/mayapuri/media/media_files/2025/02/07/wNIjWP4k7J0gWW693rh9.jpg)
बीते दिन, 6 फरवरी को मुंबई के जुहू स्थित प्रतिष्ठित जेडब्ल्यू मैरियट में Iconic Gold Awards 2025 का आयोजन किया गया. इस अवार्ड शो में फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे नज़र आए. कौन-कौन से सितारे इस अवार्ड फंक्शन का हिस्सा रहे, साथ ही उन्होंने क्या लुक लिया आइए जानते हैं.
कार्तिक आर्यन
Iconic Gold Awards 2025 में कार्तिक आर्यन ने हल्के रंग का बेज सूट पहना था. इस दौरान वह बढ़ी हुई दाढ़ी में नज़र आए.
करण वीर मेहरा
इस मौके पर बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा को भी देखा गया. करण ने क्लासिक ब्लैक टक्सीडोफ पहना था, उन्होंने इसे क्रिस्प व्हाइट ड्रेस शर्ट और स्लीक ब्लैक बो टाई के साथ पेयर किया था.
नुसरत भरूचा
इस दौरान फिल्म एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी नज़र आई. इस मौके पर उन्होंने एक स्टाइलिश ड्रेस कैरी की थी, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही थी.
रूपाली गांगुली
Iconic Gold Awards 2025 में अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी अपनी पूरी फैमिली के साथ नज़र आई. इस दौरान उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी.
दिव्या खोसला
इस दौरान फिल्म एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर दिव्या खोसला भी देखी गई. उन्होंने शिमरिंग ड्रेस पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
प्रणाली राठौड़
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीजन 3 की एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ भी इस इवेंट में पहुँची. इस दौरान उन्होंने पिंक साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी.
कनिका ढिल्लों
फिल्म ‘2 पत्ती’ की राइटर कनिका ढिल्लों भी इस इवेंट में शामिल हुई. इस मौके पर उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने अपने लुक को गोल्डन पोटली और रिंग के साथ पूरा किया था.
सिमरत कौर
नाना पटेकार की फिल्म ‘वनवास’ की एक्ट्रेस सिमरत कौर भी इस अवार्ड शो में नज़र आई. उन्होंने येल्लो साड़ी पहनी थी.
इन सितारों के अलावा Iconic Gold Awards 2025 में पत्रलेखा, रिद्धि डोगरा, श्रुतिका अर्जुन, एडिन रोज, नितांशी गोयल, शिल्पा राव, अदा शर्मा, अभय वर्मा, शरद केलकर, वर्धा नाडियाडवाला, प्रज्ञा जयसवाल, शालिनी पांडे, कृष्णा श्रॉफ, अनुपम खेर, नायरा बनर्जी, हर्षवर्धन राणे, तिल्लोतामा शोम, फरदीन खान और सिकंदर खेर भी नज़र आए.
राघव जुयाल जैकी भगनानी अभिषेक बनर्जी अक्षय ओबेरॉय सनी कौशल शालिनी पांडे
by PRIYANKA YADAV
Read More
प्रियंका के भाई की शादी में नहीं दिखीं परिणीति, क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा – ‘ऐसे लोगों को चुनें जो…’
सैफ अली खान पर हमले में बड़ा खुलासा, मुंबई पुलिस ने किया अहम खुलासा
Aamir Khan से तुलना ना होने पर बेटा जुनैद बोले – 'वो दिखते हैं...'
पहली मुलाकात में शिरीष कुंदर को समलैंगिक समझ बैठी थीं फराह खान