Advertisment

इन स्टार्स ने असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती में की खूब मस्ती

सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी, अमन देवगन सहित कई हस्तियों ने विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती 2025 में अपनी उपस्थिति से दर्शकों को बेहद एंटरटेन किया....

New Update
इन स्टार्स ने असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती में की खूब मस्ती
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, राशा थडानी, अमन देवगन सहित कई हस्तियों ने विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती 2025 में अपनी उपस्थिति से दर्शकों को बेहद एंटरटेन किया. रविवार 5 जनवरी की सुबह कई बॉलीवुड सितारों ने मलाड मस्ती में जनता का मनोरंजन किया.

सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस ने एक साथ स्टेज पर एंट्री मारी और अपनी आने वाली फ़िल्म फतेह को पब्लिक के सामने प्रोमोट किया.

c

सोनू सूद ने कहा कि आज बहुत स्पेशल दिन है. 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह रही है. यह मेरी आज तक की सबसे खास फ़िल्म है क्योंकि पहली बार मैंने डायरेक्ट भी की है. इसमे मुझे जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम करने का मौका मिला. मेरे चाहने वाले कहते थे कि यार हम हॉलिवुड जैसी फ़िल्म क्यों बनाते तो हमने कहा था कि हम एक ऐसी फ़िल्म बनाएंगे जिसे देखकर हॉलीवुड वाले कहेंगे कि हम इस तरह की फ़िल्म  क्यों नहीं बनाते. बतौर डायरेक्टर जैकलीन के साथ काम करके मजा आया. उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है और उनपर मुझे बहुत गर्व है. असलम शेख का बहुत शुक्रिया. 8 वर्षो से वह मलाड मस्ती करते रहे हैं और हम जब भी आते हैं उनका भरपूर प्यार मिलता है.

c

फैन्स के बीच अति उत्साहित जैकलीन ने कहा कि मलाड मस्ती में यह पहला साल है लेकिन मैंने बहुत मस्ती की और मैं आने वाले वर्षो में भी आती रहूंगी. आप सब 10 जनवरी को हमारी फ़िल्म फतेह सिनेमाघरों में देखने जरूर जाएं, आप एन्जॉय करेंगे.

d

अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. इन दोनों ने स्टेज पर अपनी मौजूदगी से सुबह सुबह आई भीड़ में उत्साह भर दिया. राशा ने स्टेज पर डांस भी किया. राशा ने अपने डांस, प्रतिभा और ऊर्जा से सभी ऑडियंस का दिल जीत लिया. वे दोनों पब्लिक के बीच मे भी गए, अपने फैन्स के साथ सेल्फी ली. राशा ने सभी को हाय कहा और बताया कि मलाड मस्ती में आकर मैं बहुत उत्साहित हूं. हमारी फ़िल्म आज़ाद 17 जनवरी, 2025 को रिलीज होने जा रही है. आप सब थिएटर में हमारी फ़िल्म देखें.

d

सभी मेहमानों ने इस मस्ती भरे आयोजन के लिए असलम शेख का बहुत आभार जताया. वास्तव में मलाड मस्ती में इतनी सुबह लोगों की भीड़ और उत्साह देखने लायक थी. सभी सेलेब्रिटी गेस्ट्स ने एमएलए असलम शेख को मलाड मस्ती के आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. हास्य कलाकार किकु शारदा ने अपनी मजेदार बातों से दर्शकों को खूब हंसाया.हरशदीप कौर और नकाश अज़ीज़ के गानों ने महफिल में चार चांद लगा दिए. नकाश ने पुष्पा 2 का टाइटल ट्रैक गाकर सबको चौंका दिया. वहीं, गौहर खान और उनके सह-कलाकार करन ने अपनी नई वेब सीरीज पेश की. महेश राव और शेखर सिंह इस मलाड मस्ती का सारा को - ऑर्डिनेशन  करते हैं.

d

d

d

d

d

s

Read More

जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर

जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'

पार्टनर 2 में नजर आएंगे सलमान और गोविंदा, सुनीता आहूजा ने कही ये बात

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories