/mayapuri/media/media_files/2025/03/24/ju8wERde4lOHVttU71Xt.jpg)
Sikandar Trailer Launch: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रविवार, 23 मार्च को मुंबई में लॉन्च किए गया. इस इवेंट में सलमान खान के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal), फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास (A.R. Murugadoss), प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala), वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन (Anjini Dhawan), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और सत्यराज (Sathyaraj) शामिल है, मौजूद रहें. इस इवेंट की खास बात यह थी इसमें सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) भी पहुंचे थे.
कैसा था स्टारकास्ट का लुक
सलमान खान (Salman Khan)
सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान खान डैशिंग अंदाज में नजर आए. उन्हें क्लीन शेव में देखा गया. इस इवेंट में सलमान खान डार्क ब्लू शर्ट, ब्लैक पेंट के साथ लाइट शेड का ब्लेजर में नजर आए. इस दौरान उन्होंने सनग्लासेस भी लगाये हुए थे.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
‘सिकंदर’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस इवेंट में काफी सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.
काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal)
‘सिकंदर’ के के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजल अग्रवाल ने सिल्वर एंड ब्लैक बॉडीफिट डिज़ाइनर ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस में वे काफी ग्लेमरस लगी.
साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala)
‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नए लुक में नजर आए. उन्होंने खुद को डेनिम लुक में स्टाइल किया था. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि हमने यह फिल्म बनाई ताकि सलमान लोगों के दिल, दिमाग और समझ में आए.
अंजिनी धवन (Anjini Dhawan)
वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी सलमान की फिल्म में नजर आई. इवेंट में अंजिनी रेड ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस में वे बेहद प्यारी लग रही थी.
फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास भी इस इवेंट में सिंपल लुक में देखे गए. इस दौरान एक्टर शरमन जोशी भी कैजुअल लुक में नज़र आए.
सलमान खान ने कहा
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने कहा कि मैंने ये फिल्म की क्योंकि मैं एआर मुर्गदास और साजिद नाडियाडवाला के साथ काम करना चाहता था.
सलमान ने की रश्मिका की तारीफ़
ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका के बारे में बात करते हुए सलमान ने तारीफों के पुल बांध दिया. सलमान ने कहा कि ‘रश्मिका बहुत हार्ड वर्किंग गर्ल हैं. इन्होंने अपना बेस्ट दिया है, वो ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग कर रही थीं, सुबह 7 बजे ये वहां जाती थीं, फिर रात 9 बजे सिकंदर के सेट पर आतीं और सुबह 6:30 बजे तक हमारे साथ शूटिंग करतीं और फिर पुष्पा के सेट पर चली जातीं. वह ठीक भी नहीं थीं. पैट टूटने के बाद भी शूटिंग जारी रखी थी. एक भी दिन शूटिग कैंसिल नहीं की. कई मायनों में वह मुझे अपनि जवानी की याद दिलाती हैं.’
उम्र के सवाल पर दिया जवाब
सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब सलमान से रश्मिका के साथ उम्र के फर्क के बारे में सवाल किया तो भाईजान ने कहा, "हीरोइन और मुझ में 31 साल का अंतर है. जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को प्राब्लम नहीं है तो तुमको क्यों है भाई? जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी तो उनके साथ भी काम करेंगे ना! मम्मी का परमिशन तो मिल ही जाएगी!"
वहीँ होस्ट ने जब सलमान से ईद पर अपनी फिल्म की रिलीज के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "ईद, दिवाली, नया साल, त्योहार यह लोगों का प्यार ही है और पिक्चर अच्छी हो या बुरी हो, वो 100 करोड़ तो पार करा ही देते हैं." तुरंत अपने आपको सही करते हुए उन्होंने ने कहा कि "अब तो बात 200 करोड़ की होती है 100 करोड़ तो बहुत पहले की बात हो गई."
सलमान ने गाया गाना
इस इवेंट की ख़ास बात यह रही कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में सलमान ने 1964 में साधना और मनोज कुमार की फिल्म ‘वो कौन थी’ (Woh Kaun Thi) का लोकप्रिय गाना 'लग जा गले' (Lag Jaa Gale) गाया. आपको बता दें कि इस गाने का इस्तेमाल उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ में भी किया गया है.
रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
इस दौरान रश्मिका मंदाना ने कहा कि मेरी फ़िल्में अगर अच्छा कलेक्शन करती है तो उसमें सिर्फ मेरा अकेले का हाथ नहीं होता. इसमें सभी का हाथ होता है, चाहे वे फिल्म के एक्टर, निर्देशक-निर्माता, लेखक कोई भी हो सभी का इसमें अपना अपना श्रेय होता है, ये अकेले मेरी मेहनत नहीं होती. वहीँ इस फिल्म का हिस्सा बनने पर उन्होंने फिल्म के निर्देशक- निर्माता का धन्यवाद भी किया.
डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने बताया
'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च में फिल्म के डायरेक्टर ए. आर. मुरुगदास ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि एक बार मैं सलमान खान से मिलना चाह रहा था, लेकिन गार्ड ने मुझे मिलने नहीं दिया. काफी कोशिश के बाद उन्होंने मुझे कुछ शर्तों पर मिलने दिया, लेकिन फिर भी मैं उनके पास नहीं जा पाया. तब मैंने फैसला किया कि एक दिन मैं इन्हें डायरेक्ट करूंगा, और देखिये आज वह दिन है.
इस मौके पर 'सिकंदर' में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज ने फ़िल्म का हिस्सा बनने पर सभी का शुक्रिया अदा किया.
आपको बता दें कि सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और अंजिनी धवन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
By PRIYANKA YADAV
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा
Tags : film Sikandar | Box Office Collection Sikandar | Salman Khan film Sikandar