/mayapuri/media/media_files/2025/12/18/border-2-teaser-2025-12-18-18-21-08.jpg)
मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को विजय दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया. मुंबई में आयोजित इस ग्रैंड इवेंट में सनी देओल (Sunny Deol), वरुण धवन (Varun Dhawan), अहान शेट्टी (Ahan Shetty) के साथ फिल्म के निर्माता और निर्देशक भी मौजूद रहे. इस इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर जेपी दत्ता (JP Dutta), निधि दत्ता (Nidhi Dutta), भूषण कुमार (Bhushan Kumar) और कृष्णा कुमार (Krishna Kumar) भी मौजूद रहे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह (Anurag Singh) ने किया है. हालांकि इस मौके पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और फिल्म की कोई भी हीरोइन मौजूद नहीं थी. टीज़र लॉन्च के दौरान देशभक्ति का जज़्बा साफ तौर पर देखने को मिला.
/mayapuri/media/post_attachments/albums300_2012/wpw-20251216/hpse_fullsize_0_919419784_Binoy%20Gandhi,%20Anurag%20Singh,%20Varun%20Dhawan,%20Sunny%20Deol,%20Bhushan%20Kumar,%20Ahan%20Shetty,%20Nidhi%20Dutta%20at%20Border%202%20Movie%20Teaser%20Launch%20on%2016-Dec-2025_6941993715bac-514915.jpeg)
सनी देओल की ग्रैंड एंट्री ने जीता दिल
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र लॉन्च इवेंट में सनी देओल ने खुली जीप में शानदार एंट्री ली. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल खाकी फौजी वर्दी में नजर आए. खास बात यह रही कि जीप खुद सनी देओल चला रहे थे और उनके साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मौजूद थे. तीनों ने बड़ी-बड़ी बंदूकों के साथ फोटोग्राफर्स को पोज दिए, जिसने माहौल को और भी दमदार बना दिया.
इवेंट के दौरान वरुण और अहान ने सनी देओल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया. उनके इस संस्कारी व्यवहार को देखकर वहां मौजूद सभी लोग और फैंस बेहद खुश हो गए.
/mayapuri/media/post_attachments/discovery-catalog/events/et00401449-vbbukadvaz-landscape-461335.jpg)
भावुक हुए सनी देओल, छलके आंसू
इवेंट में अहान शेट्टी के साथ एंट्री लेने के बाद सनी देओल ने स्टेज पर फिल्म का एक प्रसिद्ध डायलॉग ‘आवाज कहां तक जानी चाहिए? लाहौर तक’ बोला. इस डायलॉग को बोलते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्हें भावुक देख वहां मौजूद लोग एक पल के लिए शांत हो गए. इसके बाद वे इमोशनल हो गए और कुछ भी नहीं बोल पाए. इस मौके पर उनका गला रूंध गया और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. वहां मौजूद लोगों ने सनी देओल का हौंसला बढ़ाया. बता दें कि धर्मेंद्र के जाने के बाद सनी देओल का परिवार इस दुख से अभी भी उबरने की कोशिश कर रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/16/article/image/Sunny-Deol-Border-2-teaser-launch-1765883597025-476359.webp)
हर पीढ़ी देश के लिए जिम्मेदार
इस इवेंट में सनी देओल ने देशभक्ति और युवा पीढ़ी के बारे में अपनी सोच साझा की. उन्होंने कहा, “देश हमारी मां की तरह है और आज का युवा भी देश को उसी तरह प्यार करता है और उसकी रक्षा करना चाहता है, जैसे पहले की पीढ़ियां करती आई हैं. आज की युवा पीढ़ी में क्षमता है कि वह देश की परंपराओं को आगे बढ़ाए और उसे सुरक्षित रखे. चाहे इसे जेन-जी कहो या कुछ और, यह पीढ़ी भी अपने देश के लिए जिम्मेदार और संवेदनशील है.”
/mayapuri/media/post_attachments/assets/images/2025/12/16/bradara-2-ka-tajara-ralja_bcbccb365ceab982c8180ba7897406be-916209.jpeg)
वरुण ने की दिलजीत की तारीफ़
टीजर लॉन्च इवेंट में वरुण ने मंच पर दिलजीत दोसांझ की जमकर तारीफ की. वरुण धवन ने दिलजीत को खास शाउटआउट देते हुए कहा कि उन्होंने भी इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है और वह भी इसमें पीवीसी (परम वीर चक्र) विजेता का किरदार निभा रहे हैं. वरुण कहते हैं, “उन्होंने भी इस फिल्म के लिए अपना खून-पसीना बहाया है. वह भी इस में PVC का रोल निभा रहे हैं. और मैं उनकी तरफ से भी सभी को धन्यवाद दे रहा हूं.”
/mayapuri/media/post_attachments/prod/wion/images/2025/20251201/image-1764592021203-754684.jpg?rect=(0,0,1200,900))
सनी देओल मेरे बचपन के हीरो है- वरुण
इस दौरान वरुण धवन ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करते समय वह काफी नर्वस थे. उन्होंने बताया कि सेट पर सनी देओल की मौजूदगी ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और सहज महसूस कराया. वरुण ने कहा कि सनी देओल उनके बचपन के हीरो रहे हैं और उन्होंने ‘बॉर्डर’ फिल्म कई बार थिएटर में देखी है. सनी के साथ पहला सीन करते वक्त वह काफी इमोशनल हो गए थे और उनके अंदर का बच्चा बेहद खुश था.
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Border-2-teaser-launch-Varun-Dhawan-TOUCHES-Sunny-Deols-feet-reveals-Sunny-sir-arrived-4-days-earlier-on-the-sets-would-observe-the-shoot-NEVER-seen-a-mega-star-do-this-400806.jpg)
Also Read: Indian Cinema को महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्हें सम्मान देना चाहिए," Sheena Chohan ने IFFK में कहा।
अहान शेट्टी ने कहा
‘बॉर्डर 2' के इस प्रोग्राम के दौरान अहान ने उस सलाह का जिक्र किया, जो फिल्म साइन करने से पहले उन्हें अपने पिता और एक्ट्रर सुनील शेट्टी से मिली. अहान के मुताबिक, सुनील शेट्टी ने उनसे साफ कहा था- किरदार के प्रति ईमानदार रहो, उसे दिल से जियो और काम का आनंद लो. सबसे जरूरी बात यही थी कि लोग क्या कहेंगे, इस पर ज्यादा मत सोचो और ‘बॉर्डर' से तुलना के दबाव में मत आओ. अहान ने माना कि यही सीख उन्हें सबसे ज्यादा संबल देती है.
वहीं फ्रेंचाइजी से जुड़ी उम्मीदों के बोझ पर अहान ने खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वह इस मौके के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. सनी देओल जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ काम करना और वरुण धवन जैसे सह-कलाकारों के बीच अपनी जगह बनाना उनके लिए गर्व की बात है. अहान ने स्वीकार किया कि दबाव तो है, लेकिन वह उससे डरने के बजाय उसे स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहते हैं.
इसके अलावा इवेंट के दौरान अहान का एक बयान तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा कि अगर वह ‘बॉर्डर' में सुनील शेट्टी के काम का दस प्रतिशत भी निभा पाए, तो उन्हें लगेगा कि उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/12/Untitled-design-2025-12-17T110251.163-2025-12-86c610ad2782c9bed5f7f73c9381fb0d-16x9-786662.jpg?impolicy=website&width=400&height=225)
/mayapuri/media/post_attachments/albums300_2012/wpw-20251216/hpse_fullsize_0_3644354817_Varun%20Dhawan,%20Sunny%20Deol,%20Anurag%20Singh,%20Ahan%20Shetty%20at%20Border%202%20Movie%20Teaser%20Launch%20on%2016-Dec-2025%20(2)_69419a0bcfd64-351350.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/movies/2025/dec/16border21-406596.jpg?w=670&h=900)
‘संदेशे आते हैं’ भी है शामिल
टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान जब भूषण कुमार ( Bhushan Kumar) से मशहूर गाने "संदेशे आते हैं" को फिल्म में शामिल करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गाने की आत्मा को बिल्कुल वैसा ही रखा गया है, बस उसे आज के ज़माने के हिसाब से नया अंदाज दिया गया है. उन्होंने बताया, “हमने गाने को ओरिजिनल के बहुत करीब रखा है. इस बार इसमें दूसरे सिंगर्स की आवाज भी जोड़ी गई है.” कुमार ने यह भी कहा कि इस पसंदीदा गाने का असली भाव कहीं खोया नहीं है.“
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/12/Border-2-Teaser-Out-273957.webp)
इस दिन लॉन्च होगा ‘संदेशे आते हैं’
इसके साथ ही उन्होंने गाने की रिलीज को लेकर भी जानकारी दी. भूषण कुमार ने बताया कि यह गाना 2 जनवरी को लोंगेवाला में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ "संदेशे आते हैं" को लॉन्च किया जाएगा. इस मौके पर उन्होंने कहा, “यह गाना हमारे लिए बहुत खास है. हमने कोशिश की है कि इसका ओरिजिनल फील बना रहे, बस इसमें आज की धुन का टच दिया गया है.”
कब रिलीज होगी फिल्म बॉर्डर 2?
‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज हो रही है और इस फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. वहीं, इस फिल्म के पहले पार्ट यानी ‘बॉर्डर’ का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)