Advertisment

राज कपूर के 100वीं शताब्दी समारोह में रेट्रो लुक में दिखे स्टार्स

मुंबई में बीती रात, यानि 13 दिसंबर को दिवंगत फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर के 100वीं शताब्दी समारोह के लिए एक ग्रैंड प्रोग्राम रखा गया. इस फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड...

New Update
राज कपूर के 100वीं शताब्दी समारोह में रेट्रो लुक में दिखे स्टार्स
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुंबई में बीती रात, यानि 13 दिसंबर को दिवंगत फिल्म निर्माता-अभिनेता राज कपूर के 100वीं शताब्दी समारोह के लिए एक ग्रैंड प्रोग्राम रखा गया. इस फेस्टिवल के पहले दिन बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां सहित पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ. आइए जानते हैं इस समारोह में किसका कैसा लुक रहा.

,

रणबीर और आलिया

K

कपूर फैमिली और बॉलीवुड का पावरकपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस जश्न में शामिल हुए. इस इवेंट के लिए आलिया ने व्हाइट कलर की फूलों वाली प्रिंट साड़ी को चुना. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं रणबीर कपूर ने ब्लैक कलर का लॉन्ग ब्लेजर पहना था. दोनों रेट्रो लुक में कहर ढहा रहे थे. इस दौरान रणबीर कपूर की मूंछों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

करीना-सैफ लुक

L

इस दौरान करीना कपूर खान और सैफ अली खान का रॉयल लुक देखने को मिला. इस इवेंट में करीना व्हाइट अनारकली सूट में नजर आई. करीना ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, खुले बाल और गले में एक हैवी नेकलेस के साथ कंपलीट किया था. वहीं उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने एक ब्लैक कोट सूट पहना था.

करिश्मा कपूर

L

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर भी अपने पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता के साथ इस जश्न में शामिल हुई थी. जो रेड कार्पेट पर पिता का हाथ थामे नजर आई. इस दौरान करिश्मा ने सफेद साड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी जच रही थी.

नीतू और बेटी रिद्धिमा

L

वहीं इवेंट में नीतू कपूर भी अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पहुंची थी. नीतू ने इस दौरान एक ग्रे आउटफिट पहना था. वहीँ रिद्धिमा ने व्हाइट एंड गोल्डन सूट पहना था. नीतू ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर के साथ पोज भी दिए.

आदर और अलेखा

K

आदर जैन भी अपनी नई दुल्हन अलेखा आडवाणी के साथ इस इवेंट में पहुंचे. इस दौरान अलेखा ने ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी पहनी थी.

सोनी राजदान

L

इस इवेंट में रणबीर कपूर की सासु मां सोनी राजदान और साली साहिबा शाहीन भट्ट भी नजर आई. सोनी राजदान ने इस समारोह के लिए गोल्डन साड़ी को चुना था. वहीँ शाहीन भट्ट इस दौरान ब्लैक सूट में नज़र आई.

महेश भट्ट

F

आलिया भटट् के पिता महेश भट्ट भी इस सेलिब्रेशन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेट कारपेट पर बेटी आलिया के साथ पोज भी दिए.

प्रेम चोपड़ा परिवार

L

राज कपूर के 100वीं शताब्दी सेलिब्रेशन में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा अपनी पूरे परिवार के साथ पहुंचे. इस दौरान उनके दामाद और एक्टर शरमन जोशी और बेटी प्रेरणा चोपड़ा भी उनके साथ नज़र आए.

सिंगर अनु मलिक

L

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अनु मलिक भी इस ग्रैंड प्रोग्राम में अपनी पत्नी अंजू अनु मलिक के साथ शामिल हुए. इस दौरान दोनों ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था.

टाइगर श्रॉफ

K

एक्टर टाइगर श्रॉफ भी इस जश्न में शामिल हुए. वह ऑल ब्लैक लुक में काफी ज्यादा हैंडसम नजर आए.

रेखा

L

इस दौरान रेखा ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में शिरकत करती नजर आईं. वह हमेशा की तरह इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनकी प्रजेंस और कॉन्फिडेंस सबकुछ बेस्ट रहा.

श्वेता नंदा-अगस्त्य

K

इस सेलिब्रेशन में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा अपने बेटे अगस्त्य नंदा के साथ पहुँची थी. इस मौके पर श्वेता ने ब्लैक सूट पहना था.

जेनेलिया-रितेश देशमुख

M

इस इवेंट में जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी भी नज़र आई. ब्लैक साड़ी में जेनेलिया तो ब्लैक सूट-बूट में रितेश काफी जच रहे थे.

शरवरी वाघ

K

एक्ट्रेस शरवरी वाघ इस मौके पर ब्लैक एंड ऑरेंज अटायर में पहुँची थी. इस लुक में वह ग्लेमरस वाइब दे रही थी. 

हुमा कुरैशी

HB

इस सेलिब्रेशन में हुमा कुरैशी ब्लैक साड़ी में नज़र आई.

बोनी कपूर

एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति और जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर भी इस इवेंट में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक सूट पहना था. 

M

N

पद्मिनी कोल्हापुरे, विक्की कौशल, भूषण कुमार, निर्देशक राज कुमार हिरानी, जैकी भगनानी, टेरेंस लुईस, विजय वर्मा, रसिका दुग्गल, फरहान अख्तर अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर, फ़िल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली, निर्देशक, आशुतोष गोवारिकर, विशाल भारद्वाज, दीपक पाराशर, अनुष्का रंजन, आदित्य सील, रोहन सिप्पी, राजकुमार संतोषी, राहुल रवैल, लव रंजन, रोहित धवन, संजय खान, आसिफ भामला, रूमी जाफरी, अनीस बज्मी, प्रकाश झा सहित कई अन्य सितारे शामिल हुए. 

By PRIYANKA YADAV

Read More

PM Modi ने Raj Kapoor की 100वीं जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Vikrant Massey ने अपने 'रिटायरमेंट' पर तोड़ी चुप्पी

जेल से रिहा होने के बाद Allu Arjun ने तोड़ी चुप्पी

दामाद Allu Arjun से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंचे ससुर चंद्रशेखर रेड्डी

Advertisment
Latest Stories