/mayapuri/media/media_files/2025/12/06/rakul-preet-2025-12-06-13-05-35.jpg)
दिल्ली की एक सपनों से भरी लड़की—रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)—ने बिना किसी गॉडफादर के सोलह साल पहले इंडस्ट्री में कदम रखा. साउथ सिनेमा से शुरुआत कर रकुल ने अपनी मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास के दम पर आज बॉलीवुड में एक मजबूत पहचान बना ली है. हाल ही में उनकी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ (De De Pyaar De 2) सुपरहिट रही और इसे उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस माना जा रहा है. इस सफलता पर रकुल ने मायापुरी मैगज़ीन से खास बातचीत में अपने सफर, चुनौतियों और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बात की. आइए जानते हैं, उनके इस शानदार सफर की अनसुनी बातें, उनकी सोच, उनकी मेहनत और वह आत्मविश्वास जिसने उन्हें यहाँ तक पहुँचाया.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/05/Rakul-Preet-Singh-inspired-fashion-652090.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/vi/59aIp7SfIIk/maxresdefault-983866.jpg)
दिल्ली से निकलकर साउथ और फिर बॉलीवुड तक का सफर कैसा रहा? क्या कभी लगा कि यह इंडस्ट्री आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है?
मैं जब अपने सफर को पीछे मुड़कर देखती हूँ, तो दिल सच में खुशी और गर्व से भर जाता है. जब मैं इस इंडस्ट्री में आई थी, तब मेरे पीछे कोई गॉडफादर नहीं था, कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था—लेकिन फिर भी मैंने यहाँ अपनी एक अलग पहचान बनाई. मैंने शुरुआत तमिल सिनेमा से की, फिर तेलुगु फिल्मों में काम किया और आज मैं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा हूँ. अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्रीज़ में काम करना आसान नहीं होता, लेकिन हर कदम ने मुझे और मज़बूत बनाया.
/mayapuri/media/post_attachments/images/rakul-preet-singh-917-383228.jpg)
हाँ, यह सफर कभी आसान नहीं रहा. आपको पहले से पता होता है कि यह रास्ता मुश्किल है, अनिश्चित है, और हर मोड़ पर चुनौतियाँ मिलेंगी. लेकिन साथ ही, यह भी उतना ही सच है कि हर चुनौती आपको कुछ नया सिखाती है. यही सीख, यही अनुभव मेरे सफर की सबसे बड़ी खूबसूरती रहे हैं. और सबसे बढ़कर—मैंने इस पूरे सफर को दिल से एन्जॉय किया है. हर फिल्म, हर सेट, हर किरदार ने मुझे और बेहतर बनाया है. आज जहाँ हूँ, वहाँ पहुँचने का रास्ता कठिन जरूर था, लेकिन बेहद संतोष देने वाला भी.
/mayapuri/media/post_attachments/images/wedding-images/celeb_wed/celeb_brides/rakul-preet-singh/rakul-preet-singh-img1-421015.jpg)
फिल्मों में आने का आपका पहला बड़ा कदम क्या था? क्या किसी खास व्यक्ति या घटना ने आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया?
मैं बचपन से ही एक फिल्मी किड रही हूँ. मेरे दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता था, क्योंकि मैं फिल्मों को देखकर ही बड़ी हुई हूँ. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), लारा दत्ता (Lara Dutta), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को देखकर मैं बेहद खुश होती थी—ये सब मेरे लिए प्रेरणा थीं. फिर जब दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा को लॉन्च होते देखा, तो मेरे मन में एक ही सवाल उठा—“मैं क्यों नहीं?” उस पल ने मेरे अंदर एक सपने को जन्म दिया कि मुझे भी फिल्मों में आना है. जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा, तो मुझे अच्छे मौके मिले और मेरा सफर काफी सुचारू रूप से आगे बढ़ा. आज सोचती हूँ तो लगता है कि मेरा रास्ता सही दिशा में ही चलता गया.
/mayapuri/media/post_attachments/iedb/artist/images/website/poster/large/rakul-preet-singh-25717-1762873596-838624.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/img/2020/06/untitled1-1591010555-551315.jpg)
![]()
‘दे दे प्यार दे 2’ में आपकी परफॉर्मेंस को इस बार आपकी सबसे मजबूत परफॉर्मेंस माना जा रहा है — इस किरदार को इतनी गहराई देने के लिए आपने क्या तैयारी की?
सबसे पहले तो मैं इस बात के लिए बेहद आभारी हूँ कि ‘दे दे प्यार दे 2’ में मेरी परफॉर्मेंस को लेकर इतनी सराहना मिल रही है. सच कहूँ तो इसकी सबसे बड़ी वजह हमारी शानदार राइटर टीम है, जिन्होंने मेरे किरदार को इतनी बारीकी और गहराई से लिखा. जब किरदार ही मजबूती से लिखा जाता है, तो एक्टर का सफर अपने-आप आसान और खूबसूरत हो जाता है. इसके अलावा, मेरे को-स्टार्स अजय देवगन और आर. माधवन के साथ काम करना अपने-आप में एक सीखने जैसा अनुभव था. दोनों ही इतने अनुभवी, सहज और सीन में इतना स्पेस देने वाले कलाकार हैं कि उनके साथ परफॉर्म करते हुए आपके अंदर से बेहतरीन काम निकलकर आता है. और हाँ, मैं खुद भी एक ऐसी एक्ट्रेस हूँ जो अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती हूँ. मैं उसकी बॉडी लैंग्वेज, उसकी भावनाएँ, उसकी कमज़ोरियाँ—सब समझने की कोशिश करती हूँ. इसलिए इस रोल को निभाते वक्त मैंने सिर्फ उसे अभिनय नहीं किया, बल्कि उसे महसूस किया. इन सबकी वजह से ही शायद स्क्रीन पर वह गहराई दिख पाई, जिसे लोग आज मेरी सबसे मजबूत परफॉर्मेंस कह रहे हैं.

/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/de-de-pyaar-de-2-day-6-box-office-collection-667147.jpg)
आपकी नेचुरल ब्यूटी और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इस बार फ़िल्म को और एलीवेट किया है — क्या आप मानती हैं कि ग्लैमर और एक्टिंग का बैलेंस एक कमर्शियल हीरोइन के लिए ज़रूरी होता है?
बहुत-बहुत धन्यवाद. मुझे बेहद खुशी है कि लोग मेरी परफॉर्मेंस को इस तरह महसूस कर रहे हैं और मेरी स्क्रीन प्रेज़ेंस को लेकर जो तारीफ़ें मिल रही हैं, उससे ज़्यादा सुखद किसी अभिनेता के लिए कुछ नहीं हो सकता. मेरा मानना है कि ग्लैमर सिर्फ़ एक हिस्सा होता है—यह उस लुक का विस्तार है जो आपके किरदार को फिल्म में दिया गया है. लेकिन किसी भी किरदार पर आपकी पकड़ केवल परफॉर्मेंस से आती है, और परफॉर्मेंस ही उसकी बुनियाद होती है. चाहे आप ग्लैमरस रोल कर रहे हों या बहुत रूटेड और सिंपल किरदार—वह तो किरदार की दिखावट का हिस्सा है, जो बाद का चरण है. पहला और सबसे अहम चरण है—किरदार की भावनात्मक यात्रा को समझना, उसे महसूस करना और उसमें पूरी तरह ढल जाना. और यह केवल अच्छी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से ही संभव है. इसलिए मैं मानती हूँ कि किसी भी किरदार को प्रभावशाली बनाने की कुंजी आपकी एक्टिंग ही है.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Undsfdsftitled-5120220804164813-301145.jpg)
दर्शकों का मानना है कि इस फ़िल्म में स्क्रीन पर आपकी कमांड और कॉन्फिडेंस सबसे ज़्यादा दिखाई देता है — क्या यह अनुभव, किरदार या आपकी पर्सनैलिटी का असर है?
सबसे पहले, मैं कहना चाहूँगी कि यह सब मिलकर ही होता है—मेरी पर्सनैलिटी, मेरी मेहनत और मेरे अनुभव का कॉम्बिनेशन. मैं उन लोगों में से हूँ जो बड़े एक्टर्स के सामने खड़े होकर या मुश्किल सीन मिलने पर डरती नहीं, बल्कि इन चीज़ों से मुझे एक्साइटमेंट मिलती है. ऐसे सीन्स मुझे खुद को पुश करने का मौका देते हैं और अंदर से एक अलग ही एनर्जी आती है कि मुझे इसे और बेहतर करना है. अनुभव भी बहुत मदद करता है, क्योंकि हर फिल्म के साथ आप परफॉर्मेंस में और निखरते जाते हैं. मेरी सालों की मेहनत शायद इसी फिल्म में दिखाई दे रही है. लेकिन सबसे बड़ी बात है—कैरेक्टर. जैसा कि मैंने पहले भी कहा, जब तक आपका किरदार अच्छे से लिखा न हो, न तो आपकी पर्सनैलिटी मदद कर सकती है और न ही आपका एक्सपीरियंस. अगर राइटर्स और डायरेक्टर आपको कुछ परफॉर्म करने का मौका ही न दें, तो आप कुछ नहीं कर सकते. और इस फिल्म में मेरे आत्मविश्वास का सबसे बड़ा कारण यही है कि आयशा का किरदार इतना बिंदास, दमदार और फायरक्रैकर है कि उसे निभाते समय कमांड अपने-आप आ जाती है.
![]()
अपने एक्टिंग करियर में सबसे बड़ा चैलेंज क्या रहा? और उससे आपने क्या सीख हासिल की?
किसी एक चैलेंज को चुनना मुश्किल है, क्योंकि एक्टिंग ऐसा करियर है जिसमें हर दिन नए उतार-चढ़ाव आते हैं. शुरुआत में पहला चैलेंज होता है—ऑडिशन कैसे क्रैक करूँ, लोग मुझ पर कैसे भरोसा करें, पहली फिल्म कैसे मिले? फिर यही सवाल बढ़ता जाता है—दूसरी फिल्म कैसे मिले, मैं कैसे प्रासंगिक रहूँ, मेरी अगली फिल्म पिछली से बेहतर कैसे हो? यह पूरी जर्नी लगातार सीखने और खुद को सुधारने की है. मैं इसे ‘संघर्ष’ नहीं मानती, क्योंकि इन्हीं चैलेंजेस ने मुझे प्रोफेशनली और पर्सनली और ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाया है. (Rakul Preet Singh Bollywood success story)
/mayapuri/media/post_attachments/story/rakul_1-551472.png)
Also Read: Zaheer Iqbal संग इंटरफेथ मैरिज पर ट्रोल्स को Sonakshi Sinha का करारा जवाब
आपका अब तक का फेवरेट को-स्टार कौन रहा और क्यों? क्या किसी कलाकार के साथ आप दोबारा काम करना चाहेंगी?
मैं किसी एक को-स्टार का नाम नहीं ले सकती, क्योंकि जिन-जिन कलाकारों के साथ मैंने काम किया है—चाहे वे हिंदी सिनेमा से हों या साउथ इंडस्ट्री से—सबसे मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला है. हर किसी के साथ काम करने का अनुभव अलग और यादगार रहा है. लेकिन अगर आप पूछें कि मैं किसके साथ दोबारा या आगे काम करना चाहूंगी, तो मैं जरूर बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) का नाम लूँगी. इसके अलावा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ भी काम करने की इच्छा है, क्योंकि दोनों ही ऊर्जा, जुनून और प्रोफेशनलिज़्म के मामले में अव्वल हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/sites/default/files/2024/12/19/1611908-jh234-2024-12-19t161433.547-649133.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2019/05/RR-526981.jpg)
साउथ और हिंदी—दोनों इंडस्ट्री में काम करने के बाद, आपको किसका वर्क कल्चर ज्यादा सहज और क्रिएटिव लगता है?
मुझे दोनों ही इंडस्ट्री में काम करने में बहुत मज़ा आया. साउथ और हिंदी—दोनों के वर्क कल्चर में कोई बड़ा अंतर नहीं है, दोनों ही अपने तरीके से बेहद क्रिएटिव हैं. हाँ, मेरी शुरुआत साउथ से हुई और वहीं से मुझे पहली पहचान मिली. वहीं, हिंदी मेरी मातृभाषा है, इसलिए इसमें मैं स्वाभाविक रूप से ज़्यादा सहज महसूस करती हूँ. लेकिन इतना ज़रूर कहूँगी कि दोनों इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव मेरे लिए सम्मान की बात है. (Rakul Preet Singh 16 years journey)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/201801/Rakul-991779.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Rakul-Preet-Singh-De-De-Pyaar-De-De-De-Pyaar-De-2-Bollywood-1024x683-605407.webp)
आपकी फिटनेस जर्नी कई लोगों के लिए प्रेरणा है. उन लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगी जो फिटनेस शुरू करने से डरते हैं?
मैं उन सभी लोगों से यही कहना चाहूँगी कि शुरुआत हमेशा बेबी स्टेप्स से करें—छोटी-छोटी चीजों से. हाँ, सोशल मीडिया पर एक्टर्स के भारी-भरकम वर्कआउट देखकर आपको डर लग सकता है, लेकिन उसकी जरूरत नहीं है. आप अपने शरीर और अपनी क्षमता के हिसाब से वर्कआउट करें. जहाँ तक समय का सवाल है, तो दिन में 20 मिनट अपने लिए निकालना बिल्कुल संभव है. इसके साथ एक अच्छी, संतुलित डाइट भी जरूरी है. धीरे-धीरे आप खुद ही बदलाव महसूस करने लगेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/Rakul-Preet-Singh-is-a-sight-to-behold-in-peach-pink-mini-dress-for-Attack-promotions-1-180639.jpg)
अगर आपको अपने 16 साल की उम्र वाले वर्ज़न को कोई सलाह देनी हो, तो वह क्या होगी?
मैं अपने 16 साल के वर्ज़न से यही कहूँगी कि जैसे हो, वैसे ही बने रहो. खुद को बदलने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. बस मेहनत करते रहो, एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. जहाँ तक मेरे वर्तमान करियर की बात है, मैं आज जहाँ हूँ उससे बहुत खुश हूँ. मुझे अपने सफर पर गर्व है और मैं इसमें कुछ भी बदलना नहीं चाहती. (Rakul Preet Singh career milestones)
/bollyy/media/post_attachments/photos/62b2a4a7fa17da75ceebb960/1:1/w_1079,h_1079,c_limit/Rakul%20Preet%20Singh%20fitness%20lessons-979514.jpg)
आपका ड्रीम रोल क्या है? क्या कोई खास जॉनर या किरदार है जिसे निभाने की आपकी लंबे समय से इच्छा है?
ऐसे कई किरदार हैं जिन्हें मैं निभाना चाहती हूँ. खासकर हार्टकोर रोमांटिक रोल, बायोपिक और ऐतिहासिक भूमिकाएँ—ये सभी मेरे बेहद करीब हैं. इन जॉनर्स में काम करना मुझे हमेशा से उत्साहित करता है, और अगर मुझे इनमें से किसी भी तरह का रोल निभाने का मौका मिले तो यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी.
अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में क्या बताना चाहेंगी? क्या दर्शकों को कोई खास सरप्राइज मिलने वाला है?
हालांकि मैं अभी बहुत ज़्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकती, लेकिन आने वाले साल में मेरी 2–3 फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं. मैं इन प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद उत्साहित हूँ और उम्मीद करती हूँ कि दर्शक भी मुझे इन नई भूमिकाओं में देखकर बहुत खुश होंगे. (Rakul Preet Singh struggles and achievements)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/06/rakul-preet-singh-traditional-looks-301194.webp)
Also Read: DDLJ 30 साल शाहरुख-काजोल ने लंदन में राज-सिमरन की कांस्य प्रतिमा का किया अनावरण
आपकी फिटनेस जर्नी कई लोगों के लिए प्रेरणा है. उन लोगों को क्या संदेश देना चाहेंगी जो फिटनेस शुरू करने से डरते हैं?
मैं उन सभी लोगों से यही कहना चाहूँगी कि शुरुआत हमेशा बेबी स्टेप्स से करें—छोटी-छोटी चीजों से. हाँ, सोशल मीडिया पर एक्टर्स के भारी-भरकम वर्कआउट देखकर आपको डर लग सकता है, लेकिन उसकी जरूरत नहीं है. आप अपने शरीर और अपनी क्षमता के हिसाब से वर्कआउट करें. जहाँ तक समय का सवाल है, तो दिन में 20 मिनट अपने लिए निकालना बिल्कुल संभव है. इसके साथ एक अच्छी, संतुलित डाइट भी जरूरी है. धीरे-धीरे आप खुद ही बदलाव महसूस करने लगेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/1384767890/1732185488/articles/NkJ0DHLKF1732263000381/RAKUL-PREET-SINGH-TAKING-THE-ROAD-LESS-TRAVELLED-774060.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/indiatoday/images/story/202502/rakul-preet-singh--jackky-bhagnani-19304948-16x9_0-534060.jpg?VersionId=C3oXrIGolRRfVQegcE2Sc248zrEiF1AV)
FAQ
Q1. रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री में कब कदम रखा?
A1. रकुल प्रीत सिंह ने 16 साल पहले बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
Q2. रकुल प्रीत सिंह ने किस सिनेमा से शुरुआत की थी?
A2. उन्होंने साउथ सिनेमा से अपनी करियर की शुरुआत की थी।
Q3. रकुल प्रीत सिंह की हाल ही में सुपरहिट फिल्म कौन सी रही?
A3. उनकी हाल ही में सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ रही।
Q4. रकुल ने अपने करियर में किस चीज़ को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना?
A4. रकुल ने अपनी मेहनत, जुनून और आत्मविश्वास को अपने करियर की सफलता में सबसे महत्वपूर्ण माना।
Q5. रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में किससे खास बातचीत की?
A5. रकुल प्रीत सिंह ने मायापुरी मैगज़ीन से अपने सफर, चुनौतियों और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बातचीत की।
actress rakul preet singh | actress rakul preet singh news today | Bollywood Actress | celebrity interview not present in content
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)