Myntra FWD Creator Fest 2024 में सितारों का जलवा दिखा 15 नवंबर को मुंबई के प्रसिद्ध जियो कन्वेंशन सेंट में भारत का अग्रणी फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा, बहुप्रतीक्षित 'मिंत्रा एफडब्ल्यूडी क्रिएटर फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया... By Mayapuri Desk 16 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर 15 नवंबर को मुंबई के प्रसिद्ध जियो कन्वेंशन सेंट में भारत का अग्रणी फैशन और लाइफस्टाइल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मिंत्रा, बहुप्रतीक्षित 'मिंत्रा एफडब्ल्यूडी क्रिएटर फेस्ट 2024 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मनोरंजन, फैशन और डिजिटल क्षेत्र की लोकप्रिय हस्तियाँ शामिल हुई. बात करे अगर इस इवेंट की तो क्रिस्टल डिसूजा, उर्फी जावेद और इशिता राज ने इस इवेंट में बोल्ड और आकर्षक आउटफिट्स पहनकर धूम मचा दी. ‘मिंत्रा एफडब्ल्यूडी क्रिएटर फेस्ट’ में पहुँची हर एक दिवा ने अपने अनोखे अंदाज को अपनाया था, जिससे प्रशंसक और फैशन प्रेमी दोनोँ दंग रह गए. कैसा था जैकलीन का लुक इस इवेंट के लिए जैकलीन फर्नांडीज ने एक शानदार और पॉलिश लुक चुना जो ग्लैमर को दर्शाता है. उन्होंने एक पोल्का-डॉट कोर्सेट पहना था, जिसे टेलर्ड ब्लश पिंक पैंट के साथ जोड़ा गया था, जो उनकी टोंड बॉडी को हाईलाइट कर रहा था. कोर्सेट के हाई वेस्ट पैंट ने ड्रेस को एक अलग ही वाइब दे दी. जैकलीन के लंबे, घने बाल और उनके नेचुरम मेकअप ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया. इस मौके पर जैकलीन शायर और एक्टर जाकिर खान के साथ पोज़ देती भी दिखी. View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) क्रिस्टल डिसूजा वहीँ क्रिस्टल डिसूजा ने एक शानदार हरे रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें कंधे पर एक बड़ा प्लीटेड बो था. ड्रेस का कपड़ा लाईट में चमक रहा था, जिससे उनका लुक बहुत ही स्टाइलिश और मोर्डन लग रहा था. इस मौके पर क्रिस्टल ने बहुत कम एक्सेसरीज़ पहनी थीं और उनके बाल स्लीक बन में थे, जिससे उनका लुक और भी फैशनेबल हो गया. View this post on Instagram A post shared by Kosh Media (@shudh_manoranjan) उर्फी ने कराया उफ़ अपने डिफरेंट, यूनिक एंड बोल्ड स्टाइल के लिए फैशन इंडस्ट्री में जानेजाने वाली उर्फी जावेद ने अपने बोल्ड फैशन को एक नए स्तर पर ले जाते हुए एक न्यूड, शीयर गाउन पहना, जो गोल्डन एम्बेलिशमेंट से सजा हुआ था. उर्फी, जो अपने बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती हैं, ने इस लुक को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहना था. इस ड्रेस को इतने बड़े इवेंट में पहनकर उर्फी ने यह साबित कर दिया कि वह फैशन की दुनिया में एक ट्रेंडसेटर हैं. View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) दिखे ये भी सितारे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर सोबर लुक में नज़र आई. वहीँ एक्ट्रेस मानारा चोपड़ा बोल्ड लुक में नज़र दिखी, उन्होंने ब्राउन कलर का कोर्ट और मिनी स्कर्ट पहनी थी. रिया चक्रवर्ती ने इस मौके पर ब्लैक शोर्ट ड्रेस पहनी थी, जिसपर ‘चैप्टर 2’ लिखा हुआ था. वहीं 90 के दशक की एक्ट्रेस भाग्यश्री इस इवेंट में अपनी बेटी अवंतिका दसानी के साथ पोज़ देती देखी गई. इतना ही नहीं इस मौके पर बिग बॉस और वेद फिल्म में नज़र आने वाली जिया शंकर ने पिंक लॉन्ग गाउन पहना था. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी. इसके अलावा मिंत्रा एफडब्ल्यूडी क्रिएटर फेस्ट 2024 में संजीदा शेख, संदीपा धर, लिसा मिश्रा, सबा आजाद, महिमा मकवाना और नायरा बनर्जी भी नज़र आई. दूसरी और अगर एक्टर की बात करे तो इस इवेंट में ‘सिंघम अगेन’ में विलेन बनकर नाम कमा रहे अर्जुन कपूर चेक शर्ट और गोगल पहने नज़र आए. वहीँ इरफान खान के बेटे बाबिल खान इस इवेंट में लॉन्ग फ्लावर स्टाइल कुरता पहने हुएदेखे गए. इसके अलावा वेदांग रैना, ओरी, बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारुकी ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. By PRIYANKA YADAV Read More राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर क्यों दुखी हुए थे अल्लू अर्जुन दिशा पटानी के पिता से नौकरी के नाम पर 25 लाख की ठगी, मामला दर्ज तमन्ना भाटिया का ऑलिव कट-आउट गाउन में गॉर्जियस लुक वायरल! अर्जुन कपूर ने 'इश्कजादे' को बताया जिंदगी का सबसे बड़ा जुआ? #Myntra FWD Creator Fest 2024 #Myntra #many celebs attend THE MYNTRA CREATOR FEST 2024 #THE MYNTRA CREATOR FEST हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article