Advertisment

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का भव्य शुभारंभ 11 से 13 दिसंबर 2025 तक चलेगा तीन दिवसीय फ़िल्मी उत्सव

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 भव्य समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसे डॉ. संदीप मारवाह ने उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो की विश्व के टॉप 10 फिल्म संस्थानों में जगह बनाने की उपलब्धि को साझा किया।

New Update
18th global flim
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का रंगारंग शुभारंभ अत्यंत धूमधाम के साथ हुआ। यह प्रतिष्ठित महोत्सव पिछले 18 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा है और युवाओं के बीच अपनी मजबूत पहचान बना चुका है। मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष, नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा, “आज मुझे यह बताते हुए अत्यंत हर्ष है कि मारवाह स्टूडियो विश्व के टॉप 10 फ़िल्म संस्थानों में अपना स्थान बनाए हुए है।

Advertisment

Global Film Festival Noida 2025

हमारे स्टूडेंट आज फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे हैं और आज हमारे संस्थान लगभग 50 हज़ार छात्र मुंबई फिल्म नगरी में काम कर रहे है । संदीप  मारवाह ने इस अवसर पर सिनेकाइंड अवॉर्ड का पोस्टर भी लॉन्च किया ।  

उद्घाटन समारोह में फ़िल्म, कला, मीडिया और राजनीतिक जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं पर्यावरणविद एवं भारत की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा की हमें ईश्वर की बनाए हुए बेजुबान जानवर से प्रेम करना चाहिए इस फेस्टिवल में कहूंगी कि फिल्मे बहुत बड़ा माध्यम है समाज की सोच बदलने का , प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए कहा की फिल्मो में आना है तो छोटी छोटी बारीकियों की और तकनीकी की जानकारी का होना जरुरी है साथ ही मेहनत के साथ आंख कान का खुला होना भी जरूरी है

Global Film Festival Noida 2025

Global Film Festival Noida 2025

Also Read:अली फज़ल का मेसेज It’s a wrap शकुन बत्रा के साथ किसी गुप्त मिशन की ओर कर रहे है इशारा

आज फिल्मो का दायरा भारत तक सीमित नहीं है अपितु विश्वपटल पर रिलीज़ हो रही है.  अध्यक्ष, प्रसार भारती नवनीत कुमार सहगल, सुनीता आहूजा  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टी.पी. अग्रवाल — संरक्षक, एफएफआई, अभय सिन्हा IMPA, फिरदौसल हसन  अध्यक्ष, IMPPA, एक्टर मुकेश त्यागी ने कहा कि फिल्मे और ओटीटी प्लेटफ़र्म बहुत लोगो को काम दे रहे है काम की कमी नहीं है  अध्यक्ष, तुषार अमरीश गोयल  FFI, साक्षी मेहरा फ़िल्म निर्देशक (“द ताज स्टोरी”),  पंचायत  के फैजान मालिक व दर्शन जरीवाला ने भी उपस्थित होकर फेस्टिवल की शोभा बड़ाई इस अवसर पर  समारोह के दौरान विमला आर्ट्स द्वारा निर्मित कलाकृतियों की भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। फाउंडर ट्रस्टी कंचन मेहरा ने बताया कि इस वर्ष ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में उनके कलाकारों की रचनाओं का एक उत्कृष्ट संग्रह प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रदर्शित पेंटिंग्स अपनी रचनात्मकता, सांस्कृतिक विविधता और भावनात्मक गहराई के लिए जानी जाती हैं। कला समीक्षक दिलीप कुमार शर्मा, प्रशांत मालिक राहुल शामिल हुए राहुल भी शामिल हुए 

Global Film Festival Noida 2025

Also ReadDhurandhar: Smriti Irani ने रणवीर सिंह स्टारर ‘धुरंधर’ का किया समर्थन

इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख हैं: कमांडर के.एल. गंजू — भाजपा प्रवक्ता, महामहिम अलेमत्सेहाय वोल्डेमारियम , महावाणिज्य दूत, कोमोरोस, महामहिम ओडे हातिम मोहम्मद राजदूत, इरिट्रिया, महामहिम अल्बर्टो एंटोनियो गुआनी  सीडीए, इराक, महामहिम कार्लिटो नून्स — राजदूत, उरुग्वे, महामहिम जुआन अंगुलो  राजदूत, तिमोर लेस्ते चिली, पनामा, पेरू एवं बांग्लादेश से आए अन्य वरिष्ठ अधिका शामिल हुए। अंत में संदीप मारवाह ने  मेनका गांधी को हिंदी सिनेमा संरक्षक सम्मान अवॉर्ड व  मधुर भंडारेकर को हिंदी सिने रतन अवॉर्ड साथ ही आए हुए सभी अतिथियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया

Global Film Festival Noida 2025

Also Read: Arijit Singh अपने नए रोमांटिक सिंगल 'Fitratein में दिल और तालमेल लेकर आए हैं

FAQ

Q1. ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 का उद्घाटन कब और कहाँ हुआ?

18वां ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल नोएडा 2025 भव्य समारोह के साथ नोएडा में आयोजित हुआ।

Q2. फेस्टिवल का आयोजन कौन करता है?

फेस्टिवल का आयोजन मारवाह स्टूडियो और नोएडा फिल्म सिटी के तत्वावधान में किया जाता है।

Q3. उद्घाटन समारोह में किसने मुख्य भाषण दिया?

उद्घाटन समारोह में डॉ. संदीप मारवाह, मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष और एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर ने मुख्य भाषण दिया।

Q4. मारवाह स्टूडियो की विशेष उपलब्धि क्या है?

डॉ. संदीप मारवाह ने बताया कि मारवाह स्टूडियो विश्व के टॉप 10 फिल्म संस्थानों में शामिल है।

Q5. इस फेस्टिवल का महत्व क्या है?

यह फेस्टिवल पिछले 18 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है और युवाओं और फिल्म प्रेमियों के बीच अपनी मजबूत पहचान बनाए हुए है।

Q6. फेस्टिवल में क्या देखने को मिलता है?

फेस्टिवल में विभिन्न फिल्म स्क्रीनिंग, अवॉर्ड्स, कार्यशालाएँ और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Also Read: मार्च 2026 मैडनेस: Toxic, The Paradise और Dhurandhar 2 साल की सबसे बड़ी फ़िल्म रिलीज़ में सबसे आगे

Global Film Festival Noida 2025 | Marwah Studio | Marwah Studio Precinct | Noida Film City | Dr. Sandeep Marwah | film festival not present in content

Advertisment
Latest Stories