Advertisment

Do You Wanna Partner की Screening में दिखा Tamannaah Bhatia और Diana Penty का ग्लैमरस अंदाज़

बीते दिन बुधवार, 10 सितम्बर को तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ की मुम्बई में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई...

New Update
Do You Wanna Partner Special Screening (2)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Do You Wanna Partner Special Screening: बीते दिन बुधवार, 10 सितम्बर को तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और डायना पेंटी (Diana Penty) की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) की मुम्बई में स्पेशल स्क्रीनिंग (Special Screening) आयोजित की गई. जिसमें सीरीज की स्टारकास्ट सहित मनोरंजन जगत के कई जाने- माने चेहरे जैसे- नीरज काबी और सूफ़ी मोटिवाला, कबीर खान, फराह खान, विहान सामंत, संदीपा धर, अपारशक्ति खुराना और प्रज्ञा कपूर ने शिरकत की.

आइये जानते है इस इवेंट में किसने क्या लुक लिया:

तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia)

Advertisment

तमन्ना भाटिया को कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्ट्रेपलेस ड्रेस में देखा गया. तमन्ना ने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल, लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया. तमन्ना का इस दौरान ट्रांसफॉर्मेशन भी छाया रहा. उन्होंने अपना वजन कम कर लिया. स्क्रीनिंग में तमन्ना अपने माता-पिता के साथ पहुँची थी.

डायना पेंटी (Diana Penty)

डायना पेंटी को इस स्क्रीनिंग में ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में देखा गया. इस बॉडी फिट ड्रेस में वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. साथ ही उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए थे. 

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

वहीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (पलक तिवारी की माँ) भी इस इवेंट में नजर आईं. इस मौके पर श्वेता ने बॉस लुक कैरी किया. हाई हील्स, व्हाइट टॉप और ब्लैक सूट में श्वेता स्पॉटलाइट में रहीं. उन्होंने अपने मेकअप को भी सटल रखा.

नकुल मेहता (Nakuul Mehta)

एक्टर नकुल मेहता भी ‘डू यू वाना पार्टनर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में स्टाइलिश लुक में दिखें. उन्होंने डेनिम जैकेट और पैंट से अपना लुक कंप्लीट किया. नकुल मेहता इस पूरे लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे.

दृष्टि धामी (Drashti Dhami)

इस दौरान टीवी की पॉपुलर स्टार दृष्टि धामी (Drashti Dhami) भी नजर आईं. उन्होंने डेनिम ड्रेस कैरी की थी. उन्होंने कर्ली हेयरलुक और नो मेकअप लुक लिया था.

फराह खान (Farah Khan)

फिल्म निर्देशक- एक्ट्रेस फराह खान भी ‘डू यू वाना पार्टनर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई. उन्होंने स्क्रीनिंग में तमन्ना और डायना के साथ फोटोज क्लिक करवाई. 

प्रज्ञा कपूर (Pragya Kapoor)

इस दौरान प्रज्ञा कपूर सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने जींस टॉप कैरी किया था. 

इन हस्स्तियों के अलावा ‘डू यू वाना पार्टनर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में नीरज काबी (Neeraj Kabi) और सूफ़ी मोटिवाला (Sufi Motiwala), डायरेक्टर्स कॉलिन डी’कुन्हा (Colin D’Cunha), कबीर खान (Kabir Khan), विहान सामंत (Vihaan Samat),संदीपा धर (Sandeepa Dhar), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana), वरुण सूद (Varun Sood), विद्या मालवदे (Vidya Malwade) और हरमन सिंग्हा (Harman Singha) भी शामिल हुए.

Do You Wanna Partner Special Screening (3)

धर्मैटिक एंटरटेनमेंट (Dharmatic Entertainment) के बैनर तले बनी इस सीरीज़ को करण जौहर (Karan Johar), आदर पूनावाला (Adar Poonawalla) और अपूर्व मेहता (Apoorva Mehta) ने प्रोड्यूस किया है, जबकि सोमें मिश्रा (Somen Mishra) और आर्चित कुमार (Archit Kumar) इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. वहीं इसका लेखन नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta), अर्श वोरा (Aarsh Vora) और मिथुन गांगोपाध्याय (Mithun Gangopadhyay) ने किया है. 

आपको बात दें कि तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ (Do You Wanna Partner) 12 सितंबर, 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. 

Read More

Marvel Avengers Doomsday: रॉबर्ट डाउनी जूनियर की 'एवेंजर्स डूम्सडे' में होगा धमाल, थॉर, हल्क, ब्लैक विडो संग सुपरहीरोज की वापसी

Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार Rajinikanth की 'कूली' की OTT पर हुई एंट्री, जानिए कब और कहां देखें फिल्म?

Shah Rukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कार विज्ञापन मामले में मिलीराहत, राजस्थान हाईकोर्ट ने FIR पर लगाई रोक

Varun Tej और Lavanya Tripathi के घर जल्द गूंजी किलकारी, चाचा चिरंजीवी ने बेटे के लिए भेजा ढेर सारा प्यार

Tags : MANY CELEBS ATTEND SPECIAL SCREENING OF DO YOU WANNA PARTNER | SPECIAL SCREENING OF DO YOU WANNA PARTNER | Tamannaah Bhatia | actress Tamannaah Bhatia | Diana Penty | Diana Penty Comeback | Diana Penty Upcoming Movie | shweta tiwari | Nakuul Mehta | Drashti Dhami | Farah khan | Pragya Kapoor | Neeraj Kabi | kabir khan | Vihaan Samat | Sandeepa Dhar | Aparshakti Khurana | Varun Sood

Advertisment
Latest Stories