Advertisment

Ekta Kapoor के गणपति उत्सव में छाए Shraddha Arya, Nargis Fakhri जैसे सितारे

टीवी और फिल्म जगत की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में अपने घर पर गणपति विसर्जन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अपने-अपने अंदाज़ में नज़र आए...

New Update
Ekta Kapoor Ganpati Festival
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Ekta Kapoor’s Ganpati Festival: टीवी और फिल्म जगत की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने हाल ही में अपने घर पर गणपति विसर्जन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया (Ekta Kapoor visits Lalbaugcha Raja). इस मौके पर इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे अपने-अपने अंदाज़ में नज़र आए. हर किसी ने इस खास अवसर के लिए ट्रेडिशनल परिधान चुना और अपने लुक से महफ़िल की रौनक बढ़ा दी (Ekta Kapoor Ganpati 2025 celebration).

Ekta Kapoor, Tusshar Kapoor, Jeetendra

गणपति विसर्जन के भव्य कार्यक्रम में एकता कपूर (Ekta Kapoor) पिंक सूट में बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट लगीं. वहीं तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) पर्पल कुरते में हैंडसम नजर आए. दिग्गज अभिनेता जितेंद्र (Jeetendra) हमेशा की तरह सादगी भरे अंदाज़ में दिखाई दिए.

Shivangi Joshi

शिवांगी जोशी लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. उन पर यह रंग और भी ज्यादा निखर कर आ रहा था.

Shraddha Arya and Rahul Nagal

श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल नागल (Rahul Nagal) के साथ पहुँचीं. सफेद साड़ी में श्रद्धा का लुक बेहद एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखा.

Preeti Jhangiani

वहीं प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) पिंक साड़ी में बहुत सुंदर नजर आईं. उन पर यह रंग काफी जंच रहा था.

Nargis Fakhri

नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) इस कार्यक्रम में अनारकली सूट में बेहद ग्लैमरस लगीं. उनके इस पारंपरिक लुक ने उन्हें और भी ज्यादा एलीगेंट बना दिया. 

Sriti Jha

वहीं सृति झा (Sriti Jha) आसमानी रंग की साड़ी में कमाल की खूबसूरत लगीं. यह लुक उन पर बहुत अच्छा लग रहा था और उनकी मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया.

Divyanka Tripathi

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) पिंक सूट में बेहद प्यारी लगीं. उनका यह सिंपल लेकिन ग्रेसफुल लुक सब पर खूब जँचा.

Surbhi Jyoti

वहीं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) सुरभि ज्योति पारंपरिक सूट में आईं और हमेशा की तरह आकर्षक लगीं.

Maniesh Paul

मनीष पॉल (Maniesh Paul) मेंहदी रंग के कुरते में बेहद डैशिंग लगे. उनकी स्टाइल और स्माइल ने महफ़िल में चार चांद लगा दिए. 

Rakesh Roshan

वहीं राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने अपनी मौजूदगी से माहौल को खास बना दिया और साजिद खान (Sajid Khan) भी इस उत्सव का हिस्सा बने.

Urvashi Dholakia

दूसरी ओर, उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) आसमानी रंग के सूट में बहुत ही खूबसूरत लगीं. उनके इस पारंपरिक लुक ने सबका ध्यान खींचा.

Snehiil Dixit Mehraa

इसी तरह स्नेहिल दीक्षित मेहरा (Snehiil Dixit Mehraa) का लुक भी काफी प्रभावशाली रहा

Guneet Monga

जबकि गुनीत मोंगा (Guneet Monga) सूट में ट्रेडिशनल अंदाज़ में खूब जच रही थीं.

Rithvik Dhanjani

एक्टर ऋत्विक धनजानी (Rithvik Dhanjani) का स्टाइलिश अंदाज़ सभी को पसंद आया.

Krystle D’Souza

क्रिस्टल डी’सूज़ा (Krystle D’Souza) सूट में बेहद प्यारी लगीं.

Sophie Choudry

सोफी चौधरी पिंक बनारसी साड़ी में राजकुमारी जैसी सुंदर लगीं.

Riddhi Dogra

वहीं रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) सफेद सूट में सिंपल और एलीगेंट लगीं.

Sakshi Tanwar

साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) रेड साड़ी में सादगी और शालीनता की मिसाल बनीं.

Harshad Chopda

वहीं ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 4’ के मुख्य अभिनेता हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) सुनहरे रंग के कुरते में काफी स्मार्ट लगे.

Chunky Pandey

इनके अलावा चंकी पांडे (Chunky Pandey) भी अपने खास अंदाज़ में महफ़िल का हिस्सा बने और सभी का ध्यान खींचा.

 Celebrities at Ekta Kapoor's Ganpati Festival

गणपति बप्पा के इस शुभ अवसर पर एकता कपूर का घर रोशनी, भक्ति और खुशियों से सराबोर हो उठा. सभी सितारों ने अपनी मौजूदगी और खूबसूरत लुक्स से इस कार्यक्रम की रौनक दोगुनी कर दी (Ekta Kapoor Ganpati Visarjan ceremony).

FAQ About Ekta Kapoor Ganpati Festival 2025

एकता कपूर का गणपति फेस्टिवल 2025 कब शुरू हुआ? (When did Ekta Kapoor's Ganpati Festival 2025 start?)

Ekta Kapoor का गणपति उत्सव 2025 की शुरुआत भव्य गणेश स्थापना के साथ उनके घर पर धूमधाम से हुआ.

इस गणपति उत्सव में कौन-कौन से सेलिब्रिटी शामिल हुए? (Which celebrities attended this Ganpati festival?)

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे, जैसे मौनी रॉय, करण जौहर और हिना खान इस समारोह में शामिल हुए.

एकता कपूर का गणपति उत्सव खास क्यों है? (Why is Ekta Kapoor's Ganpati festival special?)

यह फेस्टिवल हर साल अपने भव्य आयोजन, पारंपरिक सजावट और सेलिब्रिटी गेस्ट लिस्ट के लिए चर्चा में रहता है.

सोशल मीडिया पर इस उत्सव को लेकर क्या ट्रेंड हुआ? (What trended about this festival on social media?)

गणपति उत्सव की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद और शेयर किया.

इस बार गणपति फेस्टिवल में क्या नया देखने को मिला? (What new was seen in Ganpati festival this time?)

2025 में उत्सव की थीम पर्यावरण-हितैषी सजावट और भव्य आरती पर आधारित रही, जिसने सबका दिल जीत लिया.

Read More

Vivek Agnihotri और Pallavi Joshi ने राष्ट्रपति मुर्मू से लगाई मदद की गुहार, ‘The Bengal Files’ की बंगाल रिलीज को लेकर बढ़ा विवाद

Ranbir- Vicky Fight Scene: 'Love & War' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच होगा धमाकेदार इंटेंस फाइट सीन, संजय लीला भंसाली करेंगे भव्य शूट

Jolly LLB 3: Akshay Kumar और Arshad Warsi की ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

Ashish Kapoor Arrested on Rape Charges: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर आशीष कपूर पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags : Ekta Kapoor | actors discovered by Ekta Kapoor | case against ekta kapoor | Case on TV serial producer Ekta Kapoor | Ekta Kapoor ALT Balaji | Ekta Kapoor Controversy | Ganpati festival | Ganpati festival celebrations | Cinema and Ganpati Festival | Ganpati Utsav 

Advertisment
Latest Stories