद्री अर्थव्यवस्था की नई दिशा, जो इस लेख में शामिल की गई हैं।
/mayapuri/media/member_avatars/2025/02/27/2025-02-27t062134489z-aibi1687700204350-3.png )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)