Advertisment

'Andhera' की Special Screening में Surveen Chawla, Prajakta Koli और Bhuvan Bam ने बिखेरा चार्म

Prime Video की वेब सीरीज ‘अंधेरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया. स्क्रीनिंग में सीरीज के मेकर्स और स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए...

New Update
Andhera
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
Prime Video’s web series Andhera special Screening:मंगलवार, 12 अगस्त को मुंबई में Prime Video की वेब सीरीज ‘अंधेरा’ (Andhera ) की स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) का आयोजन किया गया. (Andhera Prime Video special screening) इस सीरीज में प्रिया बापट (Priya Bapat), करणवीर मल्होत्रा (Karanvir Malhotra), प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli attends Andhera screening) और सुरवीन चावला (Surveen Chawla) जहां मुख्य भूमिकाओं में हैं, (Andhera casting event Mumbai screening) वहीं उनके साथ वत्सल सेठ (Vatsal Sheth), प्रवीन डबास (Parvin Dabas) और प्रणय पचौरी (Pranay Pachauri) भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. ‘अंधेरा’ (Andhera horror series cast reactions) को रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar), कासिम जगमगिया (Kassim Jagmagia), मोहित शाह और करण अंशुमन (Karan Anshuman) ने एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. जबकि विशाल रामचंदानी (Vishal Ramchandani) इसके एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं. (Excel Entertainment Andhera premiere Mumbai)

स्क्रीनिंग की बात करे तो इसमें सीरीज के मेकर्स और स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे नज़र आए. ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में कौन किस लुक में दिखाई दिया, आइये जानते हैं.

सुरवीन चावला (Surveen Chawla)

Surveen Chawla

हाल ही में सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में नज़र आई सुरवीन चावला ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में कैजुअल लुक में नजर आईं. इस सिंपल लुक में भी वे बेहद स्टाइलिश दिख रही थी.

प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli)

Prajakta Koli

‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में प्राजक्ता कोली ने लाल रंग का प्यारा लुक लिया. ‘अंधेरा’ से वह पहली बार हॉरर जॉनर में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

प्रिया बापट (Priya Bapat)

Priya Bapat

मराठी सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस प्रिया बापट ने ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में ब्लैक पैंटसूट में एंट्री ली. इस लुक में वो काफी स्टाइलिश लग रही थी.

भुवन बाम (Bhuvan Bam)

Bhuvan Bam

यूट्यूबर, लेखक और अभिनेता भुवन बाम ने भी Prime Video की ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने में ऑलिव कलर की शर्ट और वाइट पैंट पहनी थी. 

करणवीर मल्होत्रा (Karanvir Malhotra)

Karanvir Malhotra

करणवीर मल्होत्रा, जो सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे हैं, इसकी स्क्रीनिंग में अपने सेमी-फॉर्मल लुक में आकर्षक दिखे.

तारुक रैना (Taaruk Raina)

Taaruk Raina

‘मिसमैच्ड फेम’ तारुक रैना भी ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में मौजूद रहे. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जींस पहनी थी. 

एजाज खान (Eijaz Khan)

Eijaz Khan

एजाज खान अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में ऑल ब्लैक लुक में शामिल हुए. 

मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) 

Mukti Mohan

मुक्ति मोहन और उनके पति कुणाल ठाकुर (Kunal Thakur) भी ‘अंधेरा’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस दौरान मुक्ति ने ब्लू टॉप और ब्लैक पैंट कैरी की थी. 

केविन डेव (Kavin Dave)

केविन डेव भी इस स्क्रीनिंग में नजर आए. इस मौके पर उन्होंने ब्लैक लुक लिया था. 

आपको बता दें कि Prime Video की वेब सीरीज ‘अंधेरा’ 14 अगस्त से स्ट्रीमिंग हो रही है. 

FAQ About web series Andhera

'अंधेरा' की विशेष स्क्रीनिंग कहाँ और कब आयोजित की गई थी? (Where and when was Andhera’s special screening held?)

प्राइम वीडियो और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मुंबई में एक स्क्रीनिंग आयोजित की, जिसमें प्राजक्ता कोली, प्रिया बापट, सुरवीन चावला, करणवीर मल्होत्रा जैसे सितारों के साथ-साथ भुवन बाम और एजाज खान जैसे इंडस्ट्री के दोस्त (अंधेरा बॉलीवुड इन्फ्लुएंसर स्क्रीनिंग हाइलाइट्स) भी शामिल हुए.

'अंधेरा' की स्क्रीनिंग में कौन-कौन शामिल हुए? (Who attended the Andhera screening?)

मुख्य कलाकारों और रचनाकारों (राघव दार, गौरव देसाई, आदि) के अलावा, इस कार्यक्रम में भुवन बाम, तारुक रैना, उमेश कामत और एजाज खान जैसे सेलिब्रिटी दोस्त भी शामिल हुए.

'अंधेरा' के विशेष पूर्वावलोकन का माहौल कैसा था? (What was the vibe like at the Andhera special preview?)

मेहमानों ने "दिलचस्प गति, माहौल में तनाव और दमदार अभिनय" की प्रशंसा की और इसे हॉरर और थ्रिलर फिल्मों के प्रशंसकों के लिए ज़रूर देखने लायक बताया.

'अंधेरा' का आधिकारिक प्रीमियर ओटीटी पर कब हुआ? (When did Andhera officially premiere on OTT?)

आठ-एपिसोड की सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर, "अंधेरा" का प्रीमियर 14 अगस्त, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर 240 से ज़्यादा देशों और क्षेत्रों में हुआ.

"अंधेरा" का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत करने का फ़ैसला किसने लिया? (Who made the decision to produce Andhera under Excel Entertainment?)

इस सीरीज़ का निर्माण एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है - जिसके कार्यकारी निर्माता फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया, मोहित शाह और करण अंशुमान हैं - और इसमें मज़बूत रचनात्मक सहयोग भी शामिल है.

Read More

Anil Sharma on Apne 2: 'अपने 2' की स्क्रिप्ट लॉक, निर्देशक अनिल शर्मा ने बढ़ाई उत्सुकता

Akshay Kumar car SUV seized in Jammu: अक्षय कुमार को जम्मू आना पड़ा महंगा, ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर की गाड़ी पर लिया कड़ा एक्शन

Illegal Betting Apps Case: Lakshmi Manchu की मुश्किलें बढ़ीं, अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ

SC order on Stray Dogs: Sonakshi Sinha ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उठाई आवाज, बोलीं- 'हर दिन हम दिखाते हैं कि हम कितने बेजान हो गए हैं'

Tags : Mamy Celebs Attend PECIAL SCREENING OF ANDHERA | KARANVEER MALHOTRA | amazom prime video | Amazon Prime Video India | AMAZON PRIME VIDEO LAUNCHES | Amazon Prime Video Upcoming Series | Amazon Prime Video Upcoming Web Series | amazon prime video web series 

Advertisment
Latest Stories