/mayapuri/media/media_files/2025/03/24/yFsfraPdbXmllH5cD91q.jpg)
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'कर्ज' को 45 साल पूरे हो गए हैं. इसका जश्न मनाने के लिए शनिवार, 21 मार्च को ‘द रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल’ में कल्ट क्लासिक फिल्म ‘कर्ज’ (Karz) का प्रदर्शन किया गया. जिसमें उनकी पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) शामिल हुईं. उनके साथ इस इवेंट में ‘कर्ज’ के निर्देशक सुभाष घई (Subhash Ghai), सिमी गरेवाल (Simi Garewal) और टीना अंबानी (Tina Ambani) भी उपस्थित थे.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor)
इस इवेंट में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ब्लू जींस, वाइट टीशर्ट और वाइट ब्लेजर पहने नजर आई. इस दौरान उन्होंने ब्राउन पर्स लिया हुआ था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मिनिमल एक्ससरीज कैरी की थी.
नीतू ने इस इवेंट में बताया कि वह दिवंगत एक्टर की फिल्म 'कर्ज' की शूटिंग के दौरान ऋषि को डेट कर रही थीं और जून में जब फिल्म थिएटर में पहुंची, तब तक वे शादीशुदा हो चुके थे. इस इवेंट में ट्रॉफी लेते हुए नीतू कपूर को आसमान की तरह देखते हुए देखा गया. बता दें कि ये ट्रॉफी ऋषि कपूर को फिल्म में उनके योगदान के लिए दी गयी थी.
सुभाष घई (Subhash Ghai)
निर्देशक सुभाष घई इस इवेंट में रेड लुक पैंट और ब्लैक ब्लेजर में देखे गए. इस दौरान उन्होंने नीतू के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.
सिमी गरेवाल (Simi Garewal)
‘कर्ज’ में विलेन बनी एक्ट्रेस सिमी गरेवाल भी इस मौके पर नज़र आई. उन्होंने वाइट कोट-सेट पहना हुआ था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने एक हैंडपर्स भी कैरी किया था.
टीना अंबानी (Tina Ambani)
‘कर्ज’ फिल्म में ऋषि कपूर की प्रेमिका बनी एक्ट्रेस टीना अंबानी (Tina Ambani) इस इवेंट में एक फ्लोरल कोट- सेट में नज़र आई. इसके साथ उन्होंने एक वाइट-पिंक पर्स लिया हुआ था.
सुभाष घई ने किया पोस्ट
इस इवेंट के बाद सुभाष घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नीतू के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा. “कर्ज़ के इवेंट में इतनी खुशी के साथ शामिल होने और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए नीतू का शुक्रिया. हम सभी ने टीना मुनीम अंबानी और सिमी ग्रेवाल के साथ आपकी प्रेजेंस को एंजॉय किया और ऋषि कपूर और ‘कर्ज़’ में उनकी शानदार परफॉर्मेंस के बारे में बात की. रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अब फिल्म के 45 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. हमेशा ब्लेस रहें."
आपको बता दें कि इस कल्ट क्लासिक फिल्म ‘कर्ज’ को अख्तर फारूकी और जगजीत खुहाना ने प्रोड्यूस किया है, और इसकी संगीत रचना प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने की है.
by PRIYANKA YADAV
Read More
Aishwarya Rai की इस हरकत से घबरा जाते हैं Abhishek Bachchan, एक्टर ने भरी महफिल में किया खुलासा
Tags : Karz Movie | about Rishi Kapoor | Actor Rishi Kapoor | neetu kapoor anil kapoor | Neetu Kapoor Bahu | Neetu Kapoor misses Rishi Kapoor | neetu kapoor latest news | neetu kapoor latest updates | filmmaker Subhash Ghai | about SUBHASH GHAI | about simi garewal | actress simi garewal | tina ambani bollywood movies