एंटरटेनमेंट:सुरेश ओबेरॉय को फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सम्मान मिला जब उनके बेटे विवेक ओबेरॉय ने राम गोपाल वर्मा की 2002 की फिल्म, कंपनी से अपनी शुरुआत की एक इंटरव्यू में, सुरेश ने कहा कि विवेक को एक एक्टर के रूप में लॉन्च करने की कोशिश में उन्हें "दूसरे संघर्ष" से गुजरना पड़ा सुरेश ने कहा कि वह निर्माताओं के कार्यालयों के बाहर विवेक की तस्वीरें हाथ में लेकर बैठे थे, ताकि उनके बेटे को किसी भी फिल्म में पहला रोल मिल सके.
किया था संघर्ष
इंटरव्यू में, जब सुरेश से पूछा गया कि विवेक के उनके जैसा एक्टर बनने के फैसले पर उनका क्या रिएक्शन था, तब एक्टर ने बताया, “मैंने उसे बचपन से ही तैयार किया है मैंने उससे स्टेज शो करवाए, उसे एफटीआईआई के अपने सीनियर के साथ (एक्टिंग) क्लास और कोर्स करवाया विवेक के लिए मैं संघर्ष करूंगा . मैं उनकी तस्वीरें हाथ में लेकर दफ्तरों के बाहर बैठा रहता राम गोपाल वर्मा का कार्यालय और ये सभी अन्य कार्यालय, यह मेरे लिए दूसरा संघर्ष था फिर आख़िरकार रामू (राम गोपाल वर्मा) ने उन्हें उनको पहली फ़िल्म दी''
नहीं पता था सुरेश के हैं बेटे
वही इंटरव्यू में, विवेक ने कहा कि उन्होंने सुरेश के बेटे के रूप में सोचे जाने से बचने के लिए, अपनी पहली भूमिका हासिल करने की कोशिश करते हुए एक फेमस फिल्म मेकर को अपनाया उन्होंने यह भी दावा किया कि कंपनी के लिए चुने जाने से पहले तक रामू को पता नहीं था कि उनके पिता कौन थे “मैंने किसी को नहीं बताया कि मैं सुरेश ओबेरॉय का बेटा हूं क्योंकि मैं अपने पिता को शर्मिंदा नहीं करना चाहता था साथ ही, मैं इंडस्ट्री में यह कहते हुए नहीं जाना चाहता था कि 'सुरेश ओबेरॉय का बेटा हर ऑफिस के बाहर ऐसे भटक रहा है' मैं विवेक आनंद के रूप में चुपचाप चला गया और हर जगह संघर्ष किया, ”
सलमान की वजह से हुआ था करियर बर्बाद
वहीँ जब सुरेश से पूछा गया कि जब वह अपने करियर में बुरे दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने अपने बेटे की देखभाल कैसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने और सलमान खान पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाने के बाद विवेक का करियर मंदी के दौर से गुजर गया “यह उसकी ताकत है कि वह इससे उबर पाया अगर यह कोई और होता, तो वे शराबी या शायद नशे के आदी हो गए होते लोग सचमुच उनके ख़िलाफ़ थे. मीडिया, और फिल्म इंडस्ट्री के लोग, यहां तक कि एक्टर्स भी... कभी-कभी जब लोग बहुत जल्दी सफल हो जाते हैं, तो दूसरे इसे स्वीकार नहीं कर पाते,''
vivek oberoi, suresh oberoi, vivek oberoi news, vivek oberoi bollywood, vivek oberoi movies
Read More:
मोना सिंह ने पैपराजी को कहा 'वे महिलाओं के शरीर पर अनुचित तरीके से.."
हर 6 महीने शाहरुख़ क्यों करते थे झुग्गी का दौरा,सुनील ने किया खुलासा
3 इडियट्स के लेबर पेन का सीन आमिर और रीना की रियल लाइफ से है बेस्ड?
जया,अमिताभ को रेखा के साथ काम करने की इजाज़त देंगी?कहा 'मुझे क्यों...'