Advertisment

‘Mayasabha’ की स्क्रीनिंग में सितारों का जलवा, Suniel Shetty और Sonu Nigam हुए शामिल

फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मायासभा’ 30 जनवरी को रिलीज हुई। राही अनिल बर्वे के निर्देशन में बनी फिल्म में मोहम्मद समद, वीणा जामकर और दीपक दामले भी मुख्य भूमिका में हैं।

New Update
Stars shine at the 'Mayasabha' screening; Sunil Shetty and Sonu Nigam were among those present.
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

फिल्म अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मायासभा’ (Mayasabha) 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म में मोहम्मद समद (Mohammad Samad), वीणा जामकर (Veena Jamka) और दीपक दामले (Deepak Damle) भी अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में एक खास स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां फिल्म जगत के कई नामी सितारे पहुंचे. इस खास शाम में न सिर्फ फिल्म बल्कि सितारों के स्टाइलिश लुक्स और फैशन सेंस ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.

Advertisment

Mayasabha (2025) - Full cast & crew - IMDb

जावेद जाफरी (Javed Jaffrey)

जावेद जाफरी अपनी फिल्म ‘मायासभा’ की स्क्रीनिंग में अपने चिर-परिचित स्वैग और कॉन्फिडेंस के साथ नजर आए. उन्होंने क्लासिक लेकिन स्टाइलिश आउटफिट चुना, जो उनके पर्सनैलिटी को बखूबी कॉम्प्लिमेंट कर रहा था. इवेंट के दौरान उन्होंने एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) के साथ कैमरे के लिए पोज दिए.

मीज़ान जाफ़री (Meezaan Jaffrey)

जावेद जाफरी के बेटे मीज़ान जाफ़री, जो हाल ही में फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) में नजर आए थे, अपने पिता की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे. उनका स्मार्ट और यूथफुल लुक खासा चर्चा में रहा और वह बेहद डैशिंग दिखाई दिए.

सुनील शेट्टी और सोनू निगम

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और सोनू निगम (Sonu Nigam) दोनों ही इस स्क्रीनिंग में बेहद डैशिंग अंदाज में नजर आए. सुनील शेट्टी का सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक हमेशा की तरह उनकी मजबूत पर्सनैलिटी को दर्शा रहा था, वहीं सोनू निगम ने भी अपने क्लासिक स्टाइल से फैंस का दिल जीत लिया.

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

‘परदेस’ फेम एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस इवेंट में सुनहरे रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने अपने लुक को मैचिंग ज्वेलरी और बेल्ट के साथ स्टाइल किया, जो उनके ट्रेडिशनल अवतार को मॉडर्न टच दे रहा था. इस लुक में महिमा बेहद ग्रेसफुल और एलिगेंट दिखाई दीं.

समीक्षा पेडनेकर (Samiksha Pednekar)

एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर(Bhumi Pednekar) की बहन समीक्षा पेडनेकर भी इस खास स्क्रीनिंग का हिस्सा बनीं. उन्होंने टॉप और डेनिम का कैजुअल लेकिन ट्रेंडी लुक चुना, जिसमें वह काफी फ्रेश और स्टाइलिश नजर आईं.

मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui)

कॉमेडियन, एक्टर और रैपर मुनव्वर फारूकी भी इस खास शाम में शामिल हुए. उन्होंने कूल और कैजुअल लुक अपनाया और जावेद जाफरी के साथ कई तस्वीरें क्लिक करवाईं.

जॉनी लीवर (Johnny Lever)

कॉमेडी के दिग्गज जॉनी लीवर भी स्क्रीनिंग में नजर आए. उन्होंने मुनव्वर फारूकी के साथ पोज देते हुए माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया.

अन्य सेलेब्स 

इस स्क्रीनिंग में वीणा जामकर (Veena Jamka), शालीन भनोट (Shalin Bhanot), प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar), खुशी मुखर्जी (Khushi Mukherjee), धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और निर्देशक राही अनिल बर्वे (Rahi Anil Barve) सहित कई अन्य चेहरे भी नजर आए. सभी सितारों ने अपने-अपने फैशन स्टेटमेंट से इस शाम को और भी खास बना दिया.

 Mayasabha Movie | Mohammad Samad as sai baba | Veena Jamkar not present in content

Advertisment
Latest Stories